झारखंड : जसीडीह में टला बड़ा रेल हादसा, नावाडीह फाटक पर ट्रक से टकराई गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस
Jasidih Train Accident: झारखंड के देवघर में नावाडीह रेलवे फाटक पर गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस और ट्रक की टक्कर, बड़ा रेल हादसा टला, तीन घंटे तक बाधित रहा रेल परिचालन।
- पटना–हावड़ा मेन लाइन पर अफरा-तफरी
- तीन घंटे तक बाधित रहा रेल परिचालन
देवघर। झारखंड के देवघर जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। जसीडीह–मधुपुर रेलखंड के रोहिणी–नावाडीह रेलवे फाटक (गुमटी संख्या–27) पर 13510 डाउन गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस एक चावल लदे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और रेल व सड़क यातायात कुछ समय के लिए ठप हो गया।
यह भी पढ़ें: London में गूंजे नागपुरी गीत, प्रवासी झारखंडियों के स्वागत से भावुक हुए CM हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन
सुबह 9:38 बजे की घटना, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा नुकसान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 9:38 बजे हुआ। जसीडीह स्टेशन से खुलकर मधुपुर की ओर जा रही ट्रेन जब नावाडीह गुमटी के पास पहुंची, तभी रेलवे ट्रैक पार कर रहा ट्रक (नंबर JH 15 X 8874) ट्रेन की चपेट में आ गया। लोको पायलट ने सामने ट्रक को देख तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे ट्रेन की रफ्तार कम हो गई और बड़ा हादसा टल गया। हालांकि तब तक इंजन ट्रक से टकरा चुका था।
फाटक पर जाम बना हादसे की वजह
लोकल लोगों और गेटमैन के अनुसार सुबह के समय फाटक पर भारी ट्रैफिक था। जाम की वजह से फाटक समय पर बंद नहीं हो सका और ट्रक रेलवे ट्रैक पर फंस गया। इसी दौरान डाउन लाइन पर तेज आवाज में हॉर्न बजाती गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस आ पहुंची।
ट्रक की चपेट में आईं दो बाईक
टक्कर के बाद ट्रक घूमकर सड़क किनारे चला गया, जिसकी चपेट में दो बाईकभी आ गयी। गनीमत रही कि बाईक सवार किसी तरह मौके से भागने में सफल रहे। इस हादसे में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई, हालांकि कुछ लोगों के मामूली रूप से घायल होने की अपुष्ट खबरें हैं।
तीन घंटे तक बाधित रहा रेल परिचालन
हादसे के बाद अप और डाउन दोनों लाइनें प्रभावित रहीं।
10:55 बजे अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया
12:30 बजे डाउन लाइन को पूरी तरह क्लियर कर परिचालन बहाल किया गया
इस दौरान कई ट्रेनें रास्ते में अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
घटनास्थल पर पहुंचे डीआरएम, आरपीएफ और पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम सुधीर कुमार शर्मा, रेलवे के सीनियर अधिकारी, आरपीएफ और जसीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने ट्रैक की स्थिति का जायजा लिया और ट्रक को हटाने का कार्य शुरू कराया।
रेलवे ने शुरू की जांच
रेलवे प्रशासन ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। जांच में इन बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है— फाटक संचालन में लापरवाही, सिग्नल सिस्टम की स्थिति, ट्रक चालक की भूमिका व गेट बंद होने के बावजूद ट्रक के ट्रैक पर आने की वजह। रेलवे अधिकारियों ने साफ कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
स्थानीय लोगों ने बताया कि नावाडीह फाटक पहले भी हादसों का गवाह रह चुका है। नवंबर 2024 में इसी फाटक पर ट्रक–ट्रेन टक्कर में एक कोच डिरेल हो गया था, हालांकि तब भी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था।






