कोलकाता पुलिस का दावा, एडवोकेट राजीव कुमार करोड़ों का मालिक, झारखंड व दिल्ली में प्रोपर्टी
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 50 लाख रुपये कैश के साथ अरेस्ट झारखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार के खिलाफ पीसी एक्ट में जांच कर रही कोलकाता सीआइडी की ने नयाखुलासा किया है। कोलकाता पुलिस यह टीम रांची में एडवोकेट की संपत्ति का आकलन कर रही है। अब तक पुलिस को एडवोकेट की लगभग छह करोड़ 45 लाख रुपये की अचल संपत्ति की जानकारी मिली है, इसका सत्यापन चल रहा है।
- एडवोकेट की वाइफ ने किया इनकार
- 50 लाख कैश लेते अरेस्ट हुए थे झारखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार
रांची। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 50 लाख रुपये कैश के साथ अरेस्ट झारखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार के खिलाफ पीसी एक्ट में जांच कर रही कोलकाता सीआइडी की ने नयाखुलासा किया है। कोलकाता पुलिस यह टीम रांची में एडवोकेट की संपत्ति का आकलन कर रही है। अब तक पुलिस को एडवोकेट की लगभग छह करोड़ 45 लाख रुपये की अचल संपत्ति की जानकारी मिली है, इसका सत्यापन चल रहा है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand MLA Cash Scandal : तीनों कांग्रेस MLA ने कोलकाता हाईकोर्ट में दाखिल की की बेल पिटीशन
कोलकाता पुलिस को जिन संपत्तियों का पता चला है कि उनके एडवोकेट राजीव कुमार की वाइफ के नाम पर रांची जिले में सात एकड़ कृषि भूमि भी है। इसे एडवोकेट का फार्म हाउस बताया जा रहा है। इसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। रांची के गौरीशंकर नगर में ही उनके कई मकान हैं।कोलकाता पुलिस को कई अचल संपत्तियों के डीड भी मिले हैं, जिसका पुलिस सत्यापन कर रही है। कोलकाता पुलिस की टीम अब भी रांची में है।
जिन संपत्तियों के बारे में कोलकाता पुलिस को मिली जानकारी
अरगोड़ा के गौरीशंकर नगर हिनू में पांच कट्ठा जमीन पर एक घर। यह तीन तल्ला भवन है। इसमें ग्राउंड फ्लोर व फस्ट फ्लोर पर ऑफिस तथा सेकेंड फ्लोर पर आवास है। यह अचल संपत्ति इनके नाम पर है। जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है।अरगोड़ा के गौरीशंकर नगर में ही एडवोकेट के नाम पर डेढ़ कट्ठा में एक तीन मंजिला भवन, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।अरगोड़ा के गौरीशंकर नगर में ही दो कट्ठा जमीन पर एक तीन मंजिला भवन। यह एडवोकेट की वाइफ शर्मिला सिंह के नाम पर है। इसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई गई है।
गौरीशंकर नगर में ही अधिवक्ता की वाइफ के नाम पर ढाई कट्ठा जमीन पर बना चार मंजिला भवन, जिसकी कीमत ब एक करोड़ रुपये बताई गई है। रांची के बरियातू स्थित मोरहाबादी में एडवोकेट के नाम पर पांच कट्ठा कृषि भूमि, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये।रांची से 30 किलोमीटर दूर ठाकुरगांव पुलिस स्टेशन एरिया के आद्रा गांव में एडवोकेट की वाइफ के नाम पर सात एकड़ कृषि भूमि। इसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई गई है।नोएडा के सेक्टर 75 में एडवोकेट के नाम पर 1100 वर्गफीट का एक फ्लैट, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।नई दिल्ली में कैलाश के पूरब में बेसमेंट में 1800 वर्ग फीट में एडवोकेट व उनके दो अन्य सहयोगियों का ऑफिस। इसमें एडवोकेट ने 45 लाख रुपये निवेश किया।
एडवोकेट राजीव कुमार की वाइफ ने पुलिस की दावे को नकारा
कोलकाता में अरेस्ट एडवोकेट राजीव कुमार की वाइफ शर्मिला सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस रेड के बाद मीडिया में चल रही खबरों का जवाब दिया है। उनकी ओर से कहा गया है कि बेटी की शादी की बात बिल्कुल गलत और बेबुनियाद हैं। 16 फ्लैट की खबर भी गलत हैं। यह 16 कमरों का एक मकान है, जो पौने तीन कट्ठा में बना हुआ है। उनका कोई भी फार्म हाउस नहीं है, बल्कि रांची से पचास किमी दूर ठाकुरगांव के आदरा क्षेत्र में कृषि योग्य भूमि है। मीडिया में जब्त डायरी में लेन-देन का जिक्र किया जा रहा है, जबकि इसमें मेरे द्वारा मासिक खर्च एवं रेंट का डिटेल लिखा हुआ है। नोएडा में 10 साल पहले ही फ्लैट खरीदा गया था, जिसका पेमेंट किस्तों में किया गया था। ग्रेटर कैलाश में आफिस वर्ष 2018 में खरीदा गया है, जो बेसमेंट में है। इसमें तीन पार्टनर है। वहीं, शाकंभरी राइस मिल के मालिक अनीश कुमार से उनका कोई कारोबारी संबंध नहीं है। हम लोग कई सालों से अलग-अलग रह रहे हैं।