धनबाद: बीसीसीएल की कुसुंडा आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में फायरिंग, दो हाइवा का शीशा फोड़ा, दहशत
बीसीसीएल की कुसुंडा अलकुसा के यूसीसी (बीएलए) सी पैच आउटसोर्सिंग कंपनी कैंप में रविवार की देर रात आठ दस नकाबपोश क्रिमिनलों ने फायरिंग की। दो हाइवा पर पत्थरबाजी कर शीशा फोड़ दिया। कैंप में ड्यूटी पर तैनात आउटसोर्सिंग स्टाफ के ललकारना पर पत्थरबाजी करते हुए सभी भाग निकले।
- सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ पत्थर फेंकता एक उपद्रवी
धनबाद। बीसीसीएल की कुसुंडा अलकुसा के यूसीसी (बीएलए) सी पैच आउटसोर्सिंग कंपनी कैंप में रविवार की देर रात आठ दस नकाबपोश क्रिमिनलों ने फायरिंग की। दो हाइवा पर पत्थरबाजी कर शीशा फोड़ दिया। कैंप में ड्यूटी पर तैनात आउटसोर्सिंग स्टाफ के ललकारना पर पत्थरबाजी करते हुए सभी भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी मनोज स्वर्गियारी,केंदुआडीह ओसी बिनोद उरांव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व छानबीन की।
बताया जाता है कि सात-आठ नकाबपोश पीछे के रास्ते से आउटसोर्सिंग कैंप में इंट्री कर पत्थर शिफ्ट हाइवा का शीशा फोड़ दिया। उसकी बैटरी और वेल्डिंग मशीन की चोरी कर ली।मौके पर ड्यूटी कर रहे स्टाफ ने क्रिमनलों को ललकारा तो फायरिंग व पत्थरबाजी करते हुए भाग निकले।
चार लाख का नुकासन
आउटसोर्सिंग मैने संतोष सिंह का कहना है कि क्रिमिनलों की हरकत से से कंपनी को चार से पांच लाख की सम्पति का नुकसान पहुंचा है। आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारी दहशत में है। क्रिमिनलों की हरकत की पूरी वारदात आऊट सोर्सिंग कंपनी कैंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयीहै।
विदितो हो कि बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट एरिया में रंगदारी और वर्चस्व स्थापित करने के लिए आये दिन फायरिंग और तोड़फोड़ हो रही है। रंगदार और क्रिमिनलों प्रोजेक्ट एरिया में अपना प्रभाव स्थापित करने के लिए फायरिंग व बमबाजी कर कर लोगों को डराते हैं। पुलिस की ओर से क्रिमिनलों के खिलाफ कार्रवाई जारी लेकिन घटना पर लगाम नहीं लग रहा है।