Jharkhand: धनबाद में CBI ने ECL के कोलियरी मैनेजर व कलर्क को घूस लेते अरेस्ट किया

कोयला राजधानी धनबाद में इसीएल मुगमा एरिया के श्यामपुर बी कोलियरी के मैनेजर प्रवीण कुमार मिश्रा व क्लर्क गौर रवानी को 20 हजार रूपये घूस लेते सीबीआई की टीम ने अरेस्ट किया है। सीबीआई टीमं ने मैनेजर के आवास से शुक्रवार की देर रात दोनों को दबोचा है।

Jharkhand: धनबाद में CBI ने ECL के कोलियरी मैनेजर व कलर्क को घूस लेते अरेस्ट किया
सीबीआई ने घूसखोर को दबोचा।
  • श्यामपुर बी कोलियरी के मैनेजर प्रवीण कुमार मिश्रा व क्लर्क गौर रवानी अरेस्ट

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में इसीएल मुगमा एरिया के श्यामपुर बी कोलियरी के मैनेजर प्रवीण कुमार मिश्रा व क्लर्क गौर रवानी को 20 हजार रूपये घूस लेते सीबीआई की टीम ने अरेस्ट किया है। सीबीआई टीमं ने मैनेजर के आवास से शुक्रवार की देर रात दोनों को दबोचा है।

यह भी पढ़ें:Love Jihad: धोखे से शादी, धर्म परिवर्तन और तीन तलाक

ट्रांसफर -पोस्टिंग को लेकर मांगी थी घूस
बताया जाता है कि हरियाजाम कोलियरी से ट्रांसफर होकर श्यामपुर बी कोलियरी में पोस्टेड मोहम्मद सलीम श्यामपुर बी कोलियरी के मैगजीन कलर्क के पोस्ट पर पोस्टिंग को लेकर कोलियरी मैनेजर पीके मिश्रा मो. सलीम से घूस की मांग की थी। मो सलीम ने इसकी कंपलेन सीबीआई से की थी। सीबीआई एसीबी की टीम ने सत्यापन में कोलियरी मैनेजर व क्लर्क पर लगे आरोप को सही पाया। मामले में सीबीआई ने दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की।  इसके बाद मैनेजर को पकड़ने के लिए सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया। मैनेजर व कलर्क को पैसे लेते रंगे हाथ दबोच लिया गया।