झारखंड: खुंटी में 15 लाख का इनामी पीएलएफआइ का रिजनल कमांडर जीदन गुड़िया पुलिस एनकाउंटर में मारा गया
खूंटी जिले के मुरहू ब्लॉक एरिया में सोमवार को सीआरपीएफ एवं खूंटी जिला पुलिस ने एनकाउंटर में पीएलएफआइ के रिजनल कमांडर जीदन गुड़िया को मार गिराया। जीदन पर पुलिस ने 15 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। मौके से एके47 और कारतूस भी बरामद हुआ है।
- मुरहू ब्लॉक में पीएलएफआइ के साथ CRPF व पुलिस की एनकाउंटर
रांची। खूंटी जिले के मुरहू ब्लॉक एरिया में सोमवार को सीआरपीएफ एवं खूंटी जिला पुलिस ने एनकाउंटर में पीएलएफआइ के रिजनल कमांडर जीदन गुड़िया को मार गिराया। जीदन पर पुलिस ने 15 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। मौके से एके47 और कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस अन्य नक्सलियों की तलाश में मुरहू के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलायी है।
पुलिस के लिए चुनौती बना था जिदन गुड़िया
पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जिदन गुड़िया का दिनेश गोप के बाद संगठन में दूसरा स्थान प्राप्त था। 15 लाख का इनामी जिदन गुड़िया खूंटी जिले के तोरपा पुलिस स्टेशनएरिया के कोंचा गांव का रहने वाला था। वह पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। पुलिस को लंबे समय से जिदन गुड़िया की तलाश थी।
वर्ष 2020 में PLFI का छह उग्रवादी मारा गया
झारखंड पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से PLFI उग्रवादी संगठन बैकफुट पर है। पुलिस ने इस वर्ष कई बड़ी कार्रवाई करते हुए PLFI उग्रवादी संगठन छह उग्रवादियों को मार गिराया है। जिदन गुड़िया के मारे जाने के बाद PLFI को बड़ा झटका लगा है।
नवंबर माह में पश्चिचमी सिंहभूम बंदगांव पुलिस स्टेशन एरिया के जंगली पहाड़ी पर पुलिस और झारखंड जगुआर टीम की संयुक्त टीम की पीएलएफआइ जिदन गुड़िया के साथ एनकाउंटर हुई थी। इसमें कारतूस, वाकी टाकी समेत अन्य सामान बरामद किये गये थे नक्सली भाग निकले थे।