Morning news dairy-22Augest: लाठी चार्ज,कोयला जब्त, चावल जब्त, ब्लैकबोर्ड, अन्य

1. विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में ग्रामीणों पर लाठई चार्ज, कई जख्मी

विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में ग्रामीणों पर लाठई चार्ज, कई जख्मी

धनबाद। बीसीसीएल की कुसुंडा एरिया के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में शनिवार को हुई हैवी ब्लास्टिग से पत्थर उड़कर लाहेबेड़ा पहाड़ी बस्ती के कई घरों गिरने से अफरातफरी मच गई। कई घरों की कर्कट छत क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ लोग जख्मी भी हो गये। 
पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा बस्ती के महावीर मंदिर प्रांगण में आकर गिरा। हैवी ब्लास्टिग के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में हंगामा किया। सीआइएसएफ के जवानों ने ग्रामीणों पर लाठी चार्ज कर दिया। इससे ग्रामीणों के बीच भगदड़ मच गई। लाठीचार्ज से कई लोग जख्मी हो गये।सीआइएसफ जवानों की ओर से पिटाई से नाराज ग्रामीण धनसार कोलियरी ऑफिस पहुंच नारेबाजी की। 

2. गोलमारा में 80 टन कोयला जब्त, माइनिंग इंस्पेक्टर और CO ने किया रेड

गोलमारा में 80 टन कोयला जब्त, माइनिंग इंस्पेक्टर और CO ने किया रेड

धनबाद। बलियापुर पुलिस स्टेशन एरिया में इलिगल कोल  कारोबार जारी है। धनबाद के माइनिंग इंस्पेक्टर और बलियापुर सीओ ने गोलमारा में रेड कर 80 टन इलिगल कोल जब्त किया है। गोलमारा में शुक्रवार की देर शाम सिंदरी डीएसपी ने रेड कर 30 टन कोयला जब्त किया था। 
धनबाद के माइनिंग इंस्पेक्टर एवं बलियापुर सीओ के नेतृत्व में शनवार को जंगल में छुपाकर रखे गये 80 टन कोयला जब्त किया गया है। कोयले को हाईवा पर लोड कर बलियापुर पुलिस को सौंप दिया गया है। 
पिछले दिनों न्यू टाउन हॉल में डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में माइनिंग संबंधी मामलों की समीक्षाकी गयी थी।  बालू घाट, ईंट भट्टे, कोयला खदान, पत्थर खदान इत्यादि के संचालन तथा अवैध खनन एवं उत्खनन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई थी। डीसी ने कहा था कि कोयले की बंद पड़ी खदान चालू खदान तथा लोडिंग पॉइंट से भी अवैध रूप से माइनिंग की सूचना मिल रही है. जिसपर संबंधित पदाधिकारी इस पर रोक लगाये  तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे।

3. तिसरा में 25 क्विटल पीडीएस का चावल जब्त

तिसरा में 25 क्विटल पीडीएस का चावल जब्त

धनबाद। तिसरा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने शनिवार को झरिया-बलियापुर मेन रोड थाना मोड़ के पास पिकअप में लदा पीडीएस का 25 क्विटल चावल जब्त कर लिया। पुलिस ने मौके से वैन के ड्राइवर खलासी को भी अरेस्ट कर लिया। मार्केटिग आफिसर सुनील शंकर की कंपलेन पीडीएस का चावल हेराफेरी करने वाले मुन्ना बरनवाल, विजय साव, ड्राइवर बूंदीलाल साव, खलासीचालक भोला साव के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है। 
एमओ ने कहा कि वैन में 50 बोरा में 25 क्विटल सरकारी चावल है। यह पीडीएस का चावल मोहरीबांध घनुडीह से लोड कराया गया है। इसका संचालक मुन्ना बरनवाल व विजय साव है। चावल लेकर इसरी बगोदर जा रहा था।अवैध रूप से चावल खरीद-बिक्री का धंधा मुन्ना व विजय करता है। मुन्ना के ऊपर पूर्व में भी सरकारी अनाज तस्करी करने का मामला दर्ज किया गया है। 

4. ब्लैकबोर्ड वे ऑफ सक्सेस ट्रस्ट ने विजेताओं को किया सम्मानित

ब्लैकबोर्ड वे ऑफ सक्सेस ट्रस्ट ने विजेताओं को किया सम्मानित

धनबाद। ब्लैकबोर्ड वे ऑफ सक्सेस ट्रस्ट के द्वारा डेविड कैरियर हब में फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं भगवत गीता की प्रति देकर सम्मानित किया गया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रतियोगियों को प्रकृति एवं वन्य-जीवों का अपने मोबाइल फोन से फोटो खींच कर 18 अगस्त तक भेजना था। यह प्रतियोगिता वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित की गई थी।साहिल कुमार को प्रथम, अमित प्रसाद को द्वितीय, आरव दुबे को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए। सांत्वना पुरस्कार अर्णव कुमार, भावना प्रसाद, दिव्या कुमारी, लविजा नायब, सुमयदीप सेन, विशाखा सिन्हा, नेहा कुमारी, रिया धीबर, तनिशा राऊत, विद्या कुमारी, हर्षित राज, खुशी राऊत, मृणाल कुमारी, आलोक राज, प्रियंका कुमारी और सानिया अजिज़ को दिये गये। कुल 173 लोगों ने देश के विभिन्न राज्यों से अपने प्रविष्टियाँ भेजी थी।
चीफ गेस्ट के रूप में एक्स पार्षद कुमार अंकेश राज और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभात ख़बर के सीनियर फोटो जर्नलिस्ट प्रतीक पोपट शामिल हुए। प्रतियोगियों का आंकलन प्रतीक पोपट ने किया।अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास और भगवतगीता की प्रति दिया गया। ब्लैकबोर्ड वे ऑफ सक्सेस ट्रस्ट की ओर इस अवसर पर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष डेविड सर, सचिव प्रवीण कुमार साह एवं पूनम अचिंत्य, अनूप कुमार, चन्दन कुमार, विनय कुमार, हीरालाल रवानी, अनीता यादव, सरिता कुमारी एवं कार्यक्रम के उद्घोषक स्वेता ग्रेस दास मौजूद रहीं। धन्यवाद ज्ञापन पूनम अचिंत्य के दिया।

5. करणी सेना के झारखंड प्रभारी अमित सिंह उज्जैन पहुंचे युवा बेरजोगर मंच ऑफिस

करणी सेना के झारखंड प्रभारी अमित सिंह उज्जैन पहुंचे युवा बेरजोगर मंच ऑफिस

धनबाद।करणी सेना के बिहार और झारखं प्रदेश प्रभारी अमित सिंह उज्जैन शनिवार को युवा बेरजोगर मंच ऑफिस धनसार पहुंचे। उन्होंने मंच के प्रसिडेंट अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह से मुलाकात की। सेना के संगठन को लेकर विस्चार पूर्वक चर्चा की। मौके पर राहुल सिंह,सतीष सिंह, विकास सिंह व हर्ष सिंह समेत अन्य उपस्थित थे। 

6. झरिया की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त मिली एमएल पूर्णिमा नीरज सिंह

झरिया की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त मिली एमएल पूर्णिमा नीरज सिंह

धनबाद। झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह शनिवार को धनबाद निगम ऑफिस में नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार से मुलाकात की। एमएलए ने झरिया के विभन्न समस्याओं पर सकारात्मक चर्चा की।झरिया के सभी वार्ड में स्ट्रीटलाइट लगाना,जहाजटांड़, भौरा में पथ, नाली एवं घाट निर्माण,झरिया को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाना, झरिया बर्फकाल पथ निर्माण,-राजा तालाब के काम को गति देना आदि चर्चा हुई।

7. पहला कदम में रक्षा बंधन, DSP व DWO पहुंचे

पहला कदम में रक्षा बंधन, DSP व DWO पहुंचे

धनबाद। जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष पहला कदम में रक्षाबंधन के सुअवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप तथा डीसएपी अमर कुमार पांडेय पहुंचे। बच्चों ने उन्हें रक्षासूत्र बांधकर इस त्योहार की गरिमा को कायम रखा। दोनों अतिथि ने भी स्नेहपूर्वक बच्चों को रक्षासूत्र बांधकर निश्चित ही इनका साथ देने का वादा किया। मिठाईयां वितरित की। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पहला कदम की गतिविधियों का ध्यानपूर्वक जायजा लेते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों की ओनलाइन पढाई करवाना सचमुच  सराहनीय कार्य है ।मेरा पूर्ण सहयोग इन बच्चों के साथ रहेगा। सभी को इस नेक कार्य  से जुड़ना चाहिए।पहला कदम में अलग अलग डिसएबिलिटी के बच्चों के लिए अलग अलग सुविधा देना सचमुच बड़ा कार्य है। डीएशपी ने कहा कि आज मुझे इस प्रांगण में इन देवतुल्य बच्चों से मिलने का सौभाग्य मिला। इतनी प्रसन्नता  हो रही है इनसे मिलकर कि शब्दों में व्यक्त करना असंभव है।  यहां इन बच्चों के लिए उपयुक्त वातावरण है। शैक्षणिक ,सांस्कृतिक,शारिरिक बौद्धिक तथा सर्वांगीण विकास पूर्ण रुप से हो रहा है। मेरा सहयोग सदा इन बच्चों को मिलता रहेगा। संचालिका अनीता अग्रवाल के ने अतिथीयों का सत्कार शाल ओढ़ाकर पुष्पगुच्छ तथा पावन तुलसी का पौधा देकर किया।  
   www.pahelakadam.in

8. तैलिक साहू महासभा ने चंद्रशेखर अग्रवाल का पुतला फूंका  

 तैलिक साहू महासभा ने चंद्रशेखर अग्रवाल का पुतला फूंका  

धनबाद। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर एक्स चंद्रशेखर अग्रवाल का पुतला दहन किया गया।जिला अध्यक्ष जगदीश साहू ने कहा एक्स  मेयर एक प्रतिष्ठित व्यक्ति है। उन्हें ऐसी अशोभनीय भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। यह तो एक तरह से गरीब गुरुबा एवं तेली जाति की मजाक उड़ा रहे हैं। अपना सही चेहरा जनता के सामने उजागर कर रहे हैं। उन्होंने कह कि चंद्रशेखर अग्रवाल अपने आप को धनबाद का राजा मानते हैं तो बिना किसी पार्टी के समर्थन का चुनाव लड़ कर दिखाएं। सच का पता चल जायेगा। चंद्रशेखर अग्रवाल ने तैलिक साहू महासभा को अमर्यादित भाषा बोलकर अपमान किया है। एक्स मेयर ने पेसबुक पर पोस्ट किया था कहां राजा भोज कहां गंगू… इससे तेली समाज खफा है।हालांकि एक्स मेयर ने  पोस्ट को डिलीट कर दिया है।

9. हेमंत गवर्नमेंट में अराजकता का माहौल : ढुल्लू महतो

 हेमंत गवर्नमेंट में अराजकता का माहौल : ढुल्लू महतो

धनबाद। बीजेपी की ओर से झारखंड की हेमंत गवर्नमेंट  के खिलाफ बाघमारा ब्लॉक ऑफिस पर शनिवार को धरना दिया गया। मौके पर एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन गवर्नमेंट स्टेट में अराजकता का माहौल है। चारों ओर लूट मची है। बालू का ऑक्शन नहीं हो रहा है. इससे राज्य को राजस्व का नुकसान हो रहा है। बालू, पत्थर, कोयला, लोहा की लूट मची है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने कहा था कि प्राइेवेट कंपनियों में 75% स्थानीय को रोजगार दिलाएंगे, लेकिन रोजगार देना तो दूर बीजेपी गवर्नमेंट के समय में स्थानीय आउटसोर्सिंग कंपनियों में काम कर रहे लोगों को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है। लोकल लोग आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार की मांग करते हैं तो उन पर झूठा केस दर्ज कराये जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन कंपनियों के लठैत बनकर काम कर रहा है। बाघमारा क्षेत्र में आतंक राज कायम है। धरना में बीजेपी जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह,बच्चू राय, राजू शर्मा, डब्लू महथा, प्रमोद सिंह, गौतम सिंह, विजय शर्मा, अशोक मिश्रा, सतीश कुंवर, बंटी हरि, अमित लाल, सुनील रवानी, पप्पू चौहान, अनिल महतो, गौतम पांडेय, प्रकाश चौहान, अजित पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे।