Madhupur By-Election 2021: उपचुनाव झारखंड की दिशा व दशा तय करेगी,बदलाव के लिए जनसहयोग जरूरी:बाबूलाल
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी कैंडिडेट गंगा नारायण सिंह ने मंगलवार को नॉमिनेशन दाखिल किया। बीजेपी कैंडिडेट के नामांकन के बाद शेखपुरा स्थित रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी सभा में एक सभा पार्टी नेताओं ने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी कैंडिडेट के नामांकन व चुनावी सभी एक्स मिनिस्टर राज पलिवार नहीं दिखे।
- बीजेपी कैंडिडेट गंगा नारायण सिंह ने नामांकन दाखिल किया
देवघर। मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी कैंडिडेट गंगा नारायण सिंह ने मंगलवार को नॉमिनेशन दाखिल किया। बीजेपी कैंडिडेट के नामांकन के बाद शेखपुरा स्थित रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी सभा में एक सभा पार्टी नेताओं ने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी कैंडिडेट के नामांकन व चुनावी सभी एक्स मिनिस्टर राज पलिवार नहीं दिखे।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने लोगों से कहा कि मधुपुर सीट भाजपा की झोली में दीजिए, 10 मई तक सूबे में नई सरकार का गठन होगा। बाबूलाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में दूसरी बड़ी गलती कर दी है। जब शिबू सोरेन सीएम बना दिये गये और तमाड़ से चुनाव लड़े तो बुरी तरह पराजित हुए। उसी तरह एक बार फिर ढोंगी मंत्री को हारना है। विकास कार्य ठप है। स्टेट में 15 हजार करोड़ रुपया ट्रेजरी और बैंकों में पड़ा है और जनता का काम रुका हुआ है। गवर्नमेंट ऑफिस लूट का अड्डा बन गया है।
एक्स सीएम ने कहा कि सरकार के मंत्री कार्यालय से वसूली कर रहे हैं और परिवार की तिजोरी भर रहे हैं। आदिवासियों पर झूठे आरोप लगाकर झूठे केस में फंसाया जा रहा है। बीजेपी गवर्नमेंट के पांच साल के विकास को हेमंत सरकार सरकार ने 15 महीने में विनाश में बदल दिया।17 अप्रैल को मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी कैंडिडेट गंगा नारायण सिंह को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कि यह उपचुनाव नहीं बल्कि चुनौती है। यह झारखंड की दिशा व दशा तय करेगी।
गवर्नमेंट को जनता जबाव देगी
उन्होंने कहा कि गोड्डा एमपी डॉ निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका दुबे के खिलाफ स्टेट गवर्नमेंट व उनके सीनीयर अफसर झूठे मुकदमे कर परेशान करने का काम किया है। जिसका जवाब मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में जनता देगी। पत्थर व बालू की तस्करी का खेल हेमंत सरकार के इशारे पर हो रहा है। बीजेपी की गवर्नमेंट बनते ही सिंचाई की समुचित व्यवस्था कर दी जाएगी। मोदी जी ने गरीबों के खाते में पैसा डाला तो हेमंत गवर्नमेंट बौखलाहट में है।
उपचुनाव के बाद बाबूलाल होंगे सीएम: निशिकांत
बीजेपी के गोड्डा एमपी डॉ. निशिकांत दुबे ने कहा की व्यक्ति चुनाव नहीं जीतता, पार्टी, व्यक्तित्व और कार्यकर्ताओं का श्रम चुनाव जीतता है। कार्यकर्ता अपना विस्तारवादी रूप दिखाएं और सुरसा रूपी विपक्ष को चारों खाने चित करें। इतना मतदान करें कि विपक्षी कैंडिडेट की जमानत जब्त हो जाए। उन्होंने सीएम पर कड़ा हमला करते कहा कि हेमंत सोरेन का परिवार लुटेरा है, अत्याचारी है। इसे उखाड़ने का संकल्प लें। यह चुनाव मधुपुर और भाजपा के कार्यकर्ताओं की प्रतिष्ठा का प्रश्न है और आपको अपनी प्रतिष्ठा स्वयं बचानी है। उन्होंने कहा कि अगर दो मई को गंगा नारायण सिंह एमएलए बन गये तो 10 मई तक बाबूलाल मरांडी को सीएम बना दूंगा। इसके बाद आरोपी सीएम हेमंत सोरेन को जेल में भेजने का काम भाजपा करेगी।
गंगा को कोई रोक नहीं सकता: दीपक प्रकाश
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि गंगा नारायण को एमएलए बनने से कोई रोक नहीं सकता।यह साधारण चुनाव नहीं है। इससे झारखंड सरकार की दशा और दिशा बदलने वाली है। उन्होंने लोगों से कहा कि आप हमें एमएलए दें हम राज्य में बीजेपी की गवर्नमेंट देंगे। चुनाव की इस अग्नि परीक्षा में सीता की तरह निखरकर बाहर निकलना है। विपक्षी उम्मीदवार के पास कोई योग्यता नहीं है। इससे पीछा छुड़ाना है तो भाजपा लाएं और कमल खिलाएं। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा व कांग्रेस में वंशवाद हावी है। दुमका एवं बेरमो विधानसभा उपचुनाव के बाद अब मधुपुर में भी पार्टी नेता के बेटे को चुनाव लड़ाया जा रहा है। महागठबंधन के नेताओं ने मुंगेरीलाल के हसीन सपने को दिखाकर मधुपुर में अपने प्रत्याशी को जिताने का काम किया। लेकिन 14- 15 महीने में झारखंड के साथ मधुपुर की जनता ठगा महसूस कर रही है। खनिज संपदा की तस्करी में परिवार के लोग शामिल हैं। जमीन की लूट में संरक्षण दिया जा रहा है।
चुनावी सभा में बीजेपी एमपी व एमएलए का जमावड़ा
सभा में दुमका एमपी सुनील सोरेन, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कोडरमा एमपी अन्नपूर्णा देवी, साहिबगंज एमएलए अनंत ओझा, चंदनकियारी एमएलए अमर बाउरी, सारठ एमएलए रणधीर कुमार सिंह, देवघर एमएलए नारायण दास, जमुआ एमएलए केदार हाजरा, एक्स मिनिस्टर डॉक्टर लुईस मरांडी, बरही के एक्स एमएलए मनोज यादव, बगोदर के एक्स एमएलए नागेंद्र महतो भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार, मधुपुर विधानसभा चुनाव प्रभारी सत्येंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।