झारखंड: पश्चिम बंगाल में कैश के साथ अरेस्ट तीनों कांग्रेस MLA का पॉलिटिकल करियर दांव पर
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 49 लाख कैश के साथ पकड़े गये कांग्रेस के तीन एमएलए इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोनगाड़ी का पॉलिटिकल करियर दांव पर हैं। कांग्रेस ने तीनों को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। अब दूसरी ओर से भी भाव नहीं मिल रही है।
- सबने छोड़ा साथ परिजन कोलकाता में काट रहे चक्कर
रांची।पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 49 लाख कैश के साथ पकड़े गये कांग्रेस के तीन एमएलए इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोनगाड़ी का पॉलिटिकल करियर दांव पर हैं। कांग्रेस ने तीनों को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। अब दूसरी ओर से भी भाव नहीं मिल रही है।
यह भी पढ़ें:महा्राष्ट्र: जन्म से मुस्लिम नहीं थे एक्स NCB अफसर समीर वानखेड़े, कास्ट सर्टिफिकेट मामले में मिली क्लीन चिट
बेरमो के कांग्रेस एमएलए कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने तीनों के खिलाफ लिखित कंपलेन की थी। अब तीनों पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। तीनों बंगाल सआईडी की रिमांड पर हैं। बंगाल पुलिस की टीम एमएलए से झारखंड में अलग-अलग ठिकानों पर रेड कर चुकी है। कलकत्ता हाई कोर्ट कैश कांड की सीबीआइ जांच की मांग खारिज कर चुकी है। ऐसे में जल्द इन एमएलए को राहत मिलने की उम्मीद काफी कम है।
परिजन लड़ रहे कानूनी लड़ाई
एमएलए के पकड़े जाने के बाद उनके समर्थकों ने प्रारंभ में तेवर दिखाए थे, लेकिन अब उन्होंने भी विधायकों उनका 'हाथ' छोड़ दिया है। एमएलए के परिजन कानूनी लड़ाई में उनका साथ दे रहे हैं। तीनों एमएलए के करीबी कोलकाता में डटे हैं। कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं। प्रारंभ में जामताड़ा एमएलए इरफान अंसारी के समर्थकों व कुछ अल्पसंख्यक संगठन ने कंपलेन करने वाले एमएलए कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की थी। हालांकि वे अब शांत पड़ चुके हैं। खिजरी एमएलए राजेश कच्छप के प्रतिनिधियों ने उनपर आरोप लगाकर इस्तीफा देना आरंभ कर दिया है। कोलेबिरा एमएलए नमन विक्सल कोनगाड़ी के समर्थकों ने उनके विधानसभा क्षेत्र में हल्का माहौल बनाया है। कुल-मिलाकर फिलहाल ये तीनों एमएलए पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गये हैं। खिजरी और कोलेबिरा जनजाति सुरक्षित सीट है।
इरफान अंसारी के खिलाफ इलाके में गोलबंदी शुरू
हेमंत गवर्नमेंट को अस्थिर करने के प्रयास में शिकंजे में फंसे तीनों एमएलए का राजनीतिक करियर का ग्राफ गिरने लगा है। जामताड़ा के कांग्रेस एमएलए इरफान अंसारी के खिलाफ लामबंदी शुरू हो गई है। जामताड़ा के एक्स एमएलए रहे स्वर्गीय विष्णु भैया की वाइफ ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान रांची आकर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की है। जामताड़ा में अल्पसंख्यक और जनजातीय समुदाय के वोटरों की बड़ी संख्या है। इसी के भरोसे इरफान जीत हासिल करते रहे हैं।
नमन विक्सल के खिलाफ इलाका में बन रहा माहौल
कोलेबिरा एमएलए नमन विक्सल कोनगाड़ी की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता एक्स मिनिस्टर एनोस एक्का से है। एक्का फिलहाल चुनाव नहीं लड़ सकते, लेकिन वे इलाके में प्रभावी हैं। कैशकांड में फंसने के बाद कोनगाड़ी के खिलाफ यह ग्रुपमाहौल बना रहा है।
राजेश के खिलाफ बीजेपी ऑपरेशन शुरू
रांची से सटे खिजरी विधानसभा क्षेत्र से पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे राजेश कच्छप की राजनीतिक महत्वकांक्षा उन्हें ले डूबी। यहां बीजेपी उनके खिलाफ भीतर ही भीतर प्रचार करना शुरु कर दिया है। पश्चिम बंगाल में कैश के साथ पकड़े गये एमएलए की फोटो विभिन्न माध्यमों से प्रचारित-प्रसारित की जा रही है।