Lok Sabha Election 2024: भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह काराकाट सीट से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
भोजपुरी सुपर स्टार व सिंगर पवन सिंह किसी पॉलिटिकल पार्टी के टिकट पर नहीं निर्दलीय कैंडिडेट के रूप काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। यह जानकारी खुद पवन सिंह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर करके दिया है
पटना। भोजपुरी सुपर स्टार व सिंगर पवन सिंह किसी पॉलिटिकल पार्टी के टिकट पर नहीं निर्दलीय कैंडिडेट के रूप काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। यह जानकारी खुद पवन सिंह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर करके दिया है।
यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election Jharkhand 2024: JBKSS ने धनबाद, दुमका, रांची लोकसभा से कैंडिडेट्स की घोषणा
सुनुँ क्या सिंधु, मैं गर्जन तुम्हारा
— Pawan Singh (@PawanSingh909) April 13, 2024
स्वयं युग-धर्म की हुँकार हूँ मैं
कठिन निर्घोष हूँ भीषण अशनि का
प्रलय-गांडीव की टंकार हूँ मैं.
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता मुझे बहुत प्रेरित करती है। इस कविता से प्रेरणा लेते हुए ही मैंने कुछ दिन पहले काराकाट,बिहार से निर्दलीय चुनाव…
पवन सिंह की ओर से शेयर किये गये पोस्ट में कहा गया है कि वो काराकाट सीट से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेंगे। उल्लेखनीय है कि पवन सिंह ने एक दिन पहले बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की थी, जिसके बाद कयास लगने लगा कि बीएसपी के टिकट पर पवन सिंह काराकाट से चुनाव लड़ेंगे। पवन सिंह ने 10 अप्रैल 2024 को एक्स पर पोस्ट शेयर कर काराकाट सीट से चुनाव लड़नेका ऐलान किया था। हालांकि उस दिन किये गये पोस्ट में पवन सिंह ने यह नहीं बताया था कि वो निर्दलीय लड़ेंगे या किसी पॉलिटिकल पार्टी से।
बीजेपी की ओर से दो मार्च को जारी कैंडिडेट्स की पहली ही लिस्ट में पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से कैंडिडेट बनाया गया था। लेकिन इसके अगले ही दिन टीएमसी द्वारा उनके गाने का एक वीडियो वायरल करने के बाद पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। कैंडिडेट बनाये जाने के बाद चुनाव लड़ने से इनकार किए जाने को भाजपा ने गंभीरता से लिया। इसके बाद बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट में आसनसोल से एसएस अहलुवालिया को कैंडिडेट बनाने की घोषणा की गई। इसके बाद पवन सिंह ने एक्स पर काराकाट से चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा कर दी।
काराकाट में एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं तो महागठबंधन ने सीपीआई-एमएल से राजाराम कुशवाहा को कैंडिडेट बनाया है। दो कुशवाहा नेताओं के बीच राजपूत जाति से आने वाले भोजपुरी स्टार पवन सिंह नेउतरने का ऐलान करके मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।