Morning News Diary-8 January: PFF बैन, आत्मदाह का प्रयास,NIA,अरेस्ट, जनशताब्दी एक्सप्रेस व अन्य
Three Societies: Morning News Diary-8 January। पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट पर लगा बैन सीतामढ़ी: CM नीतीश कुमार के कार्यक्रम में आत्मदाह का प्रयास गजवा-ए-हिंद के जरिए स्लीपर सेल तैयार कर रहा था मरगूब, , NIA की चार्जशीट में खुलासा।जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन पर रेल राज्यमंत्री की मौजूदगी में पैसेजर्स का हंगामा। शराब तस्कर मंगल राय दिल्ली से अरेस्ट। रांची में एक्सिस बैंक में विवाद, युवक ने मैनेजर को मारा चाकू। देवघर सब्जी मंडी में फायरिंग मामले में आशीष मिश्रा गैंग के आधा दर्जन गुर्गे अरेस्ट। बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू रोड एक्सीडेंट में घायल धनबाद में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान जुड़े 31981 नये मतदाता। जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की समस्या।
1. पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट पर लगा बैन
नई दिल्ली। सेंट्रल गवर्नमेंट ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखौटा संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) पर प्रतिबंध लगा दिया। जम्मू-कश्मीर और अन्य स्थानों पर आतंकी गतिविधियों में PFF की संलिप्ता के चलते यह एक्शन लिया गया है। गवर्नमेंट ने लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य अरबाज अहमद मीर को भी गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए), 1967 के तहत आतंकी घोषित किया है। सेंट्रल होम मिनिस्टरी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पीएएफएफ नियमित तौर पर सुरक्षा बलों, राजनीतिक नेताओं और जम्मू-कश्मीर में काम कर रहे अन्य राज्यों के लोगों को धमकी देता रहा है।पीएएफएफ अन्य संगठनों के साथ जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य बड़े शहरों में हिंसक आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने में सक्रियता से शामिल है। पीएएफएफ अन्य संगठनों के साथ भर्ती के लिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें हथियारों का प्रशिक्षण देने में संलिप्त रहा है। यह संगठन आतंकवाद में भी संलिप्त रहा है। इस संगठन ने भारत में आतंकवाद की विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया है। मिनिस्टरी ने कहा कि उसने जम्मू-कश्मीर निवासी और वर्तमान में पाकिस्तान में रह रहे लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य अरबाज अहमद मीर को आतंकवादी घोषित किया है। मीर लक्ष्य बनाकर हत्याएं करने में शामिल रहा है। कुछ महीने पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में महिला अध्यापक आर. बाला की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता है। वह जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में समन्वय और सीमापार से हथियारों व विस्फोटकों को भिजवाकर आतंकियों की मदद करने में भी शामिल रहा है।मिनिस्टरी ने गुरुवार को आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के मुखौटा संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत प्रतिबंधित कर दिया। टीआरएफ के कमांडर सज्जाद गुल के अलावा, मोहम्मद अमीन उर्फ अबू खुबैब को सरकार आतंकवादी घोषित कर चुकी है।
2. सीतामढ़ी: CM नीतीश कुमार के कार्यक्रम में आत्मदाह का प्रयास
सीतामढ़ी। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान भवदेपुर बाजार निवासी स्व.आलमगीर के पुत्र अलक़ाफ आलम ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। सीएम समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में समीक्षा बैठक कर रहे थे, इसी दौराि बाहर भीड़ में शामिल युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल डाल खुद को आग लगाने का प्रयास किया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल युवक को ऐसा करने से रोक लिया और उसे अपनी हिरासत में ले लिया। जिला फायर अफसर गौतम कुमार ने कहा कि हमारी टीम भी वहां मुस्तैद थी, आग लगने की नौबत नहीं आई। एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार व डीसीएम समरेंद्र नारायण वर्मा तुरंत दौड़े और उसको आत्मदाह करने की कोशिश से बचा लिया। अलक़ाफ आलम ने बताया कि फरवरी 2021 में उसके भाई की मर्डर कर दी गई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर डीएसपी, एसपी से कई बार मुलाकात भी हुई, लेकिन अभी तक हत्यारा पकड़ा नहीं गया है। इससे व्यथित होकर उसने आत्मदाह करने का प्रयास किया। आफताब ने जदयू के एक नेता पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए मामला भी दर्ज कराया था। मामला 2021 का है। जदयू नेता शादाब अहमद खान पर आफताब के भाई जाहिद हुसैन की हत्या का आरोप है। दो अक्टूबर, 2021 को रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर निवासी जाहिद हुसैन की बॉडी नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक पर एनएच-22 के किनारे मिला था। इसको लेकर नगर थाने में शादाब अहमद पर मामला दर्ज करवाया गया था। इसी को लेकर जाहिद के भाई आफताब आलम ने शुक्रवार को समाहरणालय के परिचर्चा भवन के समीप आत्मदाह की कोशिश की।
3. पटना: गजवा-ए-हिंद के जरिए स्लीपर सेल तैयार कर रहा था मरगूब,, NIA की चार्जशीट
पटना। फुलवारीशरीफ से पकड़ा गया गजवा-ए-हिंद का एडमिन मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर अहमद आतंकी गतिविधियों के लिए स्लीपर सेल तैयार कर रहा था। इसके लिए वह गजवा-ए-हिंद नाम से व्हाट्सएप ग्रुप चला रहा था। एनआइए की जांच में यह बातें सामने आई हैं। एनआइए ने इस मामले में पटना के विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।एनआइए के विशेष न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा की अदालत में गजवा-ए-हिंद के एडमिन मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर अहमद के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। आरोप पत्र आइपीसी की धारा 121 121 ए, 153 (ए), 153 (भी), 120 (भी) और यूएपी की धारा 13, 18 और 20 के तहत दाखिल किया गया है। एनआइए ने अपने अनुसंधान में मरगूब दानिश के खिलाफ राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता तथा धर्म व जाति के नाम पर समाज में वैमनस्यता फैलाने के आरोप को सही पाया है। इस मामले में फुलवारीशरीफ थाना में 15 जुलाई को कांड संख्या 840/22 दर्ज हुआ था। फिर, एनआइए ने इस मामले में 22 जुलाई को स्पेशल कांड संख्या 08/22 दर्ज किया। एनआइए की टीम ने जुलाई में मरगूब दानिश को गिरफ्तार किया था। एनआइए की जांच के अनुसार, मरगूब अहमद दानिश वाट्सएप ग्रुप गजवा-ए-हिंद का एडमिन था। इस व्हाट्सएप ग्रुप को पाकिस्तान के रहने वाले जेन ने बनाया था। इसमें पाकिस्तान और यमन समेत कई देशों के युवा जुड़े थे। व्हाट्सएप के अलावा टेलीग्राम, बिप मैसेंजर समेत कई इंटरनेट मीडिया पर भी कट्टरपंथी ग्रुप बनाकर युवाओं को बरगला रहा था। इसके अलावा उसने बांग्लादेश के लिए विशेष तौर पर बीडी गजवा-ए-हिंद बीडी नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था।
4. छपरा: शराब तस्कर मंगल राय दिल्ली से अरेस्ट
छपरा। शराब तस्कर मंगल राय को सारण पुलिस की एसआइटी ने दिल्ली पुलिस की क्राइम सेल की सहायता से अरेस्ट कर लिया है। मंगल उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित दवा कंपनी से होम्योपैथिक दवा, रसायन एवं स्पिरिट खरीद कर ट्रांसपोर्ट के माध्यम से छपरा मंगवा कर मढौरा अनुमंडल क्षेत्र में शराब बनाने के लिए वेंडरों को आपूर्ति करता था। सारण के चर्चित जहरीली शराब कांड से दो दिन पहले 11 दिसंबर को उसने शराब बनाने के लिए वेंडरों को होम्योपैथिक दवा एवं रसायन पहुंचाया था।मंगल राय जहरीली शराब कांड में पूर्व में गिरफ्तार जलालपुर थाना क्षेत्र के काही गांव निवासी राजेश सिंह उर्फ डाक्टर का प्रमुख सहयोगी था, लेकिन 13 एवं 14 दिसंबर को 30 घंटे के अंदर मशरक एवं इसुआपुर सहित मढौरा अनुमंडल के तरैया, मढौरा, पानापुर एवं अमनौर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब कांड पीने से अचानक लगभग 40 लोगों की मौत होने की खबर सुनते ही मंगल राय भाग कर दिल्ली चला गया। पुलिस से बचने के लिए मंगल राय वहां लगातार ठिकाना बदल रहा था। कुख्यात शराब तस्कर मंगल राय पर शराब तस्करी के नौ मामले मशरक, इसुआपुर एवं तरैया थाना में दर्ज है। वह कई बार जेल जा चुका है। वह मशरक, इसुआपुर एवं तरैया सहित मढौरा अनुमंडल के कई थाना क्षेत्र में शराब तस्करों का नेटवर्क बना चुका था। इस काम में उसके साथ इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी रामबाबू महतो प्रमुख सहयोगी के रूप में काम कर रहा था। जहरीली शराब कांड में अभी कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जाना है।
इसुआपुर - 89/14 - 12 अगस्त.2014-272/273 एवं 47(ए)
तरैया - 295/16, 25 दिसंबर, 2016- 272/273/34 एवं 30(ए)/38/41
तरैया - 246/17 - 14.सितंबर, 2017 -272/273 एवं 30(ए)/38/41
तरैया - 266/21 - 18 अगस्त.21, धारा-30(ए) बिहार उत्पाद अधिनियम 2016
5. जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन पर रेल राज्यमंत्री की मौजूदगी में पैसेजर्स का हंगामा
जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे की स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म एक पर खड़ी थी। चार नंबर प्लेटफार्म से 12022 जन शताब्दी एक्सप्रेस के एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन कोच गायब हो गये। रेल राज्यमंत्री सांतरागाछी से अपने विशेष ट्रेन से टाटानगर होते हुए गृह राज्यमंत्री अमित शाह के सात जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चाईबासा जाने के क्रम में रूके थे। हावड़ा से चलकर बड़बिल को जाने वाली दैनिक जन शताब्दी एक्सप्रेस के तीन कोच, एसी चेयरकार सी-4 और चेयरकार डी-13 व डी-14 को दक्षिण पूर्व रेलवे ने हटा दिया है। इसके बावजूद इन कोचों के लिए यात्रियों के टिकट आवंटित किये गये। शाम पांच बजकर आठ मिनट पर जब जन शताब्दी टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंची तो यात्री अपनी आरक्षित क्रम के अनुसार कोच व सीट खोजने लगे। इस पर यात्रियों ने हंगामा शुरू किया और कई यात्री इंजन के आगे आकर खड़े हो गए। लोगों का कहना था कि ये कैसे व्यवस्था। उनके पास आरक्षित टिकट है, रेलवे ने यात्रा के लिए पूरे पैसे लिए हैं तो हमें सीट क्यों नहीं दिए गए। काफी मान-मनौव्वल के बाद कामर्शियल विभाग की टीम ने सभी यात्रियों को अलग-अलग डिब्बों में बैठाया। इसके कारण जन शताब्दी एक्सप्रेस लगभग 46 मिनट टाटानगर पर खड़ी रही। वहीं, हंगामे की भनक लगते ही रेल राज्यमंत्री की ट्रेन को दो मिनट के ठकराव के बाद पांच बजकर 12 मिनट पर ही चाईबासा के लिए रवाना कर दिया गया। हंगामें के दौरान चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौर सहित रेलवे के वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
6. रांची : एक्सिस बैंक में विवाद, युवक ने मैनेजर को मारा चाकू
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में एक्सिस बैंक के अंदर हुए विवाद को लेकर मैनेजर को एक युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया। यह घटना लोअर बाजार पुलिस स्टेशन एरिया के कांटाटोली स्थित एसिक्स बैंक के ब्रांच की है। छोटू नाम के युवक का बैंक के अंदर मैनेजर से किसी बात को लेकर बहस हुआ, जिसके बाद युवक ने अपने पास रखे चाकू से बैंक मैनेजर के ऊपर एक के बाद एक कई बार हमला किया। गंभीर हालत में बैंक मैनेजर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
7. देवघर: सब्जी मंडी में फायरिंग मामले में आशीष मिश्रा गैंग के आधा दर्जन गुर्गे अरेस्ट
देवघर। सब्जी मंडी में रंगदारी वसूलने और जान मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामले में टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस ने आशीष मिश्रा गैंग के आधा दर्जन से अधिक गुर्गों को अरेस्टकर लिया है। पुलिस ने क्रिमिनलों के पास से दहशत फैलाने के जिस पिस्टल से फायरिंग की गई थी उसे भी बरामद कर लिया है। दो जिंदा कारतूस और फायरिंग में उपयोग में लाई गई दोनों मोटरसाइकिल भी जब्त की है।आरोपी आलोक को गिरफ्तार करने पुलिस जब उनके घर पहुंची तो वह छत से कूदकर भागने का प्रयास करने लगा। छत से कूदने के कारण उसकी हथेली व पैर में चोट लगी है। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके कमरे में रखा एक देसी आटोमेटिक लोडेड पिस्टल बरामद किया है।गिरफ्तार आरोपी अंकुश वात्सायन के खिलाफ केवल नगर थाने में पांच मामले है। उसके ऊपर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती सहित कई संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज है। जबकि सुमित ठाकुर के खिलाफ नगर थाना में दो और हीरक झा के खिलाफ एक मामला दर्ज है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपित आशीष मिश्रा गिरोह के सदस्य है, जो देवघर बाजार व विभिन्न इलाकों में हथियार के बल पर हत्या, लूट, डकैती एवं रंगदारी से रुपये वसूली करते है। समय-समय पर ये आमजनों के बीच अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए गोलीबारी कर दहशत फैलाने का काम करते हैं।गुरुवार देर रात रंगदारी को लेकर दहशत फैलाने के लिए बुलेट और पल्सर बाइक पर सवार आरोपियों ने श्यामगंज रोड में चार राउंड फायरिंग की थी। गोलीबारी की इस घटना में दुकान पर चाय पी रहे मुकेश यादव बाल-बाल बच गये थे।फायरिंग करने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए थे। सूचना मिलने पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने मौके से चार कारतूस भी बरामद किये थे। घटना को लेकर मुकेश यादव के बयान पर मामला दर्ज किया गया था।
8. धनबाद: बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू रोड एक्सीडेंट में घायल
धनबाद। बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू रोड राजगंज से तेतुलमारी जाने के क्रम में तिलाटांड़ के पास रोड हादसे का शिकार हो गयी। डीएसपी राजगंज से तेतुलमारी जा रही थी, इस दौरान एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में उनका ड्राइवर स्कार्पियो से कंट्रोल खो बैठा। गाड़ी असंतुलित हो गई, जसके बाद यह दुर्घटना घटी। वही इस घटना में स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि एसडीपीओ के पैर में चोटें आई है। मौके पर उन्हें दूसरी गाड़ी की मदद से उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया।
9. धनबाद: TSF ने “मंथन” का आयोजन किया
धनबाद। टाटा स्टील फाउंडेशन, जामाडोबा ने 4 और 5 जनवरी, 2023 को सिजुआ सामुदायिक केंद्र में दो दिवसीय मंथन यात्रा कार्यक्रम (ध्वनि, वार्षिक युवा-सम्मेलन के अग्रगामी कार्यक्रम के रूप में) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 70 स्थानीय युवाओं सहित, अभिभावकों, पीआरआई सदस्य, धनबाद जिले की सात अलग-अलग पंचायतों के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, लीजहोल्ड क्षेत्रों के 13 गांव और टाटा स्टील फाउंडेशन, जमशेदपुर की पब्लिक हेल्थ टीम, रोहित पॉल मिंज, मैनेजर पब्लिक हेल्थ (रिश्ता प्रोजेक्ट) और रुथ केरकेट्टा, मैनेजर, जन स्वास्थ्य पोषण कार्यक्रम ने भाग लिया।‘मंथन यात्रा’ के आयोजन का उद्देश्य वार्षिक युवा कार्यक्रम ‘ध्वनि 2023’ में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले स्थानीय प्रतिभावान युवाओं की पहचान करना था। मंथन यात्रा कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मयंक शेखर, चीफ सिजुआ ग्रुप, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, के साथ संजीव ठाकुर, हेड सिजुआ कोलियरी, सिजुआ ग्रुप, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील और पीयूष कुमार, सीनियर मैनेजर एचआरबीपी, सिजुआ ग्रुप, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील उपस्थित थे।कार्यक्रम का आयोजन राजेश कुमार, यूनिट लीड, टाटा स्टील फाउंडेशन, झरिया डिवीजन के मार्गदर्शन में किया गया था और डॉ बी पात्रा, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, एसपीओसी, रिश्ता प्रोजेक्ट और डॉ पीएन सिंह, रजिस्ट्रार द्वारा समन्वयित किया गया था। अन्य अधिकारियों में बिपिन सिंह चौधरी, मैनेजर-कम्युनिटी डेवलपमेंट, सिजुआ ग्रुप, देवज्योति, मैनेजर-इंफ्रास्ट्रक्चर, सिजुआ ग्रुप, गोरा चंद महतो, जोनल कोऑर्डिनेटर (रिश्ता प्रोजेक्ट), लक्ष्मी कुमारी, उज्ज्वल कुमार बाउरी, गीता देवी और दीपक कुमार रवानी ने कार्यक्रम के आयोजन में अपना सहयोग दिया।
10. धनबाद: जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की समस्या
धनबाद। जिला दंडाधिकारी सह डीसी संदीप सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याओं को सुना। समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।जनता दरबार में परसबनिया से आए एक व्यक्ति ने उपायुक्त से स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (सेल) की शिकायत की। शिकायतकर्ता ने बताया कि सेल कंपनी ने उसे और उसके तीन भाई को जमीन के बदले नौकरी दी थी। लेकिन अब कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है। साथ ही 16 महीनों से वेतन भी कंपनी ने नहीं दिया है। जनता दरबार में राशन कार्ड में नाम सुधारने, दिव्यांग कोटा में नौकरी दिलाने, पंजी टू में नाम दर्ज कराने, बरवाअड्डा से औरंगाबाद के लिए निर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजा नहीं मिलने, जमीन पर दबंग द्वारा जबरन कब्जा करने, बरमसिया में सरकारी नाला का अतिक्रमण करने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।
11. धनबाद: मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान जुड़े 31981 नये मतदाता
धनबाद। डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप सिंह के निर्देश पर किए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 31981 नए मतदाता जुड़े। वहीं स्पेशल समरी रिवीजन के दौरान 20445 मतदाताओं का नाम डिलीट हुआ। नौ नवंबर 2022 से 26 दिसंबर 2022 तक मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सिंदरी विधानसभा में 3978, निरसा में 7110, धनबाद में 4307, झरिया में 4666, टुंडी में 6574 तथा बाघमारा विधानसभा में 5346 नए मतदाता को जोड़ा गया। वहीं सिंदरी में 3604, निरसा में 1297, धनबाद में 4763, झरिया में 5809, टुंडी में 3008 व बाघमारा विधानसभा में 1964 नाम डिलीट किए गए।मतदाता सूची पुनरीक्षण 2023 तक सिंदरी में 337376, निरसा में 313445, धनबाद में 433905, झरिया में 290410, टुंडी में 298544 और बाघमारा में 284328 मतदाता है। इसमें पुरुष मतदाता की संख्या 10 लाख 36 हजार 40, महिला 9 लाख 21 हजार 943 व 25 थर्ड जेंडर मतदाता है। जिले में *18 से 19* साल तक के कुल 27701 मतदाता है। जिसमें 13660 पुरुष, 14038 महिला व तीन थर्ड जेंडर मतदाता है। 18 से 19 साल तक सिंदरी में 2358 पुरुष, 2275 महिला व 2 थर्ड जेंडर, निरसा में 2219 पुरुष व 2272 महिला, धनबाद में 2404 पुरुष, 2443 महिला व एक थर्ड जेंडर, झरिया में 2316 पुरुष, 2199 महिला, टुंडी में 2327 पुरुष व 2610 महिला तथा बाघमारा में 2036 पुरुष व 2249 महिला मतदाता है। वहीं *20 से 29* वर्ष तक के 439778, *30 से 39* तक के 570886, *40 से 49* तक के 408177, *50 से 59* तक के 267046, *60 से 69* तक के 163411, *70 से 79* तक के 63692 तथा *80 वर्ष से अधिक* उम्र के 17317 मतदाता है।
12. बोकारो: पेटरवार के चेतन को ट्राइडेंट कंपनी में मिला 96 लाख का पैकेज
बोकारो। पेटरवार के बिजनसमैन और पूर्व प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार गुप्ता के पुत्र चेतन कनिष्ठ को ट्राइडेंट ग्रुप ऑफ कंपनीज में 96 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर जॉब मिली है. चेतन आइआइएम, इंदौर का स्टूडेंट है। इस इंस्टीच्युट के किसी छात्र को इस वर्ष मिलने वाला यह सबसे बड़ा पैकेज है।ट्राइडेंट कपड़ा और केमिकल क्षेत्र की कंपनी है। इसे वर्ल्ड के सबसे बड़े तौलिया निर्माताओं में जाना जाता है।सबसे बड़े कृषि-आधारित कागज निर्माताओं और सबसे बड़े यार्न (धागा) व्यवसाय में भी इस कंपनी का नाम शामिल है। कंपनी 150 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है। चेतन की आठवीं तक की पढ़ाई पेटरवार में हुई। इसके बाद डीएवी, तेनुघाट से मैट्रिक और डीपीएस, बोकारो से 12वीं करने के बाद इनका इंजीनियरिंग की तैयारी की और एनआइटी, जमेशदपुर में चयन हुआ। इसके बाद आईआईएम, इंदौर में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान ट्राइडेंट कंपनी में जॉब हो गई है।
13. धनबाद जिला हाईवा ऑनर्स एसोसिएशन का धरना - प्रदर्शन
धनबाद। धनबाद जिला हाईवा ऑनर्स एसोसिएशन नें शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। धरनार्थियों ने टाटा स्टील और उसके ट्रांसपोर्टर नरेश कुमार एंड कंपनी पर शोषण करने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि कंपनी तय भाड़ा की मांग किये जाने पर एक तो टालमटोल कर रही है। मिलीभगत से हाईवा मालिकों पर फर्जी मुकदमे भी दर्ज करा दे रही है। ट्रांसपोर्टर के शोषण की लिखित शिकायत भी की गई, परंतु किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर मजबूरन आज धरना देना पड़ रहा है। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह एसोसिएशन के इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हो एसोसिएशन की मांगों का समर्थन किया। एसोसिएशन के सदस्यो द्वारा उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। उन्हे पांच सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।इस दौरान लखन साव गंगा महतो मोहमद फिरोज बंटी कुमार यादव राजू यादव जितेंद्र महतो मोहमद असलम रामावतार यादव के अलावा कई अन्य मौजूद थे।
14. राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के इंश्योरेंस कंपनियों के साथ बैठक
धनबाद। नालसा एवं झालसा के तत्वधान मे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद राम शर्मा के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु सभी इंश्योरेंस कंपनियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया।इसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा के द्वारा यह कहा गया कि आगामी 11 फरवरी 2023 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय वादों का निपटारा ज्यादा से ज्यादा किया जाए जिससे कि आम जनता को त्वरित न्याय मिलना संभव हो सके। इस कड़ी में आज विशेष रुप से इंश्योरेंस कंपनियों की पदाधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि ज्यादा से ज्यादा वाहन दुर्घटना से संबंधित वादों का निपटारा किया जाए।