MLA ढुल्लू महतो ने दी जलेश्वर को चुनौती, हिम्मत है तो गड़ेरिया गोलीकांड की CBI जांच की कराएं अनुशंसा .
बाघमारा के बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एक्स मिनिस्टर एवं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो पर राजनीतिक साजिश के तहत झूठे मुकदमें फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने जलेश्वर को चुनौती दी है कि यदि उनमें हिम्मत है तो बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो साल में जितने भी गोली-बम की घटना हुई है, उसकी सीबीआइ जांच की अनुशंसा राज्य सरकार से करा दें।
- ."राम भक्त हूं, झूठ नहीं बोलूंगा"
- "मंदिर में बेटे के साथ कसम खा लें जलेश्वर..गलत साबित हुआ तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा"..
- झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की सरकार कर रही है साजिश
धनबाद। बाघमारा के बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एक्स मिनिस्टर एवं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो पर राजनीतिक साजिश के तहत झूठे मुकदमें फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने जलेश्वर को चुनौती दी है कि यदि उनमें हिम्मत है तो बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो साल में जितने भी गोली-बम की घटना हुई है, उसकी सीबीआइ जांच की अनुशंसा राज्य सरकार से करा दें। इसके बाद वह बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ दिल्ली में कैंप कर केंद्र सरकार से इसकी अनुमति दिलायेंगे। सीबीआइ जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।
यह भी पढ़ें:धनबाद के जज उत्तम आनंद मर्डर केस में हो सकते हैं चौंकाने वाले खुलासे, इंटरपोल की मदद लेगी CBI
"राम भक्त हूं, झूठ नहीं बोलूंगा"
केंदुआडीह में गड़ेरिया सरकारी स्कूल के पास बुधवार को तेतुलमुड़ी कोल डंप पर वर्चस्व को लेकर जलेश्वर महतो के समर्थक मुकेश तुरी को गोली मार दी गई थी। मुकेश तुरी के मामा रामेश्वर तुरी के बयान पर एमएलए ढुल्लू महतो समेत एक दर्जन लोगों को नामजद एवं 10 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है।एमएलए ढुल्लू महतो ने प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया है कि उस दिन गड़ेरिया में जो घटना हुई है, वह कांग्रेस एवं झामुमो के लोगों के बीच हुई है। वहां एक-दो नहीं बल्कि लगभग दो सौ राउंड गोली कई पुलिस स्टेशन की पुलिस की मौजूदगी में चली है। सत्ताधारी दल के लोगों का मामला होने के कारण पुलिस कार्रवाई करने से डर गई थी। विधानसभा चुनाव में तीन-तीन बार उनसे पराजित होने के बाद जलेश्वर महतो अब उन्हें साजिश कर मर्डर और मर्डर के प्रयास जैसे घृणित मामलों में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। वह जानते हैं कि मैं निर्दोष हूं और मुझे कुछ होने वाला नहीं है। सिर्फ बाघमारा की जनता के बीच मेरी छवि बिगाड़कर विधायक बनने के लिए जलेश्वर यह साजिश कर रहे हैं। जलेश्वर की यह साजिश सफल होने वाली नहीं है। उम्र के वह उस पड़ाव पर पहुंच गये हैं, जहां उन्हें इस तरह की साजिश नहीं करनी चाहिए। गलत रास्ते पर चलकर वह मुझे चुनाव में नहीं हरा सकते हैं।
कोर्ट के साथ जनता की अदालत में अपना पक्ष रखेंगे
ढुल्लू महतो ने कहा कि वे कोर्ट के साथ जनता की अदालत में अपना पक्ष रखेंगे। जलेश्वर महतो पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह गलत लोगों का साथ लेकर एमएलए बनना चाहते हैं। उनकी यह मंशा कभी पूरा नहीं होगी ..वे जीवन के अंतिम दौर में गुजर रहे हैं उन्हें पाप और अधर्म के रास्ते पर नहीं चलना चाहिए।.खुद को राम का भक्त बताते हुए एमएलए ढुल्लू ने कहा कि जलेश्वर महतो के घर में दो बार बड़ी घटना घट चुकी है बावजूद वह सुधर नहीं रहे हैं। काली कमाई के लिए अवैध धंधा का साथ देकर गलत कार्य कर रहे हैं। जोगता , बांसजोड़ा, कनकनी जहां कहीं भी हाल के समय घटना हुआ उन सब में हमें और हमारे लोगों को फंसाने की कोशिश की गई। ढुल्लू ने यह भी कहा कि आज राज्य की और धनबाद की स्थिति किसी से छिपा नहीं है। बाघमारा में आए दिन बम गोली चल रहे हैं।. लेकिन यहां जो भी घटना घटता है सारा आरोप हम पर लगाया जाता है।
बांसजोड़ा गड़ेड़िया के विवाद से हमें कोई लेना देना नहीं ,जो शूटर पकड़ा गया उससे हमारी कोई संबंध नहीं..
बावजूद BJP विधायक होने के नाते हमको फंसाया जा रहा है जब से यह मौजूदा सरकार आई है पिछले 2019 से अब तक मुझ पर, मेरे भाई पर ,मेरे पुत्र पर ,और मेरे पार्टी के कार्यकर्ताओं पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज कराये गये हैं। एफआईआर की लिस्ट दिखाते हुए कहा कि यह सब कुछ जलेश्वर महतो और मेरे विरोधियों के इशारे पर कराया गया है।हम इस मामले में सीबीआई जांच की मांग ही नहीं करते बल्कि इसको लेकर कोर्ट में एक पीआईएल भी दर्ज करायेंगे। यही नहीं इस मामले को लेकर होम मिनिस्टर अमित शाह ,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर इस मामले की जांच के लिए कहेंगे। उन्होंने कहा कि इसी तरह जमुनिया डंप ,बेनीडीह नंदखुरनी, गड़ेड़िया में हमें और हमारे कई लोगों को फंसाने की साजिश रची गई है। हमें भरोसा है हम बेदाग साबित होंगे।
CCTV और मोबाइल कॉल रिकॉर्ड के जरिए जांच हो
हम अभी भी चुनौती देते हैं कि गड़ेडिय में जो घटना घटी है उसका सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड निकाल जांच कराई जाए। सीबीआई जांच से सब कुछ सामने आ जायेगा। बाघमारा में कहीं भी कुछ भी होता है ढुल्लू महतो का नाम लिया जाता है।वह गरीब मजदूर और किसानों की आवाज उठाते हैं गरीबों के मुद्दे पर लड़ते हैं। ऐसे में हमें जानबूझकर फंसाया जाता है।मोदीडीह कोल डंप में मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है।बाघमारा में सभी जगह मजदूरों को 400 मजदूरी मिल रही है जबकि वहां पर सिर्फ ₹260 ही मजदूरी भुगतान किया जा रहा है ऐसा क्यों। ढुल्लू ने कहा कि राज सरकार की 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने की घोषणा सिर्फ कागजों पर जमीनी हकीकत कुछ और है ..तो इसे क्या कहा जाए यह सिर्फ ढकोसला है। एक सवाल के जवाब में ढुल्लू ने कहा सीबीआई तोता नहीं है किसी पार्टी की एजेंसी नहीं है बल्कि सीबीआई एक स्वतंत्र एजेंसी है विश्वसनीय एजेंसी है वह जो भी आरोपी होगा उसकी जांच सामने लायेगा।
चोर का सरदार " दूसरे पर आरोप लगा रहा
एमएलए ढुल्लू ने कहा कि आजकल"चोर का सरदार " दूसरे पर आरोप लगा रहा है। जबकि हालत यह है कि "सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का" उन्होंने कहा कि पाप के मार्ग पर चलने वाला को भगवान भी माफ नहीं करता। उन्होंने कहा कि हम मीडिया से अपील करते हुए हम हाथ जोड़ का आग्रह कर रहे हैं कि धर्म और सत्य का साथ दीजिए।आप सभी देख रहे हैं कि अपराधी और अधर्म दोनों बढ़ रहे हैं। ढुल्लू महतो ने कहा कि हम पर डकैती, रेप ,रंगदारी ,हत्या समेत कई मामलों में आरोपी बना दिया गया है इस वक्त में "चोर लोग गोलबंद" हो रहे हैं।वे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए धनबाद एसएसपी के साथ डीजीपी, चीफ सेक्रेट्री से आग्रह करेंगे।ढुल्लू ने आरोप लगाया कि जब से सूबे में झामुमो-कांग्रेस की सरकार है, उनके खिलाफ लगभग 25 झूठे मामले दर्ज हुए हैं। अपने घर, अपनी गाड़ी पर खुद बम चलवाकर मुझे फंसाने की कोशिश की गई। डकैती, रेपजैसे मुकदमें मुझ पर किये गये। सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि उनके बेटे-भतीजों को भी आरोपित बनाया गया। एक-एक कर सभी मामले खारिज हो रहे हैं। अपने खिलाफ दर्ज मामलों एवं उन घटनाओं में कौन शामिल था, इसे लेकर वह हाई कोर्ट में पीआइएल दायर करेंगे।
"मंदिर में बेटे के साथ कसम खा लें जलेश्वर..गलत साबित हुआ तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा"..
एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीति जीवन में अब तक कभी भी किसी शूटर या अपराधी की मदद नहीं ली है और ना ही आगे लेंगे।मेरे साथ मंदिर में चलकर कसम खा लें जलेश्वर महतो..इस उम्र में झूठ ना बोलें जलेश्वर ,उम्र के इस पड़ाव पर है..ऊपर जा कर ईश्वर को भी जवाब नहीं दे पायेंगे। जलेश्वर महतो को चुनौती देते हुए कहा कि आप अपने बेटा को लेकर मंदिर में मेरे साथ कसम खा लीजिए कि बांसजोड़ा में जो फायरिंग हुई (गोली चली) है उसमें आपकी कोई भूमिका नहीं है। यकीन मानिए अगर यह बात असत्य निकली तो मैं राजनीति से संयास ले लूंगा।. मैं अभी के अभी अपना इस्तीफा सौंप कर राजनीति छोड़ दूंगा। अगर जलेश्वर में हिम्मत है तो इस मामले की सीबीआई जांच कराएं दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।
गोली बंदूक बम की राजनीति कभी नहीं किए हैं और ना कभी करेंगे
ढुल्लू ने कहा कि बाघमारा में अमन और शांति के लिए जरूरी है कि विकास के मुद्दे पर बात हो। उन्होंने कहा कि जिस ऑफिसर के काले कारनामे को उजागर करने वाला था उसका हाल में ट्रांसफर हो गया है।इसलिए अब इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहा हूं। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त अधिकारी के ट्रांसफर होने में उनका कोई हाथ नहीं।.अगर आज इतनी ही ताकतवर होते तो हमारे ऊपर लगातार केस पर केस नहीं होता।.
एमएलए व बीजेपी वर्कर को किया जा रहा है टारगेट
बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रशेख्र सिंह ने कहा पुलिस प्रशासन मामले की निष्पक्ष जांच कराएं। जिस प्रकार से एमएलए ढुल्लू महतो और पार्टी के कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है इस मामले को लेकर पार्टी आंदोलन करेगी। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को रांची में बीजेपी से जुड़े पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह है। उसके बाद इस मुद्दे पर पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
प्रेस कांफ्रेंस में ढुल्लू के साथ धनबाद महानगर बीजेपी के प्रसिडेंट चंद्रशेखर सिंह, मानस प्रसून्न, संजय झा, मिल्टन पार्थसारथी, धनेश्वर महतो, चंद्रशेखर मुन्ना, मनोज सिंह, मनीष साव, कैलाश साव आदि उपस्थित थे।