Jio यूजर्स अब फोन में बिना सिम डाले कर सकेंगे कॉल, एक साथ चला सकेंगे पांच फोन नंबर
अब एक एक ही मोबाइळ फोन में पांच सिम या फोन नंबर तक चलाया जा सकता है। eSIM सपोर्ट के जरिए यह सुविधा उपलब्ध हुई है।
नई दिल्ली।अब एक एक ही मोबाइळ फोन में पांच सिम या फोन नंबर तक चलाया जा सकता है। eSIM सपोर्ट के जरिए यह सुविधा उपलब्ध हुई है।
धनबाद: बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो के खिलाफ ग्रामीणों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन
ई-सिम से यूजर्स एक ही फोन में पांच फोन नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं। e-SIM या इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल को सीधे फोन में एम्बेड किया जाता है। e-SIM के यूजर फ़ोन में बिना सिम डाले भी टेलिकॉम सर्विसेज यूज कर सकते हैं। कई फ़ोनों में ई-सिम का चलन चल रहा है। ई-सिम का सबसे बड़ा फायदा है कि अगर यूजर अपनी सिम कंपनी (टेलीकॉम ऑपरेटर) बदलते हैं तो उन्हें सिम कार्ड नहीं बदलना होगा। फोन टूट जाने या भीग जाने की स्थिति में यह सिम प्रभावित नहीं होता। इसके डैमेज होने का डर नहीं रहता।
अगर आप Reliance Jio के यूजर्स हैं तो आप यह सिम किसी भी पास के जियो स्टोर से ले सकते हैं। इस तरह फोन्स में ई-सिम को एक्टिवेट कर एक साथ पांच नंबर एक साथ चला सकते हैं।
ऐसे लें Jio e-SIM
यदि आप Reliance Jio e-SIM लेना चाहते हैं, तो एक नया कनेक्शन लेने के लिए पास के Reliance Digital या Jio स्टोर पर जाना होगा। वहां कनेक्शन लेने के लिए यूजर को पनी फोटो और आईडी प्रूफ देना होगा।
Jio e-SIM को ऐसे करें एक्टिवेट
नये Jio e-SIM कनेक्शन को एक्टिवेट करने के लिए यूजर को अपने स्मार्टफोन में एक फीचर डाउनलोड करना होगा। वहीं eSIM के कम्पेटिबल डिवाइस ऑटोमेटिकली इस सिम को कॉन्फ़िगर कर लेते हैं। यदि यूजर गलती से डाउनलोड किए गए eSIM को हटा देते हैं, तो आपको दोबारा निकटतम रिलायंस डिजिटल और Jio स्टोर जा कर उसे दोबारा एक्टिवेट कराना होगा।
ऐसे चलाएं एक फोन में पांच नंबर
यूजर ई-सिम सपोर्ट करने वाले डिवाइसेस, खासतौर पर आईफोन्स में एक साथ कई ई-सिम चला सकते हैं। जैसे फिजिकल स्लॉट में यूजरएक सिम इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीं दूसरे वर्चुअल ई-सिम स्लॉट में आप मल्टीपल ई-सिम (भारत में Jio यह सुविधा सपोर्ट करती है) जोड़ सकते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि एक समय पर एक ही ई-सिम काम करेगा, जिसे आप जब चाहें स्विच कर सकते हैं। जियो वेबसाइट के अनुसार यूजर एक डिवाइस में कई eSIM प्रोफाइल बना सकते हैं, लेकिन एक डिवाइस में सिर्फ 3 e-SIM प्रोफाइल होने की सलाह दी जाती है।