झारखंड: जमशेदपुर हेडक्वार्टर डीएसपी अरविंद कुमार के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप, हजारीबाग में एफआइआर

जमशेदपुर में पोस्टेड युवा डीएसपी अरविंद कुमार पर हजारीबाग जिले की एक 27 वर्षीय युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और नौ लाख रुपये हड़पने करने का आरोप लगाया है। युवती की कंपलेन पर हजारीबाग के दारू पुलिस स्टेशन एरिया के इरगा गांव के रहनेवाले डीएसपी अरविंद कुमार, उनके पिता व भाई के खिलाफ इचाक पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी है। 

झारखंड: जमशेदपुर हेडक्वार्टर डीएसपी अरविंद कुमार के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप, हजारीबाग में एफआइआर
  • दारु पुलिस स्टेशन एरिया के रहने वाले हैं आरोपी डीएसपी
  • पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में भी युवती से शारीरिक संबंध बनाने का आरोप
  • सात दिसंबर को इचाक पुलिस स्टेशन में डीएसपी, उनके पिता व भाई पर  दर्ज हुआ है केस

रांची। जमशेदपुर में पोस्टेड युवा डीएसपी अरविंद कुमार पर हजारीबाग जिले की एक 27 वर्षीय युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और नौ लाख रुपये हड़पने करने का आरोप लगाया है। युवती की कंपलेन पर हजारीबाग के दारू पुलिस स्टेशन एरिया के इरगा गांव के रहनेवाले डीएसपी अरविंद कुमार, उनके पिता व भाई के खिलाफ इचाक पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी है। 

इचाक पुलिस स्टेशन में 10 दिसंबर को कांड संख्या- 306/2020 में आईपीसी की धारा 376/493/34 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत एफआइआर दर्ज किया गया है। केस में  डीएसपी अरविंद कुमार, उनके पिता भुवनेश्वर राम और बड़े भाई तुल्य मोहन राम को एक्युज्ड बनाया गया है। एफआइआर में डीएसपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और शादी के ही नाम पर पैसे लेने का आरोप है। 

वर्ष 2016 में सहेली के जरिये हुई डीएसपी से हुई थी मुलाकात
पीड़ित युवती ने 10 दिसंबर को इचाक पुलिस स्टेशन में दी गयी कंपवेन में कहा है इरगा गांव निवासी अरविंद कुमार से उसकी मुलाकात वर्ष 2016 की जुलाई में हुई थी। युवती की एक सहेली के माध्यम से यह मुलाकात हुई थी। इसके बाद युवती और अरविंद कुमार का मिलना-जुलना बढ़ता चला गया। उस समय अरविंद कुमार हजारीबाग के ट्रेनिंग सेंटर मेंबतौर ट्रेन डीएसपी पोस्टड थे।

पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल में भी बनाया शारीरिक संबंध
युवती अनुसार उसकी और अरविंद के बीच मुलाकातों शारीरिक संबंध में तक पहुंच गया था। लगभग दो साल तक दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध स्थापित होते रहे। इस दौरान अरविंद उसे कई बार अपने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में अपने हॉस्टल के रूम में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया। युवती ने वर्ष 2017 में अरविंद कुमार से शादी की बात कही तो वह भड़क गया। कहा कि मैं अभी शादी नहीं करनेवाला. लेकिन, जब भी करूंगा, तो तुम्हीं से करूंगा। इस आश्वासन के बाद दोनों के बीच फिर से पहले की तरह ही ‘रिश्ता’ चलता रहा।युवती का कहना है कि फिर कुछ महीने बाद उसने अरविंद से शादी की बात की। अरविंद ने उसे बताया कि उसकी शादी कहीं और तय हो गयी है। उसे 25 लाख रुपये दहेज और एक कार मिल रही है। इसलिए अब वह उससे शादी नहीं कर सकता है।अरविंद ने अपने पद और पावर का रौब झाड़ते हुए उसे धमकाया और कहा कि तुम्हें जो करना है कर लो।
सदमे से डिप्रेशन में चली गयी थी युवती
युवती ने पुलिस कंपलेन में बताया है कि अरविंद द्वारा शादी से इनकार करने और धमकी दिये जाने के बाद वह सदमे में चली गयी।  डिप्रेशन की शिकार हो गयी। परिजनों ने उसे इमरजेंसी में रांची स्थित सेवा सदन अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट करा दिया।बेटी की ऐसी हालत को देखते हुए परिजनों ने अरविंद के माता-पिता से बात की। इसके बाद वर्ष 2017 की  11 जून  को दोनों फैमली के बीच हजारीबाग सिलवार मंदिर में बैठक हुई। आरोप है कि अरविंद के पिता भुवनेश्वर राम ने बेटे की शादी युवती से करने के लिए दहेज में 25 लाख रुपये की मांग की। काफी मिन्नतों के बाद शादी करने के लिए नौ लाख 51 हजार रुपये लेने को तैयार हुए।
पैसे लेने  के बाद डीसपी के पिता बोले, ट्रेनिंग खत्म होने के बाद होगी शादी
युवती का कहना है कि उसके परिजनों ने दूर के रिश्तेदारों से 15 परसेंट सालाना इंटरेस्ट रेट पर नौ लाख 51 हजार रुपये लोन लिया। वर्ष 2017 की सात जुलाई को अरविंद के घर जाकर उसके पिता भुवनेश्वर राम और बड़े भाई तुल्य मोहन कुमार को नौ लाख 51 हजार रुपये कैश अपने कुछ रिश्तेदारों के सामने दिये। डीएसपी और उसके परिवारवाले पहले भी धोखा देने की कोशिश कर चुके थे, इसलिए युवती के घरवालों ने पैसों के लेन-देन की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली थी। पैसे लेने के बाद अरविंद के पिता ने युवती के परिजनों को भरोसा दिलाया कि ट्रेनिंग खत्म होने के बाद ही शादी होगी।

ट्रेनिंग खत्म होने के बाद शादी करने से कर दिया इनकार
युवती का ट्रेनिंग खत्म होने के बाद जब अरविंद की बतौर डीएसपी ट्रेनिंग धनबाद में पोस्टिंग हुई। इसके बाद युवती के पिता शादी का प्रोपोजल लेकर वर्ष 2018 की 18 मार्च को अरविंद के पिता से मिले। अरविंद के पिता ने शादी इनकार दिया। उल्टे युवती के पिता को कानूनी दांव-पेंच में फंसाने की धमकी दी।

सीएमओ व सीनीयर पुलिस अफसरों को कंपलेन की
डीएसपी द्वारा शादी से इनकार किये जाने और धमकी दिये जाने के बाद युवती और उसके परिजनों ने सीएमओ व सीनीयर पुलिस अफसरों को वर्ष 2018 से 14 जून 2020 तक आठ बार आवेदन देकर इंसाफ दिलाने की गुहार लगायी। कहीं से भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी।इसके बाद भी वह इस उम्मीद पर कि अरविंद अब रिश्तों को सुधार लेगा औऱ उसे अपना लेगा। इस कराण वह पुलिस व कोर्ट में केस दर्ज नहीं करायी। युवती के अनुसार बीते 29 नवंबर को उसे पता चला कि अरविंद ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है।  यह सुनकर वहह फिर से डिप्रेशन में चली गयी।थोड़ा ठीक होने के कंपलेन की। एसपी ने पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराने को कहा। इसके बाद वह 10 दिसंबर को इचाक पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी है?। 

बेबुनियाद आरोप लगाकर ब्लैकमेलिंग: डीएसपी अरविंद कुमार
डीएसपी अरविंद कुमार ने युवती की ओर से अपने उपर लगाये जा रहे आरोपों को अनर्गल बताया है। डीएसपी का कहना है कि युवती अनर्गल आरोप लगाकर ब्लैकमेल कर रही है। सभी आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं।