धनबाद: पश्चिम बंगाल से बिहार में शराब तस्करी का पुलिस ने किया खुलासा, पिकअप वैन में लदी 1368 बोतलें शराब जब्त
राजगंज पुलिस ने पश्चिम बंगाल से बिहार में हो रही शराब तस्करी का खुलासा किया है। राजगंज पुलिस स्टेशन के गेट के सामने रविवार की सुबह आसनसोल से नवादा जा रहा पिकअप वेन से अंग्रेजी शराब की 1368 बोतलें बरामद की है।
- पिकअप वैन में में डाभ के नीचे छिपाकर रखी गई थीं शराब की बोतलें
धनबाद।राजगंज पुलिस ने पश्चिम बंगाल से बिहार में हो रही शराब तस्करी का खुलासा किया है। राजगंज पुलिस स्टेशन के गेट के सामने रविवार की सुबह आसनसोल से नवादा जा रहा पिकअप वेन से अंग्रेजी शराब की 1368 बोतलें बरामद की है। जब्त शराब की कीमत आठ लाख 61 हजार 840 रुपये बतायी जा रही है।
पुलिस शराब जब्त कर बरकट्ठा (हजारीबाग) निवासी वेन ड्राइवर विकास साव को अरेस्ट कर लिया। अंग्रेजी शराब बेकार हो चुके डाभ (नारियल पानी) के नीचे छुपा कर रखी गई थी। बाघमारा की डीएसपी निशा मुर्मू ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद राजगंज पुलिस को रेड करने का निर्देश दिया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप वेन को रोककर जांच की तो 1368 बोतल शराब मिली। जब्त शराब अरुणाचल प्रदेश और हरियणा में सेल के लिए वैध है।
डीएसपी ने बताया कि जब्त शराब बिहार भेजी जा रही थी। शराब की तस्करी के मामले में वैकिल ड्राउवर, ऑनर समेत चार लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है। प्रेस कांफ्रेस में कतरास इंस्पेक्टर भिखारी राम, राजगंज पुलिस स्टेशन के ओसी संतोष कुमार भी उपस्थित थे।