Jharkhand: हजारीबाग जिले में नियम के विरुद्ध थाना प्रभारियों का ट्रांसफर!, तरह-तरह की चर्चा
हजारीबाग जिले में नियम के विरुद्ध थाना प्रभारियों का ट्रांसफर किया गया है। चंद माह में ही असमय थाना प्रभारियों के ट्रांसफर को लेकर पुलिस महकमें में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
हजारीबाग। हजारीबाग जिले में नियम के विरुद्ध थाना प्रभारियों का ट्रांसफर किया गया है। चंद माह में ही असमय थाना प्रभारियों के ट्रांसफर को लेकर पुलिस महकमें में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें:Bihar: एक माह में ही वैशाली एसपी IPS कार्तीकेय शर्मा का ट्रांसफर, तरह-तरह की चर्चा
एसपी ने विगत चार मार्च को 25 सब इंस्पेक्टर और एएसआई का ट्रांसफर किया था। इस लिस्ट में दो ऐसे थाना प्रभारी थे, जिनके कार्यकाल दो साल की अवधि पूरी नहीं हुई थी। इनमें गिद्दी और बरकट्ठा के थाना प्रभारी शामिल हैं। आरोप है कि समयावधि पूरी नहीं होने के बाद भी एसपी ने रेंज के डीआईजी से बिना अनुमति लिये थाना प्रभारी का ट्रांसफर कर दिया है। पुलिस मैनुअल के अनुसार थानेदारों के असमय ट्रांसफर के लिए पहले डीआईजी से अनुमति लेनी पड़ती है। डीआईजी की मंजूरी मिलने के बाद ही बाद ही एसपी समय से पूर्व थानेदारों का ट्रांसफर कर सकते हैं।
पिछले वर्ष बिहार में आया था ऐसा मामला, डीआईजी ने एसपी का आदेश किया था रद्द
बताया जाता है कि इस तरह का मामला डेढ़ साल पहले बिहार के मोतिहारी जिले से सामने आया था। एसपी ने छह थानाध्यक्षों समेत 10 पुलिस अफसरों का असमय बेवजह ट्रांसफर कर दिया था। चंपारण प्रक्षेत्र के तत्कालीन डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने तत्काल प्रभाव से एसपी के आदेश को रद्द कर दिया था। तबादला रद्द करने का कारण तकनीकी नियम का पालन नहीं करना कहा गया था।