झारखंड: चतरा में ऑटोमैटिक इंसास रायफल के साथ TSPC कमांडर किशुन गंझू अरेस्ट, रांची-रामगढ़ व पलामू पुलिस का था वांटेंड
चतरा पुलिस ने सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के सहयोग से तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी(टीएसपीसी) के दुर्दांत उग्रवादी किशुन गंझू उर्फ समीर को अरेस्ट कर लिया है। उसके पास से एक ऑटोमैटिक इंसास रायफल, दस कारतूस और अन्य कागाजात बरामद हुए हैं।
चतरा। चतरा पुलिस ने सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के सहयोग से तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी(टीएसपीसी) के दुर्दांत उग्रवादी किशुन गंझू उर्फ समीर को अरेस्ट कर लिया है। उसके पास से एक ऑटोमैटिक इंसास रायफल, दस कारतूस और अन्य कागाजात बरामद हुए हैं।
एसपी ऋषभ कुमार झा ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी कमांडर किशुन गंझू दस्ता सदस्यों के साथ लावालौंग पुलिस स्टेशन एरिया में एक्टिव है। इसके आलोक में छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मंगलवार को लावालौंग कल्याणपुर गांव के पीरटांड़ जंगल में रेड के लिए पहुंची। इसी बीच किशुन गंझू का दस्ता पुलिस को देखकर भागने लगा। जवानों ने खदेड़ कर उसका एक को दबोच लिया। पीछा किया। दस्ता के अन्य सदस्य जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले। उसके पास से एक इंसास राइफल, 10 कारतूस एवं इंसास का एक मैगजीन बरामद किया गया। पूछताछ के बाद पता चालि क पकड़ा गया उग्रवादी टीएसपीसी का कमांडर किशुन गंझू उर्फ समीर है। पुलिस पूछताछ में उसने विभिन्न घटनाओं में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की है। एसपी ने बताया कि किशन गंझू चतरा के अलावा हजारीबाग, रांची, रामगढ़ और पलामू जिलों में तांडव मचा रखा था। इन जिलों के विभिन्न पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज है।