झारखंड:आठ नवंबर से शुरु होगी इंटर स्टेट बस सर्विस, जितनी सीट उतने पैसेंजर बैठेंगे, किराया भी नहीं बढ़ेगी

झारखंड में आठ नवंबर से इंटर स्टेट बस सर्विस शुरू हो जायेगी। इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया गया है। जितनी सीट उतने पेसेंजर बसों में सफर कर सकेंगे। बस का किराया भी नहीं बढ़ेगी। 

झारखंड:आठ नवंबर से शुरु होगी इंटर स्टेट बस सर्विस, जितनी सीट उतने पैसेंजर बैठेंगे, किराया भी नहीं बढ़ेगी

रांची। स्टेट में आठ नवंबर से इंटर स्टेट बस सर्विस शुरू हो जायेगी। इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया गया है। जितनी सीट उतने पेसेंजर बसों में सफर कर सकेंगे। बस का किराया भी नहीं बढ़ेगी। 


कोरोनाकाल में सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर जिस तरह की पाबंदी सीटों को लेकर थी, उसे ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने खत्म कर दिया है।  साथ ही निर्देश दिया गया है कि बस ऑनर पहले से फिक्स किराया ही पैसेंजर्स से लेंगे। बस किराये में किसी तरह की कोई बढ़तोर नहीं की जायेगी। इसके अलावा पहले से तय सभी निर्देशों को मानना होगा।

बस में सफर करने वाले पैसेंजर के लिए निर्देश
बस में सवार पैसेंजर, ड्राइवर समेत अन्य स्टाफ को फेस मास्क लगाना अनिवार्य है।
बस परिचालन से पहले बसों को सेनेटाइज करना होगा।
बस में सफर के दौरान किसी को खैनी, गुटका, पान मसाला और ध्रूमपान करने की इजाजत नहीं होगी।
सफर के दौरान किसी भी सार्वजनिक जगह पर थूकना दंडनीय अपराध होगा। पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
कंटेंनमेंट जोन में बस का रोकना मना है। यहां से बसे सिर्फ गुजर सकती है।
. बस ऑनर्स की तरफ से किसी भी बस का किराया बढ़ाए जाने पर रोक है। 
 बस में जितनी सीट है, उतने पैसेंजर सफर कर सकते हैं।


प्रशासन की ओर से अनुरोध किया गया है कि अगर आपके पास स्मार्ट फोन है तो उसमें आरोग्य सेतू ऐप ऑन कर के रखें।
इन सभी नियमों को न मानने पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी।
गंभीर रोग से ग्रस्त, 65 साल से ऊपर, गर्भवती और 10 साल के बच्चों को विशेष परिस्थिति में  ही सफर करने की सलाह दी जाती है। ये लोग जितना हो सके घर पर ही रहें।
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने बस से सफर करने वाले पैसेंजर्स से  घर पहुंच कर अपने कपड़ों को धोने का भी अनुरोध किया है। हाथ हमेशा साबून से धोते रहे। अपने नाक, आंख और मुंह को छूने से बचे। सेनिटाइजर साथ रखने, थोड़ी-थोड़ी देर में अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहे की भी अपील की गयी है।