Jharkhand: एक्स मिनिस्टर योगेंद्र साव के खिलाफ पुलिस का एक्शन, पांच बाउंसर अरेस्ट

झारखंड में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चट्टी बरियातू माइंस विवाद में बाउंसरों व ड्राइवरों से मारपीट के आरोप पर पांच बाउंसर को गिरफ्तार किया गया।

Jharkhand: एक्स मिनिस्टर योगेंद्र साव के खिलाफ पुलिस का एक्शन,  पांच बाउंसर अरेस्ट
बड़कागांव पुलिस स्टेशन (फाइल फोटो)।
  • चट्टी बरियातू माइंस को बंद कराने,ट्रांसपोर्टरों व हाईवा ड्राइवरों के साथ मारपीट का आरोप
  • अंबा प्रसाद को बीजेपी एमपी के भाई ने दी धमकी

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले में केरेडारी पुलिस स्टेशन की पुलिस ने 14 और 15 अगस्त की रात हुए सड़क जाम और मारपीट मामले में बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने एक्स मिनिस्टर योगेंद्र साव के तीन बाउंसर सहित पांच लोगों को अरेस्ट कर लिया है।
यह भी पढ़ें:CP Radhakrishnan : सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA उपराष्ट्रपति कैंडिडेट,नौ सितंबर को होगा का चुनाव
पुलिस गिरफ्त में आये सभी हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस ने पांचों को योगेंद्र साव के ऑफिस में रेड कर अरेस्ट किया है। पुलिस रेड के दौरान योगेंद्र साव व एक्स एमएलए अंबा प्रसाद वहीं मोजूद थे।  बाउंसर पर हाइवा मालिक और उनके ड्राइवरों के साथ मारपीट करने तथा रोड जाम कराने का आरोप है।इस मामले में पुलिस ने रोड जाम, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की थी।
बताया जाता है कि एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस में पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है। धरना-प्रदर्शन की वजह योगेंद्र साव की वाइफ निर्मला देवी का चिमनी भट्टा की बाउंड्री  को एनटीपीसी के द्वारा तोड़ा जाना बताया जाता है। इसी दौरान शनिवार को योगेंद्र साव के साथ रहने वाले बाउंसरों ने लोगों के साथ मारपीट की। जिसे लेकर ट्रांसपोर्टरों के यूनियन ने बड़कागांव पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी है। घटना के बाद बड़कागांव पुलिस ने पांचों बाउंसर को रविवार की सुबह अरेस्ट कर लिया। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तालाश की जा रही है। इस मामले में इससे पहले भी पुलिस ने योगेंद्र साव के आठ समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 
बड़कागांव में पुलिसिया दबिश के बाद हड़कंप मचा है। कई युवक घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस कार्रवाई से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। केरेडारी हाइवा ओनर एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों ने योगेंद्र साव, तीन-चार बाउंसरों, समर्थकों और कुछ नकाबपोश लोगों पर चट्टीबारियातू कोल माइंस क्षेत्र में हाइवा ड्राइवरों की पिटाई करने की कंपलेन किया था। काम बंद कराने के कारण एमडीओ कंपनी ऋत्विक कंपनी को लगभग 25 करोड़ रुपये का नुकसान होने की बात कही थी।
अंबा प्रसाद ने आडियो जारी कर लगाया आरोप
बड़कागांव की एक्स एमएलए अंबा प्रसाद ने आरोप लगाया है कि हजारीबाग क्षेत्र में कोल माइनिंग करने वाली कंपनी ऋत्विक फाउंडेशन प्रबंधन ने उन्हें धमकी दी है।अंबा प्रसाद ने रविवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में अपने फोन में रिकार्ड किया हुआ एक आडियो सुनाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह आडियो ऋत्विक कंपनी के एमडी आंध्रप्रदेश से बीजेपी एमपी सीएम रमेश के भाई सीएम राजेश का है।आडियो में राजनीतिक करियर खत्म करने की बात कही गई है।
अंबा प्रसाद ने कहा कि राज्य में खनिजों की लूट के खिलाफ उनका परिवार पहले से आंदोलन कर रहा है। इस वजह से उनके पिता और मां को जेल में रखा गया। अब भाजपा सांसद की कंपनी का विरोध करने पर उन्हें परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हजारीबाग प्रशासन माइनिंग करने वाली कंपनी के प्रबंधन से मिला हुआ है। इस वजह से उनके घर पर 400 पुलिस कर्मी भेजे गये।उनके ड्राइवर को गिरफ्तार करवाया गया। अंबा प्रसाद ने इस मामले में सीएम से संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी बेटी बचाने की बात करती है लेकिन एक महिला जनप्रतिनिधि को उसके नेता धमकी दे रहे हैं।राज्य में खनिज लूट के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा। अंबा प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।