Jharkhand: ऑनलाइन गेमिंग की लत ने बनाया बाइक चोर, बोकारो पुलिस ने गैंग का किया पर्दाफाश

झारखंड में ऑनलाइन गेमिंग की लत के चलते युवकों ने बाइक चोरी शुरू कर दी। पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ कर कई मोटरसाइकिलें बरामद कीं। जानें पूरी खबर।

Jharkhand: ऑनलाइन गेमिंग की लत ने बनाया बाइक चोर, बोकारो पुलिस ने गैंग का किया पर्दाफाश
बोकारो पुलिस की बड़ी सफलता।
  • सरगना आकाश यादव समेत तीन अरेस्ट
  • चोरी की सात बाइक बरामद 

बोकारो। झारखंड बोकारो जिला पुलिस ने बाइक चोरी गैंग का भंडाफोड़ किया। यह जानकारी बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने रविवार को दुग्दा पुलिस स्टेशन में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में दी।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: एक्स मिनिस्टर योगेंद्र साव के खिलाफ पुलिस का एक्शन, पांच बाउंसर अरेस्ट

एसपी ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस अभियान के दौरान पुलिस ने गैंग के सरगना आकाश यादव सहित तीन युवकों और दो नाबालिगों को अरेस्ट किया। पुलिसने सात चोरी की बाइक बरामद की। 
चोरी की बाइक बेचने जा रहे थे धनबाद
एसपी ने जानकारी दी कि बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह और नव प्रोन्नत डीएपी नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की गयी थी। स्पेशल टीम 16 अगस्त को  रटारी स्थित महावीर चौक पर वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान चंद्रपुरा की ओर से ग्रे रंग की बाइक पर दो युवक आते दिखे। पुलिस टीम को देखते ही वे घबराकर वापस लौटने लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।पूछताछ में युवकों ने बताया कि बाइक चोरी की है और उसे बेचने धनबाद ले जा रहे थे। बाद में उनकी निशानदेही पर चंद्रपुरा, दुग्दा और धनबाद से सात अन्य बाइकें बरामद की गयी।
पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज कर आरोपियों को तेनुघाट जेल भेज दिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में आकाश यादव (27 वर्ष), स्टेशन रोड, चंद्रपुरा, सागर कुमार तुरी, आगरडीह, पुलिस स्टेशन दुग्दा  और सुमित कुमार (20 वर्ष), डुमरा (राजाबाड़ी), पुलिस स्टेशन बाघमारा शामिल हैं। इनके अलावा दो नाबालिग भी इस गैंग से जुड़े मिले हैं।
गैंग सरगना पर पहले से दर्ज हैं क्रिमिनल केस
एसपी ने बताया कि गैंग सरगना आकाश यादव पहले से ही चंद्रपुरा पुलिस स्टेशन के पांच अलग-अलग क्रिमिनल केस में आरोपित है। उसने नाबालिग बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग और नशे की लत लगाकर चोरी में शामिल किया। ऑनलाइन गेम खेलने और नशे की आदत पूरी करने के लिए वे लगातार बाइक चोरी करते रहे। एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई क्रिमिनलों के मनोबल को तोड़ने वाली है। जिले में क्राइमरोकथाम के लिए स्पेशल ऑपरेशन आगे भी लगातार जारी रहेगा।
पुलिस छापामारी दल में डीएसपी सह पुलिस इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह, दुग्दा थाना प्रभारी मनीष कुमार, चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, बोकारो झरिया ओपी प्रभारी श्रीनीवास सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मण चौधरी, नरेश मरांडी, सहायक अवर निरीक्षक मुनेन्द्र उरांव, हवलदार शशि भूषण, हवलदार अश्शेवर प्रसाद यादव, आरक्षी विजय कुमार शर्मा, सुधीर कुमार, अमन कुमार पांडेय, राजु महतो, रोहित कुमार साह और मुस्ताक अंसारी शामिल थे।