Love Jihad: Bihar के Sitamarhi नाम बदलकर हिंदू लड़की से प्यार, शादी की नीयत से ले जा रहा था नेपाल, बोर्डर पर पकड़ाया
बिहार के सीतामढ़ी जिला में इंडिया- नेपाल बॉर्डर पर पर एसएसबी के जवानों लव जिहाद का एक मामला पकड़ा है। इंडिया- नेपाल बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे एसएसबी जवानों बाइक सवार युवक और युवती को संदेह के आधार पर रोक पूछताछ की, तो मामला लव जिहाद और मानव तस्करी का निकला। इस गैंग में शामिल दो अन्य युवकों को भी दबोचा गया। बाद में पुलिस ने तीनों लव जिहादियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है।
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिला में इंडो नेपाल बॉर्डर पर पर एसएसबी के जवानों लव जिहाद का एक मामला पकड़ा है। इंडिया- नेपाल बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे एसएसबी जवानों बाइक सवार युवक और युवती को संदेह के आधार पर रोक पूछताछ की, तो मामला लव जिहाद और मानव तस्करी का निकला। इस गैंग में शामिल दो अन्य युवकों को भी दबोचा गया। बाद में पुलिस ने तीनों लव जिहादियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:Bihar: पूर्णिया के रेडलाइट एरिया में रेड, दो नाबालिग समेत सात महिलाएं-लड़कियां बरामद
इंडो नेपाल बॉर्डर से पकड़ाये बाइख सवार युवक-युवती
बताया जाता है कि जिले के मेजरगंज पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत इंडिया-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवान ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक और एक युवती को बाइक से नेपाल की ओर जाते देखा। एसएसबी ने बाइक सवार युवक और युवती को संदेह के आधार पर रोका और पूछताछ की, तो मामला लव जिहाद और मानव तस्करी का निकला। जवानों ने इसकी सूचना कैंप कमांडेंट इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को दी। कैंप कमांडर ने दोनों से गहन पूछताछ की और लव जिहाद की बात सामने आने पर एनजीओ अदीथि संस्था की रेनू सिंह एवं चाइल्डलाइन से महेश मंडल को मौके पर बुलाया। कैंप पर युवक तथा युवती से अलग-अलग पूछताछ की गई।
रीगा पुलिस स्टेशन एरिया के पिपराही के अब्बास मंसूरी का पुत्र सरोज अपना नाम बदलकर उक्त युवती को अपने चंगुल में फंसाया था। युवक ने एसएसबी को बताया कि वह ऑटो रिक्शा ड्राइवर है। एक माह पूर्व उस लड़की से मुलाकात हुई। मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ। तब से उसकी बातचीत चल रही है। वह आर्केस्ट्रा में काम कराने के लिए उसे लेकर नेपाल जा रहा था।युवती बेलसंड पुलिस स्टेशन एरिया के एक गांव की रहने वाली है। उसने बताया कि उसे शादी का झांसा देकर नेपाल ले जाया रहा था। पूछताछ में युवक ने शादीशुदा होने की बात स्वीकारी। यह भी खुलासा हुआ कि वह तो दूसरे धर्म से ताल्लुक रखता है। युवक अपना धर्म और शादीशुदा होने की बात युवती को नही बताईं थी।
एसएसबी कैंप में बुलाकर दो को पकड़ा गया
पूछताछ के क्रम में युवक को एसएसबी को यह पता चला कि इस गैंग में अन्य युवक है। पकड़े गये युवक पर दवाब डालकर उसी के मोबाइल से अन्य दो युवकों को कैंप में बुलाया गया। इसके बाद इन दोनों को भी अरेस्ट कर लिया गया। ये युवक पुनौरा पुलिस स्टेशन एरिया के रंजीतपुर गांव के सीताराम पासवान का पुत्र राजेश पासवान और रीगा पुलिस स्टेशन के भगवानपुर गांव के नेक मोहम्मद का पुत्र मो निसार। इन दोनों ने बताया कि युवती आर्केस्ट्रा में काम करती है। इसलिए वे दोनों इसे जानते हैं। बाद में तीनों युवकों को मेजरगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने लव जिहाद/मानव तस्करी के मामले में एफआइआर दर्ज कर तीनों युवकों को जेल दिया है।