महाराष्ट्र: वसूली मामले में CBI ने एक्स होम मिनिस्टर अनिल देशमुख के खिलाफ दर्ज की FIR, कई जगहों पर रेड
सीबीआइ ने महाराष्ट्र के एक्स होम मिनिस्टर अनिल देशमुख के कथित वसूली मामले में एफआईआर दर्ज की है। सीबीआइ ने उनके कई ठिकानों पर रेड की है।
मुंबई। सीबीआइ ने महाराष्ट्र के एक्स होम मिनिस्टर अनिल देशमुख के कथित वसूली मामले में एफआईआर दर्ज की है। सीबीआइ ने उनके कई ठिकानों पर रेड की है।
सीबीआइ अफसरों के अनुसार, जांच-पड़ताल के दौरान सीबीआई को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत देशमुख और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू करने के लिए पर्याप्त प्रथम दृष्टया सामग्री मिलीं। मामला दर्ज करने के बाद, सीबीआई ने मुंबई में कई स्थानों पर रेड मारे।
सीबीआई ने पिछले दिनों अनिल देशमुख से पूछताछ भी की थी। सीबीआइ ने अनिल देशमुख के दो निजी सहायकों से भी पूछताछ की थी। इसके अलावा एजेंसी ने एनआईए की गिरफ्त में चल रहे मुंबई पुलिस के सस्पेंडेड एपीआइ सचिन वाझे के दो ड्राइवरों से भी पूछताछ की थी।
उल्लेखनीय है कि मुंबई के एक्स पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से लगाये गये आरोपों के बाद अनिल देशमुख को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी। सीबीआइ ने हाईकोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ जांच शुरू की है। परमबीर सिंह ने 25 मार्च को देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच का अनुरोध करते हुए आपराधिक जनहित याचिका दायर की थी।उन्होंने दावा किया था कि देशमुख ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे समेत अन्य अधिकारियों को बार एवं रेस्तरांओं से 100 करोड़ रुपये की वसूली करने को कहा था।