लातेहार: TSPC का सबजोनल कमांडर रविकांत गंझू अरेस्ट, छह रायफल व पिस्टल-कट्टा जब्त
लातेहार पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के सबजोनल कमांडर रविकांत गंझू को अरेस्ट किया है। गिफ्तार उग्रवादी की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से छह राइफल, एक पिस्टल, एक कट्टा, 597 कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद किया है।
- पुलिस पूछताछ में उग्रवादी से मिली कई अहम जानकारियां
लातेहार।पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के सबजोनल कमांडर रविकांत गंझू को अरेस्ट किया है। गिफ्तार उग्रवादी की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से छह राइफल, एक पिस्टल, एक कट्टा, 597 कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद किया है। कोर्ट में पेशी के बाद उग्रवादी को जेल भेज दिया गया है।
एसपी प्रशांत आनंद ने प्रेस कांफ्रेस में बताया टीएसपीसी का सबजोनल कमांडर रविकांत गंझू उर्फ नरेश संगठन के आक्रमण जी की टीम में रहकर उग्रवादी हिंसा को अंजाम देता था। एएसपी विपुल पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में बुधवार को बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया के जिद्दी मोड़ के जंगल से रविकांत को अरेस्ट किया।उसकी निशानदेही पर जंगल से आर्म्स व गोली बरामदगी हुई है।
एसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ के दौरान सब जोनल कमांडर से उग्रवादी गतिविधियों के बारे में कई अहम जानकारियां मिली हैं। वह लातेहार और चतरा जिले के विभिन्न इलाकों में कई उग्रवादी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। प्रेस कांफ्रेस में एएसपी विपुल पांडेय, बालूमाथ डीएसपी अजीत कुमार, बालूमाथ ओसी राणा भानु प्रताप सिंह, एसआइ नीलेश कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।