झारखंड: CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने की करोड़ों की मनी लांड्रिंग
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ ईडी 16 सितंबर तक चार्जशीट कर देगी। ईडी की चार्जशीट में यह स्पष्ट हो गया है कि पंकज मिश्रा ने इलिगल में सहयोगियों के साथ मिलकर करोड़ों की मनी लांड्रिंग की है।
रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ ईडी 16 सितंबर तक चार्जशीट कर देगी। ईडी की चार्जशीट में यह स्पष्ट हो गया है कि पंकज मिश्रा ने इलिगल में सहयोगियों के साथ मिलकर करोड़ों की मनी लांड्रिंग की है। पंकज मिश्रा व उनके सहयोगियों पर इलिगल माइनिंग से 100 करोड़ रुपये से अधिक के इलिगल स्टोन माइनिंग की ईडी की चार्जशीट में उल्लेख है। उससे संबंधित साक्ष्य भी दस्तावेज के तौर पर अपनी चार्जशीट के साथ संलग्न किया है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: एडवोकेट राजीव कुमार को कोलकाता से रांची के होटवार जेल शिफ्ट कराने की तैयारी में ED
पंकज मिश्रा का सहयोगी बच्चू यादव भी जेल में
ईडी ने साहिबगंज के कई ऐसे स्टोन माइंस के ड्रोन फोटोग्राफ व गूगल मैप से पहले व बाद की ली गई फोटो को भी दस्तावेजों में शामिल किया है। पंकज मिश्रा को ईडी ने मनी लांड्रिंग के मामले में 19 जुलाई को अरेस्ट किया था। इसके बाद ईडी ने पंकज मिश्रा के खास सहयोगी सह दाहिना हाथ बच्चू यादव को भी रांची से अरेस्ट कर लिया था। ईडी ने अपनी चार्जशीट में इस बात का भी उल्लेख किया है कि पंकज मिश्रा के साथ मिलकर बच्चू यादव ने बड़े पैमाने पर इलिगल माइनिंग किया। साहिबगंज के बड़हरवा पुलिस स्टेशन में दर्ज केस को मनी लांड्रिंग अधिनियम में टेकओवर करते हुए ईडी ने पंकज मिश्रा व अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया था। इलिगल माइनिग के मामले में कई अन्य एफआइआर का भी ईडी इन्विस्टीगेशन कर रही है।
ईडी ने आठ जुलाई को साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी व बड़हरवा में एक साथ रेड की थी। इस दौरान ईडी ने 5.34 करोड़ रुपये कैश जब्त किया था। ईडी ने एक 30 करोड़ रुपये की जहाज भी जब्त किया था। ईडी ने कई स्टोन क्रशर व तीन हाईवा ट्रक भी साहिबगंज एरिया में जब्त किया था। पंकज मिश्रा व उनके सहयोगियों से जुड़े 50 बैंक अकाउंट्स में पड़े 13.32 करोड़ रुपये को भी ईडी ने जब्त किया था। छानबीन के बाद ही विगत 19 जुलाई को ईडी ने पंकज मिश्रा को अरेस्ट किया था। पंकज मिश्रा ज्यूडिशिल कस्टडी रिम्स में इलाजरत है।
एम्स से नहीं आया जेल सुपरिटेंडेंट को जवाब
पंकज मिश्रा को बीमार हालत में गत 30 जुलाई को रांची रिम्स में एडमिट कराया गया था। रिम्स में जांच के बाद मेडिकल बोर्ड ने पाया कि पंकज मिश्रा को क्रोनिक पैनक्रिएटिक संक्रमण है। इसके बाद बोर्ड ने 11 अगस्त को पंकज मिश्रा को दिल्ली स्थित एम्स ले जाने की अनुशंसा की थी। मेडिकल बोर्ड ने इससे संबंधित अनुशंसा बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल होटवार के जेल सुपरिटेडेंट से की थी। जेल सुपरिटेंडेंट ने संबंधित अनुशंसा के आधार पर एम्स दिल्ली से पत्राचार की थी। एम्स से अब तक स्वीकृति या किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं आया है। पंकज मिश्रा रिम्स में सर्जरी डिपार्टमेंट के डॉक्टर डा. विनय प्रताप की देखरेख में एक माह से इलाजरत हैं।