Jharkhand : Palamu में THPL उग्रवादी संगठन ने मुखिया के हसबैंड से मांगे 10 लाख रुपये और आर्म्स
झारखंड के पलामू जिले में चैनपुर पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत करसों पंचायत के मुखिया के हसबैंड से 10 लाख रुपये और आधुनिक हथियार की मांग की गयी है। करसो गांव निवासी शंकर साव से टीएचपीएल नाम के उग्रवादी संगठन के नाम पर पैसे व आर्म्स मांगे हैं। धमकी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गई तो बस में आग लगा देंगे।शंकर साव ने चैनपुर पुलिस स्टेशन में लिखित आवेदन के नाम से सूचना दी है।
- बस में आग लगाने की धमकी
पलामू। झारखंड के पलामू जिले में चैनपुर पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत करसों पंचायत के मुखिया के हसबैंड से 10 लाख रुपये और आधुनिक हथियार की मांग की गयी है। करसो गांव निवासी शंकर साव से टीएचपीएल नाम के उग्रवादी संगठन के नाम पर पैसे व आर्म्स मांगे हैं। धमकी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गई तो बस में आग लगा देंगे।शंकर साव ने चैनपुर पुलिस स्टेशन में लिखित आवेदन के नाम से सूचना दी है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: PLFI ने ली ऋत्विक माइनिंग कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की मर्डर की जिम्मेदारी, पुलिस जांच में जुटी
संकर बताया कि उनकी बस गढ़वा के चिनिया से प्रतिदिन डालटनगंज तक आना जाना करती है। इस बीच छह मई को दिन के लगभग 10 बजे से थम्वा जंगल से गुजरने के दौरान करसो गांव के ही परदेसी यादव हाथ में पिस्टल लेकर बस पर चढ़ गया। परदेसी यादव ने ड्राइवर को लेवी मांगने से संबंधित एक पत्र मालिक को देने के लिए सौंप दिया। पत्र में बताया गया है कि यदि वह बस को सुचारू रूप से चलाना चाहता है तो 10लाख रुपये या आधुनिक हथियार खरीद कर दे। मांग पूरा नहीं करने पर बस में आग लगा देंगे।
मुखिया पति शंकर साव ने बताया कि परदेसी यादव उग्रवादी कांड में शामिल रहने के कारण पहले भी जेल जा चुका है। घटना वाले दिन जंगल में उसके साथ झाड़ी में कई अन्य साथी भी छुपे हुए थे।उन्होंने आरोप लगाया कि परदेसी यादव कामाख्या सिंह पिता मोहन सिंह, कन्हाई यादव पिता संजू यादव, पवन यादव पिता पनु सिंह, शिव यादव पिता जगदीश यादव, बुधन सिंह पिता मल्लू सिंह सभी ग्राम करसों थाना चैनपुर निवासी व संगेश यादव उर्फ आकाश जी आदि मिलकर टीएचपीएल नामक उग्रवादी संगठन चलाते हैं। इनके द्वारा ठेकेदारों लेवी वसूलने का कार्य किया जाता है।
विश्रामपुर प्रखंड में कई साल से मृतप्राय हो चुका उग्रवादी संगठन टीपीसी फिर से सक्रिय हो गया है। टीपीसी के नाम पर प्रखंड के सभी मुखिया समेत लगभग सभी पंचायत प्रतिनिधियों से फोन कर लेवी मांगी जा रही है। सभी मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों को अलग अलग नंबर से फोन किया जा रहा है।पंचायतों में संचालित सभी विकास योजनाओं में पांच प्रतिशत लेवी की मांग की जा रही है। लेवी मांगने वाला स्वयं को टीपीसी का एरिया कमांडर निशांत और गिरेंद्र बता रहा है। पिछले दिनों विश्रामपुर के जिप सदस्य विजय रविदास से भी लेवी मांगी गई थीं। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने रेहला थाना में दर्ज कराई है। बावजूद कई मुखिया व पंचायत प्रतिनिधि डर के मारे चुप्पी साधे हुए हैं।