झारखंड: स्टेट के चार यूनिवर्सिटी में वीसी एप्वाइंट, दो प्रोवीसी की भी नियुक्ति

झारखंड के गवर्नर सह चांसलर रमेश बैस ने स्टेट के चार यूनिवर्सिटी में वीसी की एप्वाइंटमेंट कर दी है। दो यूनिवर्सिटी में प्रो वीसी बी एप्वाइंट किये गये हैं। राजभवन ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है।

झारखंड: स्टेट के चार यूनिवर्सिटी में वीसी एप्वाइंट, दो प्रोवीसी की भी नियुक्ति

रांची। झारखंड के गवर्नर सह चांसलर रमेश बैस ने स्टेट के चार यूनिवर्सिटी में वीसी की एप्वाइंटमेंट कर दी है। दो यूनिवर्सिटी में प्रो वीसी बी एप्वाइंट किये गये हैं। राजभवन ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें:झारखंड: रांची हिंसा की जांच रिपोर्ट के लिए कमेटी को चाहिए एक माह का टाइम, सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

गवर्नर ने एक दिन पहले सीएम के साथ विमर्श के बाद  यह नियुक्ति की है। सभी वीसी की नियुक्ति तीन साल के कार्यकाल के लिए की गई है। अजीत कुमार सिन्हा को रांची यूनिवर्सिटी व अंजिला गुप्ता को जमशेदपुर महिला यूनिवर्सिटी का वीसी बनाया गया है। तपन कुमार शांडिल्य को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी का वीसी व सुकदेव भोई बिनोद बिहारी महतो यूनिवर्सिटी की वीसी की जिम्मेवारी मिली है।तिलका मांझी यूनिवर्सिटी भागलपुर के प्रोफेसर बीबीएमकेयू के प्रोवीसी बने पवन कुमार पोद्दार बीबीएमकेयू का प्रो वीसी बनाया गया है। पटना के एएन कॉलेज के प्रोफेसर विमल कुमार सिंह को दुमका सिदो कान्हू यूनिवर्सिटीके प्रो वीसी की जिम्मेवारी मिली है।

अजीत कुमार सिन्हा अभी बिनोवा भावे यूनिवर्सिटी के प्रो वीसी हैं। तपन कुमार सांडिल्य, पटना कालेज आफ कामर्स आर्ट्स एंड साइंस के प्रिंसिपल हैं। जमशेदपुर महिला यूनिवर्सिटी की पहली वीसी अंजिला गुप्ता गुरु घासी दास अंजिला गुप्ता, बिलासपुर की वीसी रह चुकी है। बीबीएमकेयू के वीसी प्रोफेसर सुकदेव भोई नई दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं। गवर्नर के प्रिंसिपल सेकरटेरी नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार को नि नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि वीसी की पोस्टिंग विजीलेंस डिपार्टमेंट के क्लियरेंस के बाद होगा।