झारखंड: देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा से हटाये जायेंगे स्टेट के पुलिसकर्मी व पुलिस अफसर

झारखंड में देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था से स्टेट पुलिस के जवानों-अफसरों को हटाया जायेगा। एसपी देवघर ने एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे स्टेट के पुलिसकर्मियों को  हटाने अनुशंसा गवर्नमेंट व पुलिस हेडक्वार्टर से की है। 

झारखंड: देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा से हटाये जायेंगे स्टेट के पुलिसकर्मी व  पुलिस अफसर

रांची। झारखंड में देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था से स्टेट पुलिस के जवानों-अफसरों को हटाया जायेगा। एसपी देवघर ने एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे स्टेट के पुलिसकर्मियों को  हटाने अनुशंसा गवर्नमेंट व पुलिस हेडक्वार्टर से की है। 

यह भी पढ़ें:पलामू: डालटनगंज टाउन पुलिस स्टेशन के दो SI और मुंशी के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश

एयरपोर्ट सुरक्षा के लिए जवान प्रशिक्षित नहीं : एसपी
एसपी ने झारखंड पुलिस के स्थान पर CISF को प्रतिनियुक्त करने की मांग की है। SP ने अपने पत्र में लिखा है कि देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे स्टेट पुलिस के सुरक्षाकर्मियों को एयरपोर्ट की सुरक्षा का अनुभव नहीं है। इससे सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में कठिनाइयां हो रही है। देवघर जिले में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर व गिरिडीह जिला में जैन धर्मावलंबियों का तीर्थ स्थल अवस्थित है। इसके चलते यहां देश-विदेश से श्रद्धालुओं व बोर्ड स्टेट बिहार व बंगाल का नजदीकी एयरपोर्ट होने के कारण इन स्टेट से पैसेंजर्स का आवागमन हो रहा है। यह एयरपोर्ट संवेदनशील है, इसलिए यहां प्रशिक्षित बल ही सुरक्षा में रहे तो पैसेंजर्स को भी परेशानी नहीं होगी। सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता होगी। सीआइएसएफ इसके लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित बल है।
जानकार सोर्सेज का कहना है कि हाल में हुए एमपी निशिकांत दूबे व डीसी मंजूनाथ भजंत्री के बीच विवाद के बाद एसपी ने उक्त पत्र लिखा है। हालांकि एसपी ने अपने पत्र में उक्त विवाद का जिक्र नहीं किया है।
एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात हैं 137 पुलिस अफसर व जवान
पीएम नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। यहां से इंटर स्टेट विमानों का नियमित उड़ान प्रारंभ हो चुका है। यहां की सुरक्षा के लिए झारखंड पुलिस के एक डीएसपी, दो इंस्पेक्टर, सात एसआइ, 17 एएसआइ, 16 हवलदार, 94 पुलिस कांस्टेबल कुल 137 पुलिस अफसर-पुलिसकर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं।
 एमपी निशिकांत दुबे और डीसीमंजूनाथ भजंत्री में हुआ विवाद
पिछले दिनों देवघर एयरपोर्ट के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने को लेकर बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे, उनके दो पुत्रों और बीजेपी एमपी मनोज तिवारी पर देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने एफआइआर दर्ज कराई थी। बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे ने दिल्ली में डीसी पर देशद्रोह समेत कई अन्य आरोपों में एफआइआर दर्ज कराई थी। इस विवाद को लेकर देर रात टविटर पर बीजेपी एमपी व डीसी एक दूसरे के खिलाफ टवीट करते रहे। देवघर डीसीक्त पर देशद्रोह की एफआइआर से झारखंड सरकार के आइएएस अफसर नाराज हैं। आइएएस अफसरों ने इस संबंध में सीएम हेमंत सोरेन से शिकायत भी कर रखी है।