Jharkhand: पलामू जैप-8 हेडक्वर्टर में IRB कांस्टेबल ने लगाई फांसी, मेजर हवलदार कमलेश दुबे सस्पेंड, डीएसपी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू
झारखंड के पलामू जैप-8 हेडक्वर्टर में ट्रेनिंग कर रहे इंडिया रिजर्व बटालियन(आईआरबी) 3 कांस्टेबल अनीश वर्मा ने ट्रेनिंग के दौरान सुसाइड कर ली है। आक्रोशित अनीश वर्मा के परिजन और 200 जैप के जवान पलामू के एमएमसीएच अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। सभी जैप-8 हेडक्वार्टर के डीएसपी पर सुसाइड के लिए उकसाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए डीएसपी को सस्पेंड करने की मांग किया है। डीएसपी के खिलाफ मर्डर की एफआइआर दर्ज करने की मांग की।
- आक्रोशित जवानों ने हवलदार और लाइन बाबू को पीटा
पलामू। झारखंड के पलामू जैप-8 हेडक्वर्टर में ट्रेनिंग कर रहे इंडिया रिजर्व बटालियन(आईआरबी) 3 कांस्टेबल अनीश वर्मा ने ट्रेनिंग के दौरान सुसाइड कर ली है। आक्रोशित अनीश वर्मा के परिजन और 200 जैप के जवान पलामू के एमएमसीएच अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। सभी जैप-8 हेडक्वार्टर के डीएसपी पर सुसाइड के लिए उकसाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए डीएसपी को सस्पेंड करने की मांग किया है। डीएसपी के खिलाफ मर्डर की एफआइआर दर्ज करने की मांग की।
यह भी पढ़ें:Bihar: सासाराम सिविल कोर्ट दो जजों पर जानलेवा हमला, पहले कार में टक्कर मारी, फिर मारपीट कर कैश लूटी
पलामू एसपी एसपी चंदन सिन्हा ने जैप-8 के मेजर हवलदार कमलेश दुबे को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने डीएसपी दीपक कुमार पर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही जवान आक्रोशित हो गए। प्रशिक्षण बटालियन हवलदार मैनेजर(बीएचएम) कमलेश दुबे और लाइन बाबू अमित टोपो पर जवानों का आक्रोश फूट पड़ा। बीएचएम दुबे और लाइन बाबू टोपो के साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पलामू एसपी सह जैप-8 के कमांडेंट चंदन कुमार सिन्हा पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद जवान शांत हुए।पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष करण सिंह ने डीएसपी दीपक कुमार ने आरोप लगाया है कि वे एक हिटलर शाही के रूप में काम कर रहे हैं। डीएसपी ने पैसे के लिए कई जवान को बेरहमी से पिटवाया है। जवान के सुसाइड करने की बात जानकर डर से कैंप छोड़कर फरार हो गये हैं। डीएसपी दीपक कुमार के ऊपर मर्डर का मामला दर्ज होना चाहिए। डीएसपी को अविलंब सस्पेंड नहीं किया गया तो आंदोलन करेंगे।
संदिग्ध हालत में मिला था पुलिस कांस्टेूल की बॉडी
बताया जाता है कि कांस्टेबल अनीश वर्मा पिछले कुछ दिनों से पलामू के लेस्लीगंज स्थित जैप-8 के हेडक्वार्टर में स्पेशल ट्रेनिंग कोर्स कर रहा था। अन्य जवान बुधवार को जब जब अनीश वर्मा को ट्रेनिंग के लिए उठाने गये तो उसकी बॉडी बॉडी संदिग्ध हालत में मिला। आनन-फानन में अनीश वर्मा के साथी जवान उसे एमएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद जैप 8 और पुलिस के सीनीयर अफसर मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की। जवानों ने बताया कि डीएसपी ने कुछ दिनों पहले जवान को काफी प्रताड़ित किया था, जिसकी वजह से वह तनाव में था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन जमशेदपुर से पलामू पहुंच गये। जैप-8 के हेडक्वार्टर में लगभग 400 जवान ट्रेनिंग ले रहे हैं। सभी जवानों को 27 जनवरी से ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें अनीश वर्मा भी शामिल हैं। अनीश वर्मा मूल रूप से जमशेदपुर के बागबेड़ा के बीडी रोड के रहने वाले हैं। वे 2015 से जगुआर में तैनात हुए थे। जगुआर में तैनात होने के बाद अनीश वर्मा बूढ़ापहाड़, सारंडा समेत कई बड़े नक्सल परेशन में शामिल रहे।
जवानों को परेशान करते थे हवालदार मेजर : एसोसिएशन प्रसिडेंट
झारखंड जगुवार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि जैप-8 के हवलदार और मेजर कमलेश दूबे ट्रेनिंग में आये जवानों को परेशान करते थे। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करायी जाये।