झारखंड: जगरनाथ महतो के स्वस्थ होने तक सीएम हेमंत के पास रहेगी शिक्षा व उत्पाद विभागो की जिम्मेदारी, चंपई को अल्पसंख्यक विभाग का प्रभार
मिनस्टर जगरनाथ महतो के स्वस्थ होकर योगदान देने तक सीएम हेमंत सोरेन के पास स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की जिम्मेवारी रहेगी।
रांची। मिनस्टर जगरनाथ महतो के स्वस्थ होकर योगदान देने तक सीएम हेमंत सोरेन के पास स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की जिम्मेवारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमित जगरनाथ महतो का चेन्नई में इलाज चल रहा है।कल्याण मंत्री चंपई सोरेन को अल्पसंख्यक विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है। मिनिस्टर हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद अल्पसंख्यक विभाग रिक्त था। इस संबंध में झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने अधिसूचना जारी कर दी है।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन और शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के अस्वस्थ होने के कारण विभागों की जिम्मेदारी में संशोधन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास कार्मिक, गृह, ऊर्जा, वन एवं पर्यावरण विभाग के अलावा वैसे सभी विभाग 29 जनवरी से आवंटित हैं जो मंत्रियों को आवंटित नहीं है।मंत्री चंपई सोरेन के पास पहले से परिवहन एवं कल्याण विभाग की जिम्मेदारी मिली हुई है। मिनिसटर हाजी हुसैन के निधन और जगन्नाथ महतो के अस्वस्थ होने के कारण उनके विभागों का कार्य प्रभावित हो रहा था।