झारखंड: IAS अफसर पूजा सिंघल मामला में नया खुलासा, तीन मोबाइल की होगी फारेंसिक जांच
ईडी की पूछताछ के दौरान दो जिलों के डीएमओ ने यह स्वीकार किया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार ने उन्हें मनचाहे जिले में पोस्टिंग के लिए संपर्क किया था। उनलोगों ने प्रोपोजल को अस्वीकृत कर दिया था।
- और दो अफसर भी जा सकते हैं जेल
रांची। भ्रष्टाचार व ब्लैक मनी के आरोप में सस्पेंड झारखंड की आइएएस अफसर पूजा सिंघल के खिलाफ चल रही मनी लांड्रिंग मामले में इनविस्टीगेशन के दौरान ईडी को लगातार नयी-नयी जानकारियां मिल रही है। ईडी ने अब तक नौ जिलों के डीएमओ से लंबी पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान दो जिलों के डीएमओ ने यह स्वीकार किया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार ने उन्हें मनचाहे जिले में पोस्टिंग के लिए संपर्क किया था। उनलोगों ने प्रोपोजल को अस्वीकृत कर दिया था।
यह भी पढ़ें:पटना हाई कोर्ट को मिले 10 नये जज, 37 हुई जजों की संख्या, अब भी रिक्त हैं 16 पोस्ट
सीए सुमन कुमार के घर मिले थे 19.31 करोड़
अब ईडी की टीम सुमन कुमार व दोनों डीएमओ के मोबाइल की फारेंसिक जांच करायेगी।मोबाइल की जांच से डीएमओ व सुमन के बीच बातचीत का खुलासा हो सकेगा। आइएएस अफसर पूजा सिंघल का चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार था। आरपो है कि वह पूजा सिंघल के कहने पर ही रुपयों की वसूली करता था। ईडी ने पूजा सिंघल व चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार को भी जेल भेजा है। क्योंकि सुमन कुमार के ठिकाने से ईडी को 19.31 करोड़ रुपये कैश मिले थे।
ईडी को रेड के दौरान डिजिटल साक्ष्य के रूप में मोबाइल आदि मिले थे। इससे कई अहम जानकारियां भी मिलीं थीं।ईडी की टीम नेअब तक साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार, दुमका के कृष्ण कुमार किस्कू, पाकुड़ के प्रदीप साह, खूंटी के नदीम सफी, चतरा के गोपाल कुमार दास, पश्चिमी सिंहभूम के निशांत अभिषेक व पूर्वी सिंहभूम के डीएमओ संजय शर्मा से पूछताछ कर चुकी है।
प्रेम प्रकाश से ईडी ऑफिस में
झारखंड के लीडर्स व ब्यूरोक्रैट्स के करीबी प्रेम प्रकाश को ईडी के ऑफ में हर दिन बुलाया जा रहा है। प्रेम प्रकाश सोमवार को भी ईडी के ऑफिस में पहुंचा था। उससे लंबी पूछताछ हुई। बताया जा रहा है कि ईडी हर दिन नई जानकारी जुटाने की कोशिश में है। इलिगल माइनिंग, इलिगल ट्रांसपोर्टिंग पर्यावरण क्लियरेंस आदि में भी प्रेम प्रकाश की भूमिका सामने आई है।इसकी ईडी छानबीन कर रहा है। डीएमओ से मिले इनपुट के बाद से ही प्रेम प्रकाश ईडी की रडार पर है। उससे लगातार पूछताछ हो रही है।