लालू यादव ने हाई कोर्ट में बेल के लिए दाखिल की याचिका, बढ़ती उम्र और बीमारियों का दिया हवाला

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव ने झारखंड हाई कोर्ट में अपील याचिका दाखिल की है। सीबीआइ कोर्ट से उन्हें पांच साल की सजा मिली है। इसके खिलाफ अपील दाखिल की गई है। लालू ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी है। लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार और अनंत कुमार विज़ के अनुसार झारखंड हाईकोर्ट में CBI कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील दाखिल की गई है। बेल की गुहार भी लगायी है।

लालू यादव ने हाई कोर्ट में बेल के लिए दाखिल की याचिका, बढ़ती उम्र और बीमारियों का दिया हवाला

रांची। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव ने झारखंड हाई कोर्ट में अपील याचिका दाखिल की है। सीबीआइ कोर्ट से उन्हें पांच साल की सजा मिली है। इसके खिलाफ अपील दाखिल की गई है। लालू ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी है। लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार और अनंत कुमार विज़ के अनुसार झारखंड हाईकोर्ट में CBI कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील दाखिल की गई है।  बेल की गुहार भी लगायी है।

Morning news diary-24 February: पांच लाख की लूट, मूर्ति चोरी,गांजा जब्त, अरेस्ट, रणविजय सिंह, धरना, पुतला फूंका, अन्य

लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने सुनायी है पांच साल की सजा
चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में राजद सुप्रीमो सह पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को पांच साल की सजा सुनायी गयी है। 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया हैं। कई बीमारियों से ग्रसित लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में एडमिट है। लालू यादव ने सुनवाई के दौरान कोर्ट से गुहार लगायी थी कि उनका हेल्थ ठीक नहीं है. इसलिए उन्हें जेल की जगह रिम्स में रखा जाये इसे कोर्ट ने मानते हुए उन्हे रिम्स रखे जाने की इजाजत दे दी। लालू यादव रिम्स में ही अपनी सजा काट रहे है।
लालू यादव की ओर से बेल पिटीशन में कहा गया है कि आधी सजा अवधि जेल में बिताने और बढ़ती उम्र और बीमारियों का हवाला दी गयी है। लालू यादव के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने बताया कि अपील के साथ बेल के लिए याचिका दाखिल कर दी गई है। झारखंड हाईकोर्ट से जमानत देने की गुहार लगाई गई है।
15 फरवरी को आया था फैसला, 21 को हुई थी सजा

सीबीआइ की विशेष अदालत ने 15 फरवरी को चारा घोटला के सबसे बड़े मामले में अपना फैसला सुनाया था। यह मामला डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित था। कोर्ट ने 21 फरवरी को लालू यादव समेत 40 दोषियों को सजा सुनाई थी। कोर्ट ने चारा घोटाला में लालू यादव की भूमिका को देखते हुए सबसे अधिक पांच साल की सजा दी थी। उन पर 60 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया था। अदालत ने दोषी पाए जाने के बाद लालू यादव को होटवार जेल भेज दिया था। बीमारी के का्रण रांची रिम्स में इलाज के लिए एडमिट कराया है। यहां पेइंग वार्ड में रहकर लालू अपना इलाज करा रहे हैं।

17 प्रकार की बीमारियों से इस समय जूझ रहे लालू यादव

लालू यादव इस समय कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। कोर्ट में उनके वकील ने बताया था कि राजद सुप्रीमो को 17 प्रकार की बीमारियां हैं। हालांकि, अभी तक इन बीमारियों की सूची सार्वजनिक नहीं हुई है। ज्यादातर लोगों को यही पता है कि लालू यादव की किडनी खराब है। उन्हें बीपी और शुगर की भी शिकायत है। उनका एक अंग कई बार पूरी तरह से सुन्न हो जाता है। वैसे गत दिनों मेडिकल जांच में पता चला था कि उनका हार्ट अभी ठीक तरह से काम कर रहा है। कोई परेशानी नहीं है। हां, इस समय लालू यादव दांत दर्द की समस्या से जरूरत जूझ रहे हैं। रांची रिम्स के दंत विभाग में डाक्टर उनकी दांत का आरसीटी कर रहे हैं। यह इलाज शनिवार तक जारी रहने की बात कही जा रही है।

पटना कोर्ट में लालू को शुक्रवार को दर्ज करानी है उपस्थिति
लालू यादव पर चारा घोटाला का एक और मामला चल रहा है। बिहार के भागलपुर और बांका कोषागार से यह अवैध निकासी का मामला है। इस मामले में सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें पटना कोर्ट में हाजिरी लगाने का निर्देश दिया है। लालू यादव रांची रिम्स से ही 25 फरवरी को आनलाइन उपस्थिति दर्ज करायेंगे। होटवार जेल प्रशासन ने उनके लिए पुख्ता प्रबंध कर रखा है। लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए अस्पताल से ही उन्हें उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है। यदि सेहत ठीक होती तो वह पटना कोर्ट में सशरीर उपस्थित होते।