Jharkhand : भोगनाडीह में हूल दिवस पर झड़प मामले में पुलिस एक्शन, गोड्डा से आर्म्स के साथ दो अरेस्ट

झारखंड मेंहूल दिवस पर 30 जून को साहिबगंज के भोगनाडीह में हुई झड़प मामले में गोड्डा पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। गोड्डा एसपी मुकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि साहिबगंज के भोगनाडीह में हुई झड़प मामले से जुड़े जमशेदपुर के रहने वाले बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार एवं उसके ड्राइवर गणेश मंडल (ओडिशा निवासी) को अरेस्ट किया गया है।

Jharkhand : भोगनाडीह में हूल दिवस पर झड़प मामले में पुलिस एक्शन, गोड्डा से आर्म्स के साथ दो अरेस्ट
भोगनाडीह में हुई झड़प मामले में कार्रवााई।

गोड्डा। झारखंड मेंहूल दिवस पर 30 जून को साहिबगंज के भोगनाडीह में हुई झड़प मामले में गोड्डा पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। गोड्डा एसपी मुकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि साहिबगंज के भोगनाडीह में हुई झड़प मामले से जुड़े जमशेदपुर के रहने वाले बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार एवं उसके ड्राइवर गणेश मंडल (ओडिशा निवासी) को अरेस्ट किया गया है। उनके पास से तीन देसी कट्टा के साथ धोती और कपड़ा भी बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें:मोहम्मद शमी को कलकत्ता हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका, वाइफ -बेटी को हर महीने देने होंगे चार लाख
घूम-घूम कर बांट रहे थे धोती-साड़ी और आर्म्स
एसपी ने बताया कि सोमवार की रात गोड्डा टाउन, मुफस्सिल व सुंदरपहाड़ी पुलिस स्टेशन की पुलिस ने सुधीर कुमार को अरेस्ट किया। उसके पास से देसी कट्टा के साथ धोती व साड़ी बरामद किया गया है। सुधीर कुमार भाजपा जमशेदपुर के सोशल मीडिया प्रभारी पद पर है। एक्स सीएम चंपाई सोरेन से उनके कनेक्शन को लेकर पुलिस जांच कर रही है। हालांकि मामले में कई अन्य लोगों के भी नाम हैं, जो सुधीर कुमार के साथ थे। उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।
उन्होंने बताया कि 30 जून के दिन हुई घटना मामले में दोनों के खिलाफ साहिबगंज में भी मामला भी दर्ज है। गिरफ्तार व्यक्ति सुधीर कुमार और गणेश मंडल 20 जून से ही साहिबगंज और आसपास के ग्रामीणों के बीच धोती-साड़ी के साथ आर्म्स बांट रहे थे। ये दोनों 30 जून को कार्यक्रम में गड़बड़ी पैदा करने की नीयत से ग्रामीणों को भड़काने का काम कर रहे थे।