Jharkhand: रांची में 11थाना प्रभारियों का ट्रांसफर, SSP ने जारी किया आदेश
झारखंड की राजधानी रांची में बड़े पैमाने पर थाना व ओपी प्रभारियों का ट्रांसफर किया गया है। जिले के 20 सब इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर किया गया है।अधिकांश ओपी व थाना प्रभारी को लाइन क्लोज कर दिया गया है।

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में बड़े पैमाने पर थाना व ओपी प्रभारियों का ट्रांसफर किया गया है। जिले के 20 सब इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर किया गया है।अधिकांश ओपी व थाना प्रभारी को लाइन क्लोज कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : प्लेसमेंट एजेंसी ने किया था 802 बोतल शराब घोटाला, चूहों पर लगा शराब पीने का इल्जाम
डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने थानेदारों के ट्रांसफर संबंधी आदेश जारी कर दिया है। सिकदरी, सोनाहातू, खेलगांव, लाापुंग, नगड़ी, तमाड़, ठाकुरगांव व विधानसभा पुलिस स्टेशन में नये थाना प्रभारियों की पोस्टिंग की गयी है। पुंदाग व मुरी ओपी में भी नये प्रभारी की पोस्टिंग की गयी है। दलगली टीओपी में भी नये प्रभारी को कमान दी गयी है। सिकदिरी, मुरी, खेलगांव, तामाड़, लापुगं, ठाकुरगंव व सोनाहाातु थानेदार को लाइन क्लोज किया गया है।