झारखंडः PFLI सबजोनल कमांडर लाका पाहन पुलिस एनकाउंटर में मारा गया, पांच लाख का इनाम था प्रस्तावित

झारखंड के खुंटी प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के करीबी और संगठन में छोटा नागपुर रीजनल कमेटी का सचिव लाका पाहन को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। मुरहू पुलिस स्टेशन एरिया के इंदीपीडी पंचायत के कोटा गांव के पास जंगल में पुलिस के साथ हुई एनकाउंटर में लाका पाहन दस्ता के अन्य नक्सली भागने में सफल रहे।

झारखंडः PFLI सबजोनल कमांडर लाका पाहन पुलिस एनकाउंटर में मारा गया, पांच लाख का इनाम था प्रस्तावित

खूंटी। झारखंड के खुंटी प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के करीबी और संगठन में छोटा नागपुर रीजनल कमेटी का सचिव लाका पाहन को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। मुरहू पुलिस स्टेशन एरिया के इंदीपीडी पंचायत के कोटा गांव के पास जंगल में पुलिस के साथ हुई एनकाउंटर में लाका पाहन दस्ता के अन्य नक्सली भागने में सफल रहे।

सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज, झारखंड पंचायत चुनाव में OBC नहीं मिलेगा रिजर्वेशन, चुनावी पर रोक नहीं

PFLI सबजोनल कमांडर लाका पाहन पर पांच का इनाम घोषित करने की प्रक्रिया जारी थी। कोटा गांव में मंगलवार को मंडा पूजा का आयोजन किया गया था। मेला में रात को लाका पाहन अपने दस्ता के साथ छऊ नाच देखने पहुंचा था। इसकी जानकारी पुलिस को भी मिल गयी। पुलिस ने भी अपनी रणनीति बनाई और जाल बिछा कर उसे मार गिराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस पर लाका पाहन ने पहले गोली चलाई थी। एनकउंटर के बाद छऊ नृत्य कार्यक्रम के दौरान लगे मेले में भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। दुकानदार भी अपना सामान समेट कर भाग निकले। यह कार्यक्रम सुबह तक चल रहा था।

पीएलएफआइ में जीदन गुड़िया के मारे जाने के बाद लाका पाहन का ओहदा बढ़ गया था। लाका पाहन पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। उसके खिलाफ खूंटी जिले के अलावा पश्चिम सिंहभूम, रांची, सिमडेगा समेत अन्य पुलिस स्टेशन में 40 से अधिक मामला दर्ज है। वर्तमान में यह पीएलएफआई का सब जोनल कमांडर था। रीजनल कमांडर बन गया था। पुलिस की ओर से लाका पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित करने का प्रोपोजल भेजा गया था। 
झारखंड पुलिस की स्मॉल एक्शन टीम (सैट) के साथ मुरहू थाना प्रभारी व उनकी टीम कोटा इंडीपीडी में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। पुलिस को देख लाका के दस्ता ने फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस की जबावी कार्रवाई में लाका पाहन मौके पर ही मारा गया। उसके दस्ते के साथी भागने में सफल रहे। लाका पाहन AK-47 लेकर चलता था। हालांकि मौके से एक देसी आर्म्स बरामद हुआ है। मौके पर खूंटी के एसपी अमन कुमार , एसडीपीओ अमित कुमार, एएसपी रमेश कुमार, सीआरपीएफ 24 बटालियन के 2 आईसी पीआर मिश्रा व झारखंड जगुआर के जवानों पहुंच गये थे। एनएचआरसी  की दिशा निर्देश के अनुसार उग्रवादी के शव की वीडियोग्राफी सहित पंचनामा करायी गयी। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड ने उग्रवादी का पोस्टमार्टम किया। एसपी अमन कुमार के अनुसार लाका पाहन पर पांच लाख का इनाम प्रक्रियाधीन था। इनाम घोषित नहीं हुआ था।