Morning News Diary-5 January: बार काउंसिल, ED, प्रदर्शन, लूट, एक्सीडेंट, श्री सम्मेद शिखर जी,जागरूकता शिविर

Three Societies:Morning News Diary-5 January:छह व सात जनवरी को न्यायिक कार्य से दूर रहेंगे एडवोकेट।रिम्स मैनेजमेंट को ईडी ने चेताया, पंकज मिश्रा ने तोड़ा जेल मैनुअल तो जिम्मेदार होंगे आप। पलामू में गैंगरेप मामले के विरोध में डीसी को घेरकर किया प्रदर्शन।गिरिडीह जिले के सरिया में ट्रांसपोर्टर के घर छह लाख की लूट।गिरिडीह के डुमरी में यात्री बस और ट्रक में भीषण टक्कर, कई लोग घायल।श्री सम्मेद शिखर तीर्थस्थल है, पर्यटनस्थल की घोषणा वापस ले सरकार।विश्व ब्रेल दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन।गोपालगंज के दीपक कुमार सिंह एनएसजी  कमांडो लेह में शहीद। झपटमार को पकड़ने गये दिल्ली पुलिस के ASI को आरोपित ने चाकू मारा ।पुलिस कांस्टेबलों ने घर में घुसकर महिला से की बदनीयती, थाने से ही मिली बेल।महिला सहयोगी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में डॅाक्टर अरेस्ट।

1. झारखंड: छह व सात जनवरी को न्यायिक कार्य से दूर रहेंगे एडवोकेट

 झारखंड: छह व सात जनवरी को न्यायिक कार्य से दूर रहेंगे एडवोकेट

रांची। स्टेट बार काउंसिल ने निर्णय लिया है कि संशोधित कोर्ट फीस विधेयक का राज्यव्यापी विरोध के तहत छह व सात जनवरी को राज्यभर के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से दूर रहेंगे। झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्यों ने संशोधित कोर्ट फीस पर विरोध दर्ज कराने के लेकर दो जनवरी को गवर्नर रमेश बैस से मुलाकात की थी। इस मुद्दे पर बुधवार को काउंसिल के डेलीगेशन की मुलाकात सीएम हेमंत सोरेन से होनी थी, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पायी। इसके बाद काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा के नेतृत्व में आकस्मिक बैठक की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि छह और सात जनवरी को राज्यभर के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से दूर रहेंगे। आठ जनवरी को काउंसिल की एक बार फिर बैठक होगी, जिसमें आगे के आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी।

2. रिम्स मैनेजमेंट को ईडी ने चेताया, पंकज मिश्रा ने तोड़ा जेल मैनुअल तो कार्रवाई 

   रिम्स मैनेजमेंट को ईडी ने चेताया, पंकज मिश्रा ने तोड़ा जेल मैनुअल तो कार्रवाई 

रांची। ईडी ने रिम्स मैनेजमेंट से पंकज मिश्रा को जेल मैनुअल का पालन कराने को कहा है। इलिगल माइनिंग व मनी लॉड्रिंग  के आरोपी पंकज मिश्रा को एक बार फिर से इलाज के लिए रिम्स में एडमिट कराया गया है।पंकज मिश्रा यूरिन इन्फेक्शन की समस्या के बाद रिम्स में एडमिट कराया गया था। ईडी ने रिम्स प्रबंधन को आगाह किया है कि किसी भी हाल में पंकज मिश्रा जेल मैनुअल का उल्लंघन न करें।ईडी ने मंगलवार को रिम्स डायरेक्टर को पत्र लिखकर पिछली घटनाओं के बारे में बताया, जब पंकज मिश्रा को ज्यूडिशियल कस्टडी के दौरान रिम्स में अक्सर लोगों से मिलने की अनुमति दी गई थी.।पंकज मिश्रा ने अपने खिलाफ जांच को प्रभावित करने के लिए फोन भी किए। ईडी ने लिखे पत्र में कहा है कि जानकारी मिली है कि इलिगल माइनिंग घोटाले के विचाराधीन कैदी पंकज मिश्रा वर्तमान में ज्यूडिशियल कस्टडी में एक बार फिर इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया है। पिछली बार पर जब वह रिम्स में थे, तो उनके खिलाफ गंभीर शिकायतें मिली थीं. फोन करने के साथ ही लोगों से मिलने की जानकारी तक सामने आयी थी। पत्र में कहा गया है, पिछली बार रिम्स में इलाज कराने के दौरान पंकज मिश्रा ने कॉटेज में पुलिस अफसरों और आम लोगों से मुलाकात की। वह खुलेआम मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था। ऐसा रिम्स मैनेजमेंट की मिलीभगत के बिना संभव नहीं था। ईडी ने रिम्स मैनेजमेंट को आगाह किया है कि वह सुनिश्चित करे कि इस बार पिछली बार जैसी पुनरावृत्ति नहीं होगी। पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि जेल मैनुअल के उल्लंघन और विचाराधीन कैदी द्वारा जांच को प्रभावित के लिए रिम्स ही उत्तरदायी होगा। ऐसे में एजेंसी रिम्स के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

3. पलामू: गैंगरेप मामले के विरोध में डीसी को घेरकर किया प्रदर्शन

 पलामू: गैंगरेप मामले के विरोध में डीसी को घेरकर किया प्रदर्शन

पलामू। उत्पीड़न विरोधी अभियान के बैनर तले विभिन्न जन संगठनों ने बुधवार को गैंगरेप कांड के विरोध में समाहरणालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ देर तक डीसी को उनके वाहन में घेरे रखा गया। डीसी ए डोड्डे अपने वाहन के शीशे खोलकर प्रदर्शनकारियों से बात की। बावजूद प्रदर्शनकारी उन्हें रोके रखे। डीसीको घेरे रखकर सरकारी कार्य में बाध डालने के आरोप में 40 प्रदर्शनकारियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। कार्यपालक दंडाधिकारी विक्रम आनंद के आवेदन पर मेदिनीनगर टाउन पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।प्रदर्शन क्रम में मेदिनीनगर के एसडीपीओ आइपीएस रिषभ गर्ग ने भी प्रदर्शनकारियों को समझाने और गेट से जाम हटाने का आग्रह किया। कहा कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. जल्द रिजल्ट मिलेगा। पाटन के खामही के दलित छात्रा गैंगरेप कांड के सभी अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा देने, पीड़िता के परिजनों को 10 लाख रुपए व सुरक्षा व्यवस्था करने सहित अन्य मांग की गयी। इससे पहले मेदिनीनगर अम्बेडकर पार्क से आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन हुए लोग पलामू डीसी- एसपी कार्यालय का घेराव किया गया एवं प्रतिरोध सभा की गई।

4. गिरिडीह: सरिया में ट्रांसपोर्टर के घर छह लाख की लूट

 गिरिडीह: सरिया में ट्रांसपोर्टर के घर छह लाख की लूट

गिरिडीह। सरिया में ट्रांसपोर्टर अरुण अग्रवाल के घर में आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने छह लाख की संपत्ति की लूटपाट कर ली है। लूटपा के दौरान दौरान विरोध करने पर क्रिमिनलों ने घर के सदस्य पर हमला भी किया। इसमें में परिवार के सदस्यों को हल्की चोटें भी आई हैं। ट्रांसपोर्टर अरुण अग्रवाल ने बताया कि हमेशा की तरह वह अपने प्रतिष्ठान से मंगलवार देर शाम रेंज ऑफिस के पीछे स्थित अपने आवास पर आये और बच्चों को दरवाजा खोलने को कहा। उनके परिवार ने जब दरवाजा खोला तो नकाबपोश चार क्रिमिनलों ने उन्हें कट्टा और चाकू का भय दिखाकर घेर लिया तथा हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी। क्रिमिनल उन्हें धक्का देते हुए घर के अंदर ले गये। परिवार के सभी सदस्यों को एक ही कमरे में बंद कर दिया।अरुण अग्रवाल को अपराधियों ने एक-एक कमरे में ले जाकर तिजोरी, अलमीरा खुलवाया और सोने-चांदी के जेवर लूट लिए। अपराधियों ने बच्चों के गुल्लक में रखे पैसे तक को भी नहीं छोड़ा। लगभग दो घंटे तक लूटपाट की घटना को अंजाम देने बाद, क्रिमिनलोंने परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल फोन छीनकर अपने साथ ले गये।कुछ दूर जाकर सारे मोबाइल फोन फेंक कर भाग निकले।

5. गिरिडीह: डुमरी में यात्री बस और ट्रक में भीषण टक्कर, कई लोग घायल

गिरिडीह: डुमरी में यात्री बस और ट्रक में भीषण टक्कर, कई लोग घायल

गिरिडीह। डुमरी पुलिस स्टेशन एरिया के नेशनल हाईवे में आईबीपी के समीप बुधवार दोपहर यात्री बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में आधा दर्जन यात्री गंभीर रुप से जख्मी हो गये।  हालांकि इस भीषण टक्कर में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। ट्रक और बस के बीच टक्कर इतना जबरदस्त हुआ कि दोनों गाड़ियों के आगे और पीछे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद यात्री बस नेशनल हाईवे के डिवाईडर को पार करता हुआ हाईवे के सर्विस रोड तक चला गया। लोकल लोगों की भीड़ घायलों को बचाने के लिए दौड़ी। सूचना मिलने के बाद डुमरी थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया।  दोनों गाड़ियों के ड्राइवर और खलासी फरार होने में सफल रहे। बस और ट्रक के टक्कर में बस के यात्रियों में धनबाद निवासी राहुल रवानी, मनीष कुमार राय, मेराज अंसारी, साबीर अंसारी, फजलू मियां और जामताड़ा निवासी मंजू अंसारी घायल हो गये।

6. श्री सम्मेद शिखर तीर्थस्थल है, पर्यटनस्थल की घोषणा वापस ले सरकार 

    श्री सम्मेद शिखर तीर्थस्थल है, पर्यटनस्थल की घोषणा वापस ले सरकार 

गिरिडीह। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की एक संयुक्त बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन सरिया के राजदहधाम में विहिप के जिलाध्यक्ष रामकिशोर शरण की अध्यक्षता में हुई।  वक्ताओं ने गया कि श्री सम्मेद शिखर तीर्थस्थल है। इसकी पवित्रता बनाये रखने के लिए सरकार पर्यटक स्थल घोषित करने के निर्णय को वापस ले। बैठक में चेतावनी दी गयी कि सरकार अधिसूचना को वापस नहीं लेती है तो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा। बैठक में 14, 15 एवं 16 जनवरी को वनवासी क्षेत्रों में मकर संक्रांति के अवसर पर समरसता दिवस मनाने और लव जिहाद व धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग रखी। मौके पर अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रखंड के कई कार्यकर्ताओं और जिला पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

7. श्री सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल घोषित करने के विरोध आज मौन जुलूस

    श्री सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल घोषित करने के विरोध आज मौन जुलूस

गिरिडीह। श्री दिगंबर जैन पंचायत के बैनर तले श्री सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल घोषित करने के खिलाफ गुरुवार को मौन जुलूस निकाला जायेगा। मांग का समर्थन करने वाले लोग एकजुट होकर प्रदर्शन भी करेंगे। इस संबंध में श्री दिगंबर जैन पंचायत ने बुधवार की शाम दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर. कहा कि जैन तीर्थंकरों की तपोभूमि को पर्यटक स्थल घोषित कर जैन धर्म की भावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पंचायत के अध्यक्ष रमेश साह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार को जैनियों का विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ को पर्यटक स्थल घोषित करने वाली अधिसूचना को वापस लेनी चाहिए। अविलंब शिखर जी को तीर्थस्थल घोषित करना चाहिए।पर्यटक स्थल बनाने की योजना को धरातल पर उतारा गया तो तीर्थस्थल मौज मस्ती की जगह बन जायेगा। दिगंबर जैन पंचायत के पूर्व मंत्री विजय सेठी ने कहा कि यदि शिखर जी को पर्यटक स्थल बनाया गया तो जैनियों का इस धार्मिक स्थल की पवित्रता भंग होगी। पर्यटक स्थल बनाने के विरोध में श्री दिगंबर जैन पंचायत गुरुवार को गिरिडीह शहर में मौन जुलूस निकालेगा । गिरिडीह डीसी को पीएम व सीएम के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपेगा।  महिला जैन समाज की मंत्री मंजू जैन ने कहा कि सरकार तीर्थकरों के मोक्ष स्थल को सुरक्षा प्रदान करे. पर्यटक स्थल के निर्णय को वापस ले और शिखर जी को तीर्थस्थल घोषित कर जैन धर्म की इस पवित्र स्थल की पवित्रता को बनाये रखे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंचायत के मंत्री लोकेश सेठी, प्रदीप अग्रवाल, दिनेश खेतान, अजय जैन, राजेश जैन, महेश जैन, हेमलता जैन, सरोज जैन, रश्मि जैन समेत अन्य उपस्थित थे।

8. विश्व ब्रेल दिवस पर जागरूकता शिविर,दिव्यांगजनों को किया जागरूक

विश्व ब्रेल दिवस पर जागरूकता शिविर,दिव्यांगजनों को किया जागरूक

धनबाद। अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद निताशा बारला के आदेशानुसार चार जनवरी विश्व ब्रेल दिवस पर बीआरसी भवन अंचल कार्यालय झरिया में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें  दिव्यांगों के अधिकारों के प्रति दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनों को जागरूक किया गया।शिविर में रिसोर्स सेंटर झरिया के द्वारा दिव्यांगों को दिव्यांगता के आधार पर उनकी जरूरत की वस्तुओं का वितरण किया गया। इस दौरान अंचल अधिकारी झरिया के द्वारा दिव्यांगों एवं परिजनों को कड़ाके की ठंड से राहत हेतु कंबल का वितरण किया गया । झरिया सीओ  परमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में डीपेंटी कुमारी गुप्ता , हेमराज चौहान,डॉक्टर मनोज कुमार एवं अखलाक के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रिसोर्स सेंटर एवं अंचल कार्यालय के  कर्मचारियों के द्वारा अपनी अहम भूमिका अदा की गई।

चार जनवरी को मनाया जाता है विश्व ब्रेल दिवस 

प्रत्येक वर्ष चार जनवरी को दुनियाभर में ब्रेल दिवस (World Braille Day) के रूप में मनाया जाता है। नेत्रहीन लोगों के लिए यह दिन बेहद खास होता है। क्योंकि आज ही के दिन नेत्रहीनों के जिंदगी में रोशनी भरने वाले लुइस ब्रेल का जन्म हुआ था। लुइस ब्रेल ने ही ब्रेल लिपि को जन्म दिया था जिसके चलते आज दृष्टिहीन लोग भी पढ़-लिख रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। 

9. गोपालगंज के दीपक कुमार सिंह एनएसजी  कमांडो लेह में शहीद

गोपालगंज के दीपक कुमार सिंह एनएसजी  कमांडो लेह में शहीद

पटना। बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंगर आठ निवासी प्रह्लाद सिंह के पुत्र एनएसजी कमांडो दीपक कुमार सिंह (31) ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये है। दीपक लद्दाख के लेह में थे ड्यूटी पर तैनात थे। कि दीपक कुमार सिंह मंगलवार को लेह में अन्य कमांडों साथियों के साथ गाड़ी से ट्रेनिंग कैंप जा रहे थे। लेह में कैंप जाते समय ही एडिकान के निकट बर्फबारी में उनकी गाड़ी फिसल कर गहरे ढलान में चली गई। गाड़ी में सवार सभी चार कमांडो घायल हो गये। सभी को आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया। बुधवार की दोपहर बरौली निवासी कमांडो दीपक के पिता के पास कमांडो दस्ते के कमांडेंट ने  खबर दी कि कमांडो दीपक सिंह बलिदानी हो गये। परिजन के अनुसार,दीपक का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम तक बरौली आने की संभावना है। दीपक जून 2011 में वे बहाल हुए थे।

10.  झपटमार को पकड़ने गये दिल्ली पुलिस के ASI को आरोपित ने चाकू मारा 

 झपटमार को पकड़ने गये दिल्ली पुलिस के ASI को आरोपित ने चाकू मारा 

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मायापुरी पुलिस स्टेशन ए्रिया में झपटमारी के एक आरोपित ने दिल्ली पुलिस के एएसआइ शंभु दयालपर चाकू से वार करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।  पुलिस ने आरोपित अनीस को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आरोपित के खिलाफ मर्डर के प्रयास की एफआइआर दर्ज  गई है। बताया जाता है कि बुधवार दिन में चार बजे  एक महिला ने थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि उनके पति से बदमाश न मोबाइल झपट लिया है।  यह मामला शंभु दयाल को सौंपा गया। वे महिला को साथ में लेकर उनके कहे अनुसार दिल्ली रेवाड़ी रेलवे लाइन की ओर गये। यहां झुग्गियों में महिला ने आरोपित को पहचान लिया। पलक झपकते ही शंभु ने उसे पकड़ थाना ले जाने लगे। आरोपी अपने पास से अचनाक चाकू निकाला और शंभु पर वार करने लगा। उनके पेट, कमर, गर्दन सहित अनेक जगह चाकू से वार किया गया। इसी दौरान लोकल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपित को काबू किया गया। जख्मी एएसआइ शंभु करोलबाग स्थित प्राइेवट हॉस्पिटल में एडमिट है। 

11. पुलिस कांस्टेबलों ने घर में घुसकर महिला से की बदनीयती, थाने से ही मिली बेल

 पुलिस कांस्टेबलों ने घर में घुसकर महिला से की बदनीयती, थाने से ही मिली बेल

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर नौबस्ता में घर में घुसकर बदनीयती से महिला को खींचने और अश्लील हरकतें करने वाले हेड कांस्टेबल हरिओम सिंह और सुशांत को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया था।  मुकदमे की सभी धाराओं में सात साल से कम की सजा का प्रावधान है, इसलिए दोनों को पुलिस स्टेशन से ही बेल दे दी गई। वहीं, पीड़िता का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने और दोनों आरोपी सिपाहियों के सस्पेंशन के बाद से उनपर कार्रवाई आगे न बढ़ाने का दबाव बनाया जा रहा है। रिश्तेदार और परिचितों के जरिये आरोपित फोन करा रहे हैं। रुपयों का भी लालच दिया जा रहा है। लोकल लोगों ने भी बताया कि दोनों सिपाही अक्सर चौराहे पर नशेबाजी और गाली-गलौज करते थे। हेड कांस्टेबल हरिओम महिला दुकानदार से अक्सर अश्लील शब्दों का प्रयोग करता था।मारपीट की शिकायत पर पहुंचे पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) के दोनों हेड कांस्टेबल हरिओम और सुशांत मंगलवार रात नौबस्ता में एक घर में जबरन घुस गये थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि घर से 100 मीटर दूरी पर उसकी मां टट्टर में सब्जी की दुकान लगाती हैं। मंगलवार रात वहां तीन-चार नशेबाजों ने उनसे अभद्रता और मारपीट की तो उसने यूपी-112 पर शिकायत की।  इस पर पीआरवी 0393 पहुंची, जिसमें चालक व हेडकांस्टेबल हरिओम सिंह और सुशांत मौजूद थे। पुलिस के पहुंचने तक नशेबाज भाग चुके थे। पूछताछ करने के बाद दोनों सामने वाले टट्टर के अंदर घुस गये। वहां मौजूद महिला से गलत हरकतें कीं। महिला हंगामा करते हुए बाहर निकली तो भीड़ जमा हो गई। भीड़ बढ़ने पर दोनों सिपाही भाग निकले थे। इसके बाद पीड़िता ने नौबस्ता थाने में दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया तो शराब पीने की पुष्टि भी हुई। 

12. मुंबई: महिला सहयोगी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में डॅाक्टर अरेस्ट

मुंबई: महिला सहयोगी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में डॅाक्टर अरेस्ट

मुंबई। मुंबई के एक निकाय हॉस्पिटल के 27 वर्षीय डॅाक्टर को पूर्व महिला सहकर्मी से साथ छेड़छाड़ के आरोप में अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने  जानकारी दी कि छेड़छाड़ और अन्य संबंधित अपराधों की प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपी को मंगलवार देर रात अरेस्ट कर लिया गया। न्यबज एजेंसी पीटीआइ के अनुसार, डिंडोशी पुलिस के अनुसार, 30 वर्षीय महिला डॉक्टर पहले आरोपी के साथ निगम द्वारा संचालित एक हॉस्पिटल में काम करती थी।डॅाक्टर ने छेड़छाड़ करने वाली फोटो को  वायरल करने की दी थी धमकी 
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में डॅाक्टर, सहकर्मी की डिस्पेंसरी में आकर किसी पुरानी बात को लेकर झगड़ने लगा। इसके अलावा उसने दुर्व्यवहार भी किया। महिला ने  कहा कि डॅाक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ की गई फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने और उसे बदनाम करने की धमकी भी दी।