झारखंड: चार IPS अफसरों का ट्रांसफर, सुरेंद्र झा बने ATS एसपी

झारखंड गवर्नमेंट ने चार आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है। वेटिंग फॉर पोस्टिंग रहे  2007 बैच के आईपीएस अफसर और डीआइजी सुनील भास्कर को जैप डीआइजी बनाया गया है।

झारखंड: चार IPS अफसरों का ट्रांसफर, सुरेंद्र झा बने ATS एसपी

रांची। झारखंड गवर्नमेंट ने चार आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है। वेटिंग फॉर पोस्टिंग रहे  2007 बैच के आईपीएस अफसर और डीआइजी सुनील भास्कर को जैप डीआइजी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:MLA ढुल्लू महतो ने दी जलेश्वर को चुनौती, हिम्मत है तो गड़ेरिया गोलीकांड की CBI जांच की कराएं अनुशंसा .


रांची के एसएसपी पद से हटने के बाद वोटिंग फॉर पोस्टिंग रहे 2010 बैच के आईपीएस अफसर सुरेंद्र कुमार झा को एटीएस का एसपी बनाया गया है। देवघर के एक्स एसपी 2010 बैच के ही आईपीएस धनंजय कुमार सिंह को जैप-10 महिला बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है। जैप-10 की कमांडेंट संध्या रानी मेहता को सीआइडी का एसपी बनाया गया है। संध्या रानी मेहता 2010 बैच की ही आईपीएस अफसर है।