लोहरदगा: पेशरार में नक्सलियों ने रोड निर्माण में लगे दो ट्रैक्टर को फूंका, मुंशी लपाता
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पेशरार पुलिस स्टेशन एरिया में सड़क निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टर को फूंक डाला। रोड रोलर को योजना स्थल के समीप स्थित नाला में धकेल दिया है। नक्सली घटना के बाद से काम करा रहे मुंशी मन्नु गुप्ता लापता है।
लोहरदगा। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पेशरार पुलिस स्टेशन एरिया में सड़क निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टर को फूंक डाला। रोड रोलर को योजना स्थल के समीप स्थित नाला में धकेल दिया है। नक्सली घटना के बाद से काम करा रहे मुंशी मन्नु गुप्ता लापता है। कहा जा रहा है कि नक्सलियों ने पिटाई करने के बाद मन्नु को अपने साथ ले गये हैं। एसपी प्रियंका मीना ने बताया कि रविंद्र गंझू के दस्ता का सदस्य हार्डकोर नक्सली कि मुनेश्वर गंझू इस घटना में अपने दस्ते के साथ शामिल था। रविंद्र गंझू के घटना में शामिल रहने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
सड़क निर्माण योजना का कार्य देख रहे मुंशी इस योजना के संवेदक गढ़वा निवासी राजेंद्र गुप्ता का रिश्तेदार बताया जा रहा है। कहा जाता है कि योजना कार्य के मुंशी मन्नु गुप्ता के माध्यम से नक्सलियों ने ठेकेदार से संपर्क कर 40-50 लाख रुपये की लेवी मांगी है। भाकपा माओवादी के रिजनल कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते के हार्डकोर नक्सली मुनेश्वर गंझू के दस्ता में शामिल 15-20 की संख्या में नक्सलियों ने इस घटना को अजाम दिया है। हथियारबंद नक्सलियों ने पेशरार पुलिस स्टेशन के दुग्गू से लावापानी होते हुए बोंड़ोबार तक पीएमजीएसवाई सड़क निर्माण योजना के मरम्मती कार्य स्थल पर मंगलवार को दिन के लगभग 3.00 बजे पहुंचकर योजना कार्य करा रहे मुंशी और अन्य मजदूरों को घेर लिया।योजना कार्य में लगे दो ट्रैक्टर को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया। सड़क निर्माण कार्य में लगे रोड रोलर को नाले में धकेल दिया।
नक्सली बेखौफ होकर लगभग आधे घंटे तक रुककर उत्पात मचाया। नक्सलियों ने मुंशी की पिटाई की और अपने साथ ले गये। घटनास्थल लोहरदगा के प्रसिद्ध लावापानी जलप्रपात के समीप की है। घटना के बाद नक्सलियों ने योजना के ठेकेदार से संपर्क स्थापित कर लेवी की मांग की है। उल्लेखनीय है कि कि ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल के माध्यम से पीएमजीएसवाई योजना के तहत 3.30 करोड़ की लागत से टेंडर के माध्यम से संवेदक राजेंद्र गुप्ता को वर्ष 2017 में दुग्गू से लावापानी होते हुए बोंड़ोबार तक पीएमजीएसवाई सड़क का निर्माण कार्य मिला था। सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। नियमानुसार सड़क में कहीं-कहीं मरम्मत का कार्य चल रहा था। इसका अंतिम काम मंगलवार को चल रहा था।