झारखंड: बाघमारा MLA ढुल्लू महतो की विधायकी पर खतरा! हाई कोर्ट ने गवर्नमेंट व इनकम टैक्स से मांगी रिपोर्ट
झारखंड हाई कोर्ट में सोमवार को बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो की आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस डा रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की कोर्ट ने सुनवाई के बाद गवर्नमेंट व इनकम टैक्स से जवाब मांगा है।
रांची। झारखंड हाई कोर्ट में सोमवार को बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो की आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस डा रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की कोर्ट ने सुनवाई के बाद गवर्नमेंट व इनकम टैक्स से जवाब मांगा है।
यह भी पढें:धनबाद: राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हैं बीबीएमकेयू के वीसी डॉ. (प्रो.) सुकदेव भोई
कोर्ट ने गवर्नमेंट से कहा है कि एमएलए के खिल फ दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट में दाखिल करें। कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद निर्धारित की है। अब इसकी सुनवाई एमपी-एमएलए पर दर्ज मामलों के मामले दाखिल जनहित याचिका के साथ होगी ।
एडवोकेट सोमनाथ चटर्जी ने दायर की है याचिका
इस संबंध में सोमनाथ चटर्जी की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका में एमएलए ढुल्लू महतो की आय से अधिक संपत्ति की हाइलेवल जांच के लिए निर्देश देने का आग्रह किया गया है।कोर्ट को बताया गया कि इस मामले में कोर्ट ने 30 मार्च 2016 को एमएलए की आय से अधिक संपत्ति की जांच को लेकर इनकम टैक्स व ईडी को निर्देश दिया गया था। लेकिन इस मामले की कोई जांच नहीं की गई। इसके बाद वर्ष 2018 में फिर से याचि का दाखिल कर इनकम टैक्स व ईडी की ओर से किये गये जांच प्रतिवेदन को कोर्ट में प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया।
एमएलए पर बेनामी संपत्ति अर्जित करने का आरोप
कोर्ट के नि र्देश पर 10 फरवरी 2020 को ईडी के सहायक निदेशक रांची अमित कुमार व इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से ज्वाइंट डायरेक्टर मनीष कुमार झा ने शपथ पत्र दाखिल किया। इनमक टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया था कि आरोपित एमएलए के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच की जा रही हैं। इनके पास कुछ बेनामी संपत्ति मिली है। प्रार्थी का कहना है कि एमएलए ने अपने रिश्तेदारों के नाम से बेनामी संपत्ति अर्जित की है।
एमएलए 41 मामलेदर्ज
प्रार्थी सोमनाथ चटर्जी की ओर से बताया गया कि बाघमारा एमएलए पर 41 मामले दर्ज हैं। एसएसपी ऑफिस धनबाद ने आरटीआई के आवेदन के तहत मांगी गयी छह जून 2021 को उक्त जानकारी दी है। आरटीआइ में मिली सूचना में एमएलए के खि ला फ विभिन्न थानों में दर्ज मामलों का उल्लेख किया गया है।