IPL 2023 CSk vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराया
आईपीएल 2023 के 55वें मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स व दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। मैच में CSk ने DC को 27 रन से हरा दिया । इस जीत के साथ चेन्नई के 15 अंक हो गये हैं। CSK अब प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है। टीम को अभी दो मैच खेलने हैं।
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के 55वें मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स व दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। मैच में CSk ने DC को 27 रन से हरा दिया । इस जीत के साथ चेन्नई के 15 अंक हो गये हैं। CSK अब प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है। टीम को अभी दो मैच खेलने हैं।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : Palamu में THPL उग्रवादी संगठन ने मुखिया के हसबैंड से मांगे 10 लाख रुपये और आर्म्स
चेन्नई की पारी
टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाये। जवाब में दिल्ली के बैट्समैन 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रन ही बना सके। पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई से शिवम दुबे ने मिडिल ऑर्डर पर सबसे ज्यादा 25 रन बनाये। ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने 24 रन की पारी खेली। रायडु ने 23 रन का योगदान दिया। वहीं, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने 21-21 रन जोड़े। लास्ट में महेंद्र सिंह धोनी ने नौ बॉल पर दो छक्कों और एक चौके से सजी पारी खेली। पांचवें ओवर की पहली बॉल पर अक्षर पटेल ने डेवेन कॉन्वे को LBW कर दिया।सातवें ओवर की पहली बॉल पर अक्षर ने गायकवाड को अमन खान के हाथों कैच कराया। 10वें ओवर की चौथी बॉल पर मोइन अली को कुलदीप यादव ने मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया। 12वें ओवर की पहली बॉल पर ललित यादव ने रहाणे को कॉट एंड बोल्ड किया।15वें ओवर की दूसरी बॉल पर मिचेल मार्श ने शिवम दुबे को वॉर्नर के हाथों कैच कराया। 17वें ओवर की दूसरी बॉल पर खलील अहमद ने अंबाती रायडु को पटेल के हाथों कैच कराया। 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर मिचेल मार्च ने जडेजा को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। 20वें ओवर की 5वीं बॉल पर मार्श ने धोनी को वॉर्नर के हाथों कैच कराया। दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श ने तीन विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल को दो विकेट मिले।
दिल्ली की शुरुआत धीमी रही
168 रन का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली की शुरुआत धीमी रही। टीम ने टॉप-3 विकेट 50 रन के अंदर गंवा दिए। मनीष पांडेय (27 रन) और राइली रूसो (35 रन) ने हाफ सेंचुरी पार्टनरशीप कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। हालांकि इस पार्टनरशीप ने विकेट तो रोके, लेकिन तेज से रन नहीं बना सकी। मनीष के बाद रूसो भी आउट हो गये। उसके बाद दिल्ली ने लगातार विकेट गंवायें। दीपक चाहर ने पहले ओवर की पहली बॉल पर डेविड वॉर्नर को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर दीपक चाहर ने सॉल्ट को रायडु के हाथों कैच कराया। चौथे ओवर की पहली बॉल पर मिचेल मार्श रनआउट हो गये। 13वें ओवर की लास्ट बॉल पर पथिराना ने मनीष पांडेय को LBW कर दिया।15वें ओवर की दूसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने राइली रूसो को पथिराना के हाथों कैच कराया। 18वें ओवर की पांचवीं बॉल पर पथिराना ने अक्षर को रहाणे के हाथों कैच कराया। 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर रिपल पटेल रनआउट हो गये। 20वें ओवर की 5वीं बॉल पर पथिराना ने ललित यादव को बोल्ड कर दिया। पथिराना ने तीन विकेट झटके, जबकि दीपक चाहर को दो विकेट मिले।