पश्चिम बंगाल: मैं पानी का सांप नहीं, खतरनाक कोबरा हूं, मारेंगे यहां लाश गिरेगी श्मशान में: मिथुन चक्रवर्ती
कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड रैली में रविवार को एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया। मौके पर मिथुन कहा कि वह पानी के सांप नहीं बल्कि खतरनाक कोबरा हैं। उन्होंने अपना मशहूर डायलॉग भी दोहराया और कहा कि मारेंगे यहां लाश गिरेगी श्मशान में।
कोलकाता। ऐतिहासिक ब्रिगेड रैली में रविवार को एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी ज्वाइनकर लिया। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मिथुन को पार्टी का झंडा देकर स्वागत किया। इस मौके पर मिथुन कहा कि वह पानी के सांप नहीं बल्कि खतरनाक कोबरा हैं। उन्होंने अपना मशहूर डायलॉग भी दोहराया और कहा कि मारेंगे यहां लाश गिरेगी श्मशान में।
उन्होंने कहा कि बंगाल में रहने वाला हर शख्स बंगाली है। मिथुन ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े लीडर पीएम नरेंद्र मोदी यहां पहुंचेंगे, यह सपना नहीं तो क्या है। मैं बंगाली हूं और मुझे गर्व है कि मैं बंगाली हूं। आपका हक जो छीनने की कोशिश करेगा उसके सामने हम खड़े हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सच्चे दिल से जो कोई भी सपना देखता है उसका सपना सच्चा होता है। मैं भी 18 साल की उम्र में सपना देखा था कि गरीबों की सहायता करूंगा। मेरा वह सपना भी सच हो गया।
बीजेपी नेताओं ने ममता सरकार पर जमकर बोला हमला
आज ऐतिहासिक ब्रिगेड रैली में बीजेपी नेताओं ने आज जमकर ममता सरकार पर हमला बोला। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, एमपी अर्जुन सिंह, सुवेंदु अधिकारी,लॉकेट चटर्जी आदि ने ममता सरकार पर निशाना साधा। इन नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव में ममता सरकार का जाना है।बंगाल की जनता ने राज्य में असली परिवर्तन का मन बना लिया है।अर्जुन सिंह ने कहा, ममता सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी है। यह सरकार कट मनी, सिंडिकेट की सरकार है। कोयला चोरों का पैसा ममता के घर में पहुंच रहा है। सुवेंदु ने कहा कि टीएमसी प्राइवेट लिमिटेड पार्टी बन गयी है।