Jharkhand: जगरनाथ महतो की वाइफ बेबी देवी तीन जुलाई को लेंगी मिनिस्टर पोस्ट की शपथ
झारखंड के भूतपूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की वाइफ बेबी देवी को मिनिस्टर बनाया जायेगा । बेबी देवी तीन जुलाई को राजभवन में मिनिस्टर पोस्ट की शपथ लेंगी। गवर्नर सीपी राधाकृष्णन बेबी देवी को मिनिस्टर पोस्ट की शपथ दिलायेंगे।
रांची। झारखंड के भूतपूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की वाइफ बेबी देवी को मिनिस्टर बनाया जायेगा । बेबी देवी तीन जुलाई को राजभवन में मिनिस्टर पोस्ट की शपथ लेंगी। गवर्नर सीपी राधाकृष्णन बेबी देवी को मिनिस्टर पोस्ट की शपथ दिलायेंगे।
यह भी पढ़ें:Deoghar श्रावणी मेला: झारखंड-बिहार को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक, श्रद्धालुओं को सुविधा व सुरक्षा पर बनी रणनीति
डुमरी एमएलए सह स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग जगरनाथ महतो के निधन के बाद से मिनिस्टर का पद रिक्त है। सीएम हेमंत सोरेन ही उनके स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग दोनों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।अब डुमरी उपचुनाव से पहले बेबी देवी को मिनिस्टर बनाने का निर्णय लिया गया है। बेबी देवी के मिनिस्टर बनाये जाने की सूचना सोमवार को जारी हो सकती है। इससे डुमरी उपचुनाव में बेबी देवी का यूपीए कैंडिडेट होना तय हो गया है।
झामुमो केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि बेबी देवी को मंत्री बनाने का निर्णय लिया है। वह डुमरी उपचुनाव में यूपीए की कैंडिडेट होंगी। हेमंत गवर्नमेंट ने इससे पहले हफीजुल हसन को उपचुनाव जीतने से पहले मिनिस्टर बनाया था। उन्होंने बाद में उपचुनाव जीता, जिसके बाद उन्हें पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद, निबंधन तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई।
जेएमएम सुप्रीमो व सीएम से की थी मुलाकात
बेबी देवी ने हाल ही में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि स्टेटट गवनर्मेंट उन्हें मिनिस्टर बना सकती है। हालांकि, पूर्व में जगरनाथ महतो के पुत्र अखिलेश महतो का नाम भी मिनिस्टर के लिए चल रहा था।