Morning new dairy-24 Augest: तीन बेटियों को किडनैप की धमकी, पार्सल ऑफिस में विजिलेंस रेड, डीसी की मीटिंग, अन्य
1. नाबालिग तीन बेटियों को उठा लेने की मिल रही धमकी, बैंक मोड़ पुलिस मौन
धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के के न्यू मटकुरिया रेलवे कॉलोनी की रहने वाली एक महिला की तीन बेटियों को किडनैप लेने की धमकी मिल रही है। नाबालिग बेटियों के साथ गलत काम करने की भी धमकी दी जा रही है। कंपलेन के बावजूद बैंक मोड़ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। धमकी देने वाले युवकों ने 28 जुलाई को एक बेटी को उठा कर ले गये थे।
पीड़ित महिला ने सोमवार को एसएसपी संजीव कुमार को आवेदन देकर अपनी आप बीती सुनाई है। महिला ने बताया कि 28 जुलाई की रात 12 बजे मटकुरिया रेलवे कॉलोनी के रहने वाले पंकज कुमार, आकाश दास, आशीष सिंह और आतिफ खान ने उनके घर पर धावा बोल दिया। उनकी बड़ी बेटी को उठा कर अपने साथ ले गये थे। लगभग चार घंटे बाद उसे छोड़ा गया था। जब उनकी बेटी घर वापस आयी थी तो उसके कपड़े फटे हुए थे। उनकी दूसरी बेटी का भी मुंह बंद कर उसके ही घर के एक कमरे में उसके साथ भी बदसलूकी की कोशिश की गई थी।
महिला का कहना है कि घटना के बाद उक्तत चारों युवकों के खिलाफ बैंक पुलिस स्टेशन में नेम्ड एफआइआर दर्ज कराई गई। घटना के 25 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक आरोपियोंकी गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है। जबकि सभी आरोपित केस उठाने को लेकर लगातार दवाब बना रहे हैं। महिला ने बताया कि उनके पति दूसरी जगह पर काम करते हैं और घर पर नही रहते। आये दिन ये युवक उनके घर पर पहुंच जाते हैं और धमकी देते हैं। उनकी बेटियों के साथ गलत करना चाहते हैं। महिला ने कहा कि पुलिस इन युवकों को गिरफ्तार नही कर रही। इससे उनका हौंसला बुलंद है।
2. धनबाद रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस में विजिलेंस का रेड
धनबाद। रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस में ईसआर हेडक्वार्टर हजीपुर से आई दो सदस्यीय विजिलेंस टीम ने सोमवार को रेड किया। विजिलेंस अफसरों ने पार्सल में रखे गए सामानों की जांच वजन कराया। पार्सल के बिल में सामान का जो वजन लिखा है, उस सामान का वजह कर मिलान कराने पर काफी अंतर पया गया।
विजीलेंस टीम ने दूसरे स्टेशनों से धनबाद स्टेशन पहुंचे सभी बुक पार्सल का चालान देखा। एक-एक पैकेट का वजन करवाया। धनबाद से बुक पार्सल की भी जांच की। बिल्टी में कई तरह की अनियमिता मिली। दो कंट्रेक्टर पर कार्रवाई की गयी। विजिलेंस टीम ने कई तरह के कागजात जब्त किये हैं।नयी दिल्ली से हावड़ा के बीच चलने वाली पार्सल स्पेशल ट्रेन से धनबाद में कई व्यापारियों का पार्सल आया था। उसमें कम वजन दिखा कर ज्यादा माल मंगवाया गया था। विजिलेंस ने कंट्रेक्टर बबलू खान और पिंटू यादव उर्फ मामा पर 26 हजार रुये फाइन किया है।
3. गोल्फ ग्राउंड की तर्ज पर पॉलिटेक्निक, ज़िला स्कूल एवं कतरास स्थित खेल मैदानों का होगा विकास
धनबााद। डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में धनबाद नगर निगम क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
इस संबंध में डीसी कहा कि धनबाद नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आम जनों को सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु आज बैठक आयोजित की गई।बैठक में नगर आयुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिले में खेल मैदानों को विकसित करने का लक्ष्य दिया गया है। निर्देशानुसार धनबाद नगर निगम द्वारा पॉलिटेक्निक, जिला स्कूल बाबूडीह एवं कतरास स्थित एक खेल मैदान को गोल्फ ग्राउंड की तर्ज पर विकसित करने की योजना बनाई गई है।इस संबंध में डीसी ने इन सभी खेल मैदानों को विकसित करने हेतु सभी संबंधित विभागों से अपेक्षित एनओसी प्राप्त कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने गोल्फ ग्राउंड को विकसित करने हेतु द्वितीय फेज में किए जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा की।वेंडिंग जोन से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा के क्रम में नगर आयुक्त ने बताया कि झरिया स्थित वेंडिंग जोन का कार्य लगभग पूर्ण है। हटिया, सिंदरी, कतरास, करकेन्द एवं अन्य स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाने हेतु कार्रवाई की जा रही है
डीसी ने एसडीएम एवं नगर आयुक्त को दुकानदारों के शिफ्टिंग हेतु वर्तमान स्थान के नजदीक उपयुक्त भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया।बैठक में नगर आयुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिले में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया गया है। वर्तमान में प्रथम चरण में 23000 पेड़ों को लगाने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है एवं कुल एक लाख वृक्षारोपण करने की योजना बनाई गई है। सभी वृक्षों का 4 वर्षों तक मेंटेनेंस किया जाएगा एवं सभी वृक्षों का जीपीएस टैगिंग भी किया जायेगा।डीसी ने कहा कि विद्यालयों में, सड़कों के किनारे, पार्क में, कॉलोनियों में एवं अन्य सरकारी परिसर में वृक्षारोपण बड़े पैमाने पर किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने स्थान के आधार पर उपयुक्त वृक्षों को लगाने का निर्देश दिया।निर्देशों की अवहेलना करने एवं गया पुल में सड़कों पर बने गड्ढों की मरम्मती ना करने पर उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल को कड़ी फटकार लगाई।
डीसी ने कहा कि पुल में सड़क पर बने गड्ढों के कारण वहां निरंतर जाम की समस्या तथा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। आमजन घंटों सड़क जाम में फंसे रहते हैं। इस संबंध में लगभग एक माह पूर्व से कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल को निर्देश देने एवं आवश्यक आवंटन सुनिश्चित करने के उपरांत भी उनके तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बैठक में उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि यथाशीघ्र सड़क के गड्ढों की मरम्मत करना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि श्रमिक चौक धनबाद जिले की पहचान है। श्रमिक चौक पर बने चौराहे को भव्य बनाने हेतु कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सड़क जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए मुख्य चौक चौराहों पर अनाधिकृत रूप से बने हुए दुकानों को नियमानुसार शिफ्ट करने का निर्देश बैठक में दिया गया।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, लाइट हाउस, जलकरो के हस्तानांतरण, हीरापुर हाट में निर्मित दुकानों का हस्तानांतरण, अन्तर्राजीय बस पड़ाव एवं ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण हेतु भूमि से संबंधित एवं ग्रीन पैच के निर्माण से संबंधित कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई।बैठक में डीसी, नगर आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी धनबाद एवं पुटकी, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, कार्यपालक पदाधिकारी धनबाद नगर निगम, कार्यपालक अभियंता विद्युत सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
4. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से संबंधित कार्यों की डीसी ने की समीक्षा
धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की।इस दौरान कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं में प्रगति समीक्षा की गई।
किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा के दौरान डीसी ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड कृषकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इसमें अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही है। इस संबंध में उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक को सभी बैंकों से समन्वय स्थापित कर लंबित किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदनों को यथाशीघ्र स्वीकृत करने का निर्देश दिया ताकि कृषकों को ससमय इसका लाभ उपलब्ध कराया जा सके।
मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत पशुपालकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उपायुक्त ने जिला गव्य विकास पदाधिकारी को इस योजना के संबंध में कृषि मित्रों के सहयोग से व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक पशुपालकों को इस योजना का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया।
बैठक में डीसी, जिला कृषि पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
5.
6. डीएवी जामाडोबा स्कूल के गेट के समीप मारपीट, एक स्टूडेंट्स जख्मी
धनबाद। डीएवी जामाडोबा स्कूल के गेट के समीप सोमवार डिगवाडीह निवासी 12वीं के स्टूडेंट महताब अंसारी की तीन-चार छात्रों ने मिलकर ने जमकर पिटाई कर दी। लोकल लोगों ने घायल महताब को जामाडोबा टाटा हॉस्पीटल में एडमिट कराया। उसकी गंभीर हालत के बाद एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया।
महताब के पिता आफताब आलम अंसारी ने जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन में मारपीट करने वालों के खिलाफ कंपलेन की है। उन्होंने कहा है कि उनका पुत्र महताब अंसारी क्लास करने गया था। स्कूल से छुट्टी के बाद लगभग 12 बजे वह घर के लिए स्कूल गेट से बाहर निकला। जोड़ापोखर एक नंबर बस्ती के रहने वाले स्कूल के ही तीन-चार छात्रों का दल उसकी पिटाई करने लगे। बीच-बचाव करने के लिए उसका दोस्त शालीमार निवासी अंजान के साथ भी आरोपियों ने मारपीट किया।
7. संजीव चटर्जी समेत कई मजदूरों ने जनता मजदूर संघ का दामन थामा
धनबाद। झरिया कतरास मोड़ स्थित जनता मजदूर संघ कार्यालय में रुद्रप्रताप सिंह और उमेश सिंह के नेतृत्व में घनुडीह कोलयरी के संजीव कुमार चटर्जी समेत कई सर्मथकों ने जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) में शामिल हो गये। जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने सभी को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत न किया। जनता मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण करायी।
सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि हमारे संगठन में न सिर्फ मजदूरों को सम्मान दिया जाता है बल्कि उनके सम्मान और उनके हक के लिए लड़ाई लड़ी जाती है। हमारे यूनियन में समाज हित व आम जनता के लिए लड़ने और मर मिटने के लिए सिखाया जाता है। यूनियन के कार्यकर्ता लगातार क्षेत्र में लगे रहते हैं। मजदूरों की आवाज को बुलंद करने का काम करते हैं और मजदूरों की आवाज को दबाने वालों को मुँहतोड़ जवाब दिया जाता है।
8. युवाओं को हक दिलाना ही मेरा संकल्प: रणविजय सिंह
धनबाद। गोदुडीह के निवासी अखिलेश यादव एवं उनके साथियों ने झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह जी से सिजुआ कांग्रेस प्रधान कार्यालय में मुलाकात की। इनलोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। श्री सिंह ने कहा कि आपके क्षेत्र की समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जायेगा। मौके पर सनोज यादव, सुंदर यादव, सत्यम यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।
9. महंगाई के विरोध में सेंट्रल गवर्नमेंट के खिलाफ धरना देगी JMM
धनबाद। निरसा विधानसभा एरिया में जेएमएम केंद्रीय सदस्य अशोक मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बतौर चीफ गेस्ट सत्तारूढ़ सचेतक सह टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो उपस्थित हुए।
बैठक में निरसा, केलियासोल, एगारकुण्ड एवं नगर पंचायत चिरकुंडा को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही इन सभी प्रखंडो एवं पंचायत के मुद्दों पर चर्चा हुई। सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा। विधायक ने समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया है।
एमएलए के निर्देशानुसार महंगाई को लेकर दो को धनबाद के सभी प्रखंडों में केन्द्र सरकार द्वारा महंगाई के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला सचिव पवन महतो, युवा नेता बसंत महतो,केंद्रीय सदस्य जग्गू महतो, जगदीश चौधरी, बलराम महतो,काजल चक्रवर्ती,जिला संगठन सचिव ईश्वर मरांडी,रमेश महतो, एगारकुण्ड प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ सोरेन, एगारकुण्ड सचिव बप्पा गोस्वामी, केलियासोल प्रखंड अध्यक्ष ठाकुर माझी, केलियासोल सचिव दुलाल चक्रवर्ती,निरसा प्रखंड अध्यक्ष शिव लाल सोरेन, नेता गणेश महतो,पूर्व महानगर उपाध्यक्ष मन्टू कुमार चौहान,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष निर्मल रजवार,प्रखंड युवाध्यक्ष सुदाम रजवार , जिला सह सचिव अजमूल अंसारी,बोदी लाल हांसदा, बिमल चक्रवर्ती, उमाशंकर चौहान, माणिक गोराई, चंदन बाउरी, नरेश मरांडी,विजय महतो, गिरधारी मंडल, नासिर अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे।
10. फूड सेफ्टी ऑफिसर का कतरास में रेड, 600 बॉटल नकली सॉस जब्त
धनबाद।जिला प्रशासन के निर्देश पर फूड सेफ्टी ऑफिसर अदिति सिंह ने आज कतरास स्टेशन रोड में नगर निगम की टीम के साथ मिलकर रेड मारा। छापामारी के क्रम में कैरेमल मिलाकर नकली सॉस बनाने तथा मिठाइयों में प्रतिबंधित कलर का इस्तेमाल करने का भंडाफोड़ हुआ।
फूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि नगर निगम को गुप्त सूचना मिली थी कि कतरास स्टेशन रोड के पास नकली सॉस बनाया जा रहा है। सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम के साथ उक्त स्थल पर छापा मारा। इस क्रम में 12 कार्टन में रखे एक-एक किलो की 600 बोतल कैरेमल मिलाकर बनाया गया सॉस बरामद किया गया। सॉस की बोतल पर किसी भी प्रकार का कोई लेबल नहीं था।जांच के क्रम में यह भी पता चला कि जो कैरेमल, नमक व अन्य फूड एडिटीव सॉस में मिलाया जाता था वह बिना एफएसएसएआई मानक का था। इसी क्रम में स्टेशन रोड की पाल स्वीट्स, शालीमार स्वीट्स, बजानिया स्वीट्स सहित कई मिठाई दुकानों में भी छापा मारा गया। सभी दुकानों में भारी गंदगी देखने को मिली। जांच में यह भी उजागर हुआ कि मिठाई दुकानदार लड्डू और अन्य मिठाइयों में प्रतिबंधित रंग (इंडस्ट्रियल कलर) का प्रयोग करते थे। फूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि सॉस एवं मिठाई तथा कैरेमल को कोलकाता स्थित लेबोरेटरी में भेजा जाएगा। वहां से रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि त्यौहारों की सीजन में मिठाइयों की भारी मांग रहती है। इसी का फायदा उठाकर भारी मुनाफा कमाने के लिए दुकानदार इसमें मिलावट करते हैं। ऐसी मिठाई खाने से लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।अभियान में फूड सेफ्टी ऑफिसर अदिति सिंह के साथ धनबाद नगर निगम के अनिल कुमार एवं अन्य लोग शामिल थे।
11. ITI के स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन एग्जाम का किया विरोध, प्रदर्शन
धनबाद। आईटीआई की एग्जाम में हो रही देरी से नाराज छात्रों ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने बताया कि उनका सेशन 2018- 20 का था। तीन वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी उनका सेशन पूर्ण नहीं हुआ है।
छात्रों ने कहा कि डीजीटी के द्वारा बार-बार एग्जाम की डेट दी जाती है। डेट को आगे बढ़ा दिया जाता है। यह सिलसिला काफी दिनों से जारी है। तीन सितंबर को एग्जाम लेने की सूचना पत्र के द्वारा दी है। सीएम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस विषय को गंभीरता से लेने और परीक्षा आयोजित करने की मांग सुनिश्चित करने कि मांग की है।
12. एसएसपी से मिला कोल्डफील्ड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन
धनबाद। कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन धनबाद का एक डेलीगेशन सोमवार को एसएसपी संजीव कुमार से मुलाकात नो हेलमेट, सीट बेल्ट नो फ्यूल के आदेश से उत्पन्न हो रही परेशानियों से अवगत कराया। एसोसिएशन के महासचिव संजीव राणा ने कहा कि आए दिन पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों से बहस बाजी व हाथापाई की स्थिति उत्पन्न हो रही है। लोग बिना हेलमेट के जबरदस्ती तेल देने को मजबूर कर देते हैं। आये दिन पेट्रोल पंपों पर विधि व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो रही है से अवगत कराया गया। एसएसपी ने को आश्वस्त किया कि आपलोग बहस बाजी व झगड़ा ना करें। यह आपका काम नहीं आप ग्राहकों को समझाएं। यह उनकी सुरक्षा के लिहाज से बोला जा रहा है। बावजूद इसके फिर भी लोग नहीं मानते हैं तो उनसे किसी प्रकार की जबरदस्ती नहीं करें पंप संचालक उन्हें तेल दे दें। ऐसे लोगों की एक सूची संबंधित थाना रोजाना आपके पम्प पर लगे सीसीटीवी फुटेज से संग्रह कर बिना हेलमेट चलने वाले लोगों के ऊपर प्रशासन के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जायेगी। डेलीगेशन में मुख्य रूप से कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के महासचिव संजीव राणा, उपाध्यक्ष रीतेश सिंह, बृजेश राय, सुनित सिंह, अनिमेष सिंह उपस्थित थे।
13. बोकारो खांजो नदी के पुल पर बाइक की टक्कर में दो भाइयों की मौत
बोकारो। कसमार पुलिस स्टेशन एरिया के NH-23 पर दांतू के खांजो नदी पुल पर हुए एक्सीडेंट में बाइक सवार दो चचेरे नाबालिग भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था।
दोनों बाइक से गोमिया की ओर से पेटरवार की ओर आ रहे थे। विपरित दिशा से बाइक सवार दो युवक आ रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियों से ओवरटेक करने के दौरान दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। मृतकों की पहचान बालीडीह पुलिस स्टेशन एरिया धर्मपुरा निवासी सूरज सिंह (15) और राजू सिंह (17) के रूप में की गई। दोनों अपने मामा के घर पेटरवार झुंझुको में रह रहे थे। घायलों में जरीडीह थाना क्षेत्र के बारू के खबरबेड़ा निवासी कैलाश घांसी (50) और राजू भुइयां (28) शामिल हैं। कैलाश घांसी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
14. दहीबाड़ी ओसीपी की स्क्रैप कटिंग में वर्चस्व को लेकर भिड़ंत
धनबाद। बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी ओसीपी में बंद आउटसोर्सिंग कंपनी सद्भाव-अन्नपूर्णा प्राइवेट लिमिटेड में स्क्रैप कटिंग में वर्चस्व को लेकर सोमवार को मासस-माले और झामुमो समर्थकों में नोक-झोंक व धक्का-मुक्की हुई। पंचेत ओपी प्रभारी कुलदीप रोशन बारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले को शांत किया।
घटना के बाद इलाके में तनाव है। दोनों पक्ष आने वाली नयी कंपनी में भी अपना दबदबा बनाना चाहते हैं। मासस सीवी एरिया आउटसोर्सिंग यूनिट के अध्यक्ष महेश प्रसाद का कहना है कि वे लोग शांतिपूर्ण तरीके से स्क्रैप कटिंग का काम रोकने जा रहे थे। इसकी सूचना पूर्व में ही कंपनी व स्थानीय प्रशासन को दी गयी थी। झामुमो समर्थकों ने उनके कार्यक्रम में बाधा पहुंचायी। झामुमो नेता विश्वनाथ पाल ने कहा कि मासस के सभी लोग बाहर से आये थे। जमीन हमारे गांव वालों की है। यहां बाहर के लोगों का नियोजन नहीं होने दिया जायेगा। रंगदारी की मंशा सफल नहीं होगी।