Jharkhand: गुमला में पुलिस ने एक करोड़ रुपये मूल्य का 10 किलो अफीम किया बरामद
झारखंड के गुमला में पुलिस ने 10.80 किलो अफीम बरामद किया है। पुलिस की मानें, तो इंटरनेशनल मार्केट में 10 किलो अफीम की कीमत एक करोड़ रुपये है। यह जनकारी गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने दी है।
गुमला। झारखंड के गुमला में पुलिस ने 10.80 किलो अफीम बरामद किया है। पुलिस की मानें, तो इंटरनेशनल मार्केट में 10 किलो अफीम की कीमत एक करोड़ रुपये है। यह जनकारी गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने दी है।
यह भी पढ़ें:Ranchi Land Scam Case : CM हेमंत सोरेन को ED का चौथा सम्मन, 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिसई पुलिस स्टेशन के रेड़वा गांव के वीरेंद्र साहू द्वारा भारी मात्रा में अफीम की खरीद-बिक्री हो रही है। इस सूचना पर तुरंत एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने रेड़वा गांव पहुंचकर सुनसान जगह पर स्थित वीरेंद्र साहू के घर में रेड की। घर से पुलिस ने 8.95 किलो अफीम बरामद किया। वीरेंद्र साहू के ऑल्टो कार की जांच की गयी, तो उसमें से 1.13 किलो अफीम बरामद हुआ। पुलिस ने अफीम के साथ ऑल्टो कार को भी जब्त कर लिया है। एसपी ने कहा कि पुलिस टीम का काम प्रशंसनीय है। नशा के कारोबार को समाप्त करने के लिए पुलिस लगातार काम करती रहेगी।
वीरेंद्र की अरेस्टिंग से खुलेंगे कई राज
एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि अफीम कहां से लाया गया। इसके तार कहां से जुड़े हैं। इसका पता लगाने के लिए तस्कर वीरेंद्र साहू की अरेस्टिंग जरूरी है। उसके पुलिस गिरफ्त में आने के बाद स्पष्ट होगा कि अफीम की खरीद-बिक्री मेंऔर कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतना अफीम कहां से आया। इसका मुख्य सरगना कौन है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही वीरेंद्र साहू को अरेस्ट कर लेगी। इसके बाद नशे के कारोबार के और कई राज खुलेंगे।
दीवार फांदकर भाग निकला तस्कर वीरेंद्र साहू
पुलिस टीम जैसे ही वीरेंद्र साहू के घर पहुंची, वह तेजी से दीवार फांदकर भाग निकला। हालांकि, पुलिस ने वीरेंद्र साहू की पीछा भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस टीम में एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल, सिसई थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी, एसआइ संत कुमार मेहता, भवेश कुमार, अंजली टोप्पो, एएसआइ कृष्णा चौधरी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।