Morning news diary-25 August: कथारा के कोल बिजनैसमैन की मर्डर, गैंग्स ऑफ वासेपुर, सुसाइड, अन्य

1. कथारा में कोल बिजनसमैन सुधीर सिंह की गला रेतकर मर्डर

   कथारा में कोल बिजनसमैन सुधीर सिंह की गला रेतकर मर्डर

बोकारो। जिले के बोकारो थर्मल थाना पुलिस स्टेशन एरिया जारंगडीह में कोल बिजनसमैन सुधीर कुमार सिंह (32) की गला रेतकर मर्डर कर दी गयी है। बाबा ढाबा एवं नारायण मिस्त्री गैराज के समीप मेन रोड पर सोमवार की सुधीर कुमार सिंह उर्फ मुकुल उर्फ मखोल की बॉडी मिली। कथारा स्टाफ कॉलोनी निवासी सुधीर सीसीएल में कंट्रेक्टर थे। वह कोल लिफ्टिंग का भी कम करते थे। 

2. युवक की लाठी से पिटाई के मामले में प्रिंस खान की खोज में रेड, लगेगा CCA  

युवक की लाठी से पिटाई के मामले में प्रिंस खान की खोज में रेड, लगेगा CCA  

धनबाद। गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान पर शिकंजा कसेगा। बैंक मोड़ पुलिस ने ने मंगलवार को एसडीएम को प्रिंस के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 110 के तहत कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। इस धारा के तहत मुख्य रूप से जेल से जमानत पर छूटे वैसे क्रिमिनलों जिनसे शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका बनी रहे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
प्रिंस द्वारा वासेपुर के मो. आसिफ उर्फ बादशाह की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस उसे खोज रही है।  वायरल वीडियो में प्रिंस खान गाली देते हुए लाला खान की मर्डर का बदला लेने की बात कह रहा है। पुलिस प्रिंस के खिलाफ सीसीए का प्रोपोजल भेजेगी। उसकी बेल खारिज करने के लिए कोर्ट में अरजी देगी।  प्रिंस खान कुछ माह पहले ही चार बड़े मामलों में बेल पर रिहा हुआ है।
बैंक मोड़ थानेदार सह इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने पुलिस टीम के साथ वासेपुर नीचे मुहल्ला स्थित प्रिंस खान के ऑफिस में रेड की। प्रिंस खान या उसका कोई बॉडीगार्ड नहीं मिला। पुलिस ने उसके ऑफिस की तलाशी ली। ऑफिस से पुलिस ने वॉकी-टॉकी जब्त किया है। प्रिंस खान घर पर भी नहीं था।एसएसपी ने गैंगस्टर फहीम खान के भांजों के सुरक्षा में तैनात उसके निजी अंगरक्षकों का सत्यापन करने का आदेश दिया है। पुलिस पता लगा रही है कि सुरक्षा गार्ड किस एजेंसी से हैं। उनके पास जो आर्म्स हैं, वह है या नहीं। पुलिस ने उसके नाम नोटिस देकर उसे थाने आने का निर्देश दिया है।

3. धनबाद में कोयला व बालू का इलिगल कारोबार नहीं चलेगा: डीसी

   धनबाद में कोयला व बालू का इलिगल कारोबार नहीं चलेगा: डीसी

धनबाद। डीसी संदीप ने सिंह ने कहा है कि जिले में किसी भी हाल में बालू, पत्थर और कोयला का इलिगल कारोबार तथा उसका ट्रांसपोर्टिंग नही चलेगा। इसके लिए प्रशासनिक अफसरों को स्पष्ट निर्देश देते हुए उन्हें जिम्मेवारी सौंपी गई है। 
डीसी ने खनन पदार्थो के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। इसमें अंचल से लेकर खनन विभाग को शामिल किया गया है।डीसी ने स्पष्ट कहा कि टास्क फोर्स को निर्देश दिया गया है कि खनन पदार्थो की अवैध ट्रांसपोर्टिंग हो या खनन, जिसकी सूचना मिले, उसकी जांच कर एफाइआर दर्ज कराते हुए आगे की सख्त कार्रवाई करें।

4. रांची शिफ्ट होगा सीएमपीएफ का कैंप कमिश्नर ऑफिस

रांची शिफ्ट होगा सीएमपीएफ का कैंप कमिश्नर ऑफिस

धनबाद। सीएमपीएफ स्थापना काल से धनबाद में संचालित कमिश्नर ऑफिस अब रांची शिफ्ट होगा। पांच साल से स्थाई कमिश्नर नहीं मिलने के कारण अब ऑफिस को शिफ्ट करने की तैयारी है। अभी कोयला मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार अनिमेष भारती 20 जून 2017 से सीएमपीएफ कमिश्नर का काम कर रहे हैं। पहले कोलकाता कैंप ऑफिस चालू करने का विचार किया था। जिसका श्रम संगठनों ने कड़ा विरोध किया। इसके बाद अब रांची में सीएमपीएफ कमिश्नर ऑफिस तैयार किया जा रहा है।रांची सीसीएल दरभंगा हाउस में इसके लिए 12 हजार स्क्वायर फीट जगह दी गई है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि रांची में हवाई सेवा के साथ-साथ अन्य सुविधा कमिश्नर लेवल के अफसरको मिल सके। 14 अगस्त को ही इस संबंध में कोयला मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार व सीएमपीएफ के प्रभारी आयुक्त अनिमेष भारती ने कार्य योजना से संबंधित जानकारी अधिकारी से ली थी।

5. सुदामडीह में अपने बर्थडे पर ही युवक ने फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड

सुदामडीह में अपने बर्थडे पर ही युवक ने फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड

धनबाद। सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया के रिवर साइड टाइप टू कालोनी निवासी सूरज कुमार महतो (21)ने मंगलवार की सुबह फांसी लगाकर सुसइड कर ली। वह अपने कमरे में पंखे से रस्सी के सहारे लटककर जान दे दी। परिजनों  का कहना है कि मंगलवार को ही सूरज का जन्मदिन भी था। सूरज बिहार कोल माइंस यूनियन के नेता डेगलाल महतो का इकलौता पुत्र था। वह आइटीआइ कर मुनीडीह वाशरी में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहा था। कुछ दिन पूर्व सूरज के पिता डेगलाल व मां लक्ष्मी देवी धान रोपने अपने गांव तेलो गय थे। सूरज यहां अकेले रह रहा था। माता, पिता मंगलवार को सूरज के जन्मदिन पर नए कपड़े लेकर सुदामडीह अपने घर पहुंचे। सूरज के कमरे का दरवाजा बंद था। काफी प्रयास करने के बाद भी दरवाजा नहीं खुलवा सके। पीछे के दरवाजे से किसी तरह कमरे के अंदर गये देखा कि सूरज फंदे लटका हुआ है।

6. सेल चासनाला कोलियरी का चक्का जाम

 सेल चासनाला कोलियरी का चक्का जाम

धनबाद। सेल के चासनाला, जीतपुर व रामनगर कोलियरी के कर्मियों ने 16 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया। संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले तीन दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम से कोलियरी का चक्का जाम कर दिया। आंदोलन के कारण आपातकालीन सेवा को छोड़ सभी विभागों में कार्य ठप रहे। समिति के संयोजक सुंदरलाल महतो ने कहा कि सेल प्रबंधन मनमानी व वादाखिलाफी कर रहा है। मांगों पर वार्ता कर उसे लागू नहीं कर रहा। चार माह पूर्व सेल प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों की त्रिपक्षीय वार्ता आरएलसी धनबाद में हुई थी। 16 सूत्री मांगों पर सहमति बनी थी। मुख्य मांगों में डीप माइंस, अपर सिम, वेस्ट क्वायरी, इस्ट क्वायरी को चालू करने, 1996 का बकाया एरियर देने, डेथ केस में मृतक के अलग-अलग सात आश्रितों को नियोजन देने आदि मांगों को पूरा करने का आश्वासन प्रबंधन ने दिया था। दो आश्रितों को ही नियोजन दिया गया है। पांच को अभी तक नहीं मिला है।
मौके पर सुंदरलाल महतो, योगेंद्र महतो, सुभाष शर्मा, रंजय सिंह, अजीत महतो, जितेंद्र मिश्रा, समीर मंडल, अरुण यादव, बीड़ी कुमार, कार्तिक ओझा, सुरेंद्र कुमार, विकास कुमार, सोहन महतो, शीतल महतो, महेश महतो, विजय महतो, शैलेंद्र सिंह, अखिलेश साहू, एसपी दास, विनोद मंडल, जगदीश महतो, सतीश चंद्र महतो, पी कुमार समेत अन्य थे।

7. मांगों के समर्थन मे भौंरा में रोड जाम

   मांगों के समर्थन मे भौंरा में रोड जाम

धनबाद। ग्रामीणों ने रोड निर्माण व अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को भौंरा साउथ कोलियरी फोर पैच आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट का सड़क जांम किया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे खेमलाल महतो ने की। मौके पर पहुंचे प्रोजेक्ट ऑफिसर यूके सिंह ने वार्ता के लिए लोगों को ऑफिस में बुलाया। ग्रामीणों ने वार्ता करने से इंकार कर दिया। खेमलाल महतो ने कहा कि प्रोजेक्टविस्तार के लिए प्रबंधन ने जहाजटांड़ नीचे बस्ती का मार्ग खत्म कर दिया है। ऊपर बस्ती जाने वाली कच्ची सड़क का पक्कीकरण अभी तक नहीं हुआ है। जबकि नवंबर 2020 तक सड़क निर्माण करने का प्रबंधन ने वार्ता में समझौता किया गया था। आज तक सड़क नहीं बनी। ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर आना-जाना करते हैं। चार नंबर के कई विस्थापितों को घर बनाने के लिए अभी तक सहायता राशि नहीं मिली। पुराने घरों के पास कोयला खनन कार्य जारी है। बस्ती के असली रैयतों को वर्षो से नियोजन व मुआवजा लंबित है। जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा।
मौके पर अशोक महतो, अंगद महतो, विशाल महतो, टुनटुन विश्वकर्मा, टिकू विश्वकर्मा, बंदना देवी, कविता देवी, बेबी देवी, गीता देवी, सुषमा देवी, अनिता देवी, कंचन देवी आदि थे।

8. नारायणपुर पंचायत में ग्रामीणों ने बाइक चोर को पेड़ में बांध कर पीटा

   नारायणपुर पंचायत में ग्रामीणों ने बाइक चोर को पेड़ में बांध कर पीटा

बोकारो। नारायणपुर पंचायत में ग्रामीणों ने बाइक चोर कंुदन को पेड़ में बांध कर पिटाई की। इसके बाद पिंड्राजोरा  पुलिस के हवाले कर दिया। कुंदन ने बाइक चोरी की बात कबूल करते हुए अपने साथ चार अन्य साथियों के नाम बताये हैं। 
बरटांड निवासी सुरेश चंद्र महतो के दरवाजे के सामने से एक जुलई को बाइक चोरी चली गयी थी। बाईक चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। वीडीओ फुटेज के साथ पुलिस में कंपलेन की गयी सुरेश ने सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बाइक चोर को आज लोगों ने पकड़ लिया। पेड़ में बांध कर पिटाई की।

9. टाटा स्टील झरिया डिवीजन में कम्युनिटी वैक्सीनेशन शुरु

 टाटा स्टील झरिया डिवीजन में कम्युनिटी वैक्सीनेशन शुरु

धनबाद। टाटा स्टील झरिया डिवीजन ने कोविड-19 महामारी के बढ़ते खतरे को कम करने और अपने लीज क्षेत्र के लोगों के को सामुदायिक सहयोग प्रदान करने के प्रयास में मंगलवार को एक व्यापक सामुदायिक टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया। टाटा स्टील फाउंडेशन जामाडोबा में टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल के साथ समन्वय में आज से एक सामुदायिक टीकाकरण अभियान शुरु किया है। इस अभियान का उद्घाटन कार्यक्रम टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल, जामाडोबा में आयोजित किया गया। मौके पर संजय रजोरिया, जेनेरल मैनेजर, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
झरिया डिवीजन के साथ-साथ नोआमुंडी और वेस्ट बोकारो में भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम नागरिकों के उचित टीकाकरण के माध्यम से महामारी की भयावहता को कम करने के राष्ट्रीय अभियान में मदद का एक प्रयास है। टीकाकरण कार्यक्रम जामाडोबा, सिजुआ ग्रुप और इसके आसपास के गांवों के स्थानीय समुदायों के बीच चलाया जायेगा।

सौरव रॉय, चीफ, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी, टाटा स्टील ने कहा कि स्थानीय समुदायों के लिए समान अवसर सुलभ करने और जीवन की गुणवत्ता बनाए रखने की सोच टाटा स्टील फाउंडेशन के विजन के मूल में निहित है। इस प्रकार, इस टीकाकरण कार्यक्रम से बढ़ती महामारी के इस युग में हाशिए में रह रहे हमारे स्थानीय समुदायों को समय पर हस्तक्षेप और बीमारी से सर्वोत्तम संभव सुरक्षा सुनिश्चित होग। कोविड-19 का मुकाबला करते हुए टाटा स्टील फाउंडेशन पूरे झारखंड में चला रही ‘अपनों की सुनो’ पहल के माध्यम से आसपास के गांवों में समुदायों को जागरूक कर रहा है। झारखंड में कोविड-19 से संबंधित मामलों में 1,83,000 से अधिक लोगों को परामर्श दिया गया है और समुदाय के बीच 34000 से अधिक भोजन के पैकेट वितरित किये गये हैं। यही नहीं, कोविड-19 से निपटने के लिए समुदाय के बीच 18,000 मास्क वितरित और 3.5 लाख आरएटी किट भी वितरित किये गये हैं।
 उद्घाटन कार्यक्रम में देवाशीष बनर्जी, चीफ, एचआरबीपी, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, डॉ आलोक, चीफ मेडिकल ऑफिसर, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, देवदूत मोहंती, हेड, टीएसएफ, कर्नल भवानी सिंह निर्वाण, हेड, एडमिनिस्ट्रिशन, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, डॉ अनुज भटनागर, हेड, पब्लिक हेल्थ, टीएसएफ, राजेश कुमार, यूनिट हेड, टीएसएफ, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील और संतोष महतो, क्षेत्रीय सचिव, आरसीएमएस आदि उपस्थित थे।

10. कतरास में कांग्रेस नेता ने बिजली एसडीओ को पीटा

धनबाद। कतरास तिलाटांड़ बिजली विभाग की टीम ने मंगलवार दोपहर 12.30 बजे केशलपुर पंजाबी मुहल्ला में बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया।   इस दौरान कांग्रेस नेता प्रदीप पांडे ने बिजली एसडीओ पंकज चंद्र की पिटाई कर दी। एसडीओ की कंपलेन पर प्रदीप पांडे के खिलाफ कतरास पुलिस स्टेशन में आईपीसी की सेक्शन 341, 323, 353, 504, 506 के तहत एफआइआर दर्ज किया गया है। प्रदीप पांडे ने अफसरों को गाली-गलौज कर वहां से भगा दिया। बिजली विभाग की टीम कतरास से पुलिस बल के साथ  पुन: प्रदीप पांडे के आवास पहुंची और  बिजली कनेक्शन काट दिया।

11. डीसीए डेलीगेशन की डीसी से मुलाकात

   डीसीए डेलीगेशन की डीसी से मुलाकात

धनबाद। धनबाद  क्रिकेट संघ (डीसीए) का एक डेलीगेशन मंगलवार को डीसी से मुलाकात की। इस अवसर पर डीसीए के महासचिव विनय कुमार सिंह ने डीसीको एक ज्ञापन सौंपा। इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की अपील की।

उन्होंने डीसी से कहा कि धनबाद में क्रिकेट की काफी गतिविधियां हैं। यहां स्कूल और क्लब लीग के अलावा रणजी ट्रॉफी के साथ ही नेशनल लेवल के मैच का आयोजन भी होते रहता हैं। परंतु धनबाद में स्टेडियम नहीं होने से मैच कराने में परेशानी होती है। साथ ही यहां के होनहार खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में भी परेशानी होती है। डीसी ने बहुत जल्द इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान डीसीए की ओर से डीसी को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका औपचारिक रूप से स्वागत किया गया।डेलीगेशनमें डीसीए के उपाध्यक्ष संजीव झा, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, सह कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शामिल थे।

12. कल्याण सिंह के दिखाये मार्ग पर चलने की आवश्यकता: रागिनी सिंह

   कल्याण सिंह के दिखाये मार्ग पर चलने की आवश्यकता: रागिनी सिंह

धनबाद। झरिया कतरास मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में उत्तर प्रदेश के एक्स सीएम कल्याण सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि आयोजित की गई। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने कहा कि जब सत्ता सुख और राम मंदिर निर्माण की बात आई तो कल्याण सिंह ने सत्ता दुख को त्याग कर राम मंदिर निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त किया। वे सादगी के प्रतिक और प्रतिमूर्ति थे। वे सादगी से भरे एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने वीआईपी कल्चर के विरोधी थे। ऐसे व्यक्तित्व से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए। 
मौके पर महानगर उपाध्यक्ष उमेश यादव, ओबीसी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलेश चंद्रवंशी, अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष नौशाद खान, अरुण साव, संतोष शर्मा, राजाराम पासवान, सत्यदेव सिंह, अरुण वर्णवाल, बाबू जेना, रामबालक मुखिया, अखिलेश सिंह, स्वरूप भट्टाचार्य, सुमित सिंह, श्रवण राम, दिलीप भारती, अरिंदम बनर्जी, बप्पी बाउरी, रघु राम, राहुल सोनी, शुभम गुप्ता, शिव अग्रवाल, संजू वर्मा, रोहित विद, रजनीश सिंह, बिपिन मंडल, काजू राय, अजय निषाद, दिलीप अडवाणी, मनोज प्रसाद, अजीत महतो, सुजीत सिंह, संतोष रवानी, ईश्वर प्रसाद, अनित सिंह, पिंकू चौबे, बबलू दुबे, गोपाल चौधरी, राजेश राम, राहुल सिंह, सेलो पासवान, नगीना पासवान, गणेश साव आदि उपस्थित थे।

13. सीबीआइ को डीडीजी अरविंद कुमार एंड कंपनी ने 22 लोगों के नाम बताये

सीबीआइ को डीडीजी अरविंद कुमार एंड कंपनी ने 22 लोगों के नाम बताये

धनबाद। डीजीएमएस के फर्स्ट और सेकंड क्लास मैनेजर दक्षता परीक्षा में 48 कैंडिडेट्स से 72 लाख रुपये लिये जाने के मामले में कई नये-नये लोगों के नाम सामने आने लगे है। सीबीआइ सोर्सेज का कहना कि जांच के दौरान डीडीजी अरविंद कुमार एंड कंपनी ने 22 लोगों के नाम बताया है। इसमें से चार धनबाद के है जिन्हें नोटिस जारी किया गया है। पकड़े गये लोगों के पुछ-ताछ के बाद सीबीआइ ने कई पुख्ता सबूत मिले हैं। इसका सत्यापन किया जा रहा है। 

डीजीएमएस के निलंबित उपनिदेशक खान अरविंद कुमार उनके सहयोगी त्रिलोकी नाथ सिंह एवं भाई कैलाश मंडल के साथ और कौन कौन लोगों ने इस काम में सहयोग किया उसका सत्यापन किया जा रहा है। कई लोगों का मोबाइल फोन का काल रिकार्ड भी जुटाया गया है। सीबीआइ ने बीसीसीएल सेफ्टी विभाग व मानव संसाधन विभाग में कार्यरत एक अधिकारियों से भी सीबीआइ जांच टीम ने जानकारी मांगी है। त्रिलोकी नाथ सिंह ही मुख्य रूप से सेटिंग काम करता था। उसके बीसीसीएल, ईसीएल व सीसीएल के कई अधिकारियों के बेहतर संबंध थे। मिले साक्ष्य के साथ दिल्ली सीबीआइ की टीम हर बिंदु पर जांच कर रही है।दिल्ली की सीबीआई टीम 18 अप्रैल को इस मामले को पकड़ा था।

14.

धनबाद। बीसीसीएल की कपुरिया अंडर ग्राउंड माइंस से मुनीडीह की तर्ज पर लांगवाल टेकनीक के सहारे कोल प्रोडक्शन होगा। माइंस के विकास व संचालन का जिम्मा आउटसोर्सिंग कंपनी को दिया जायेगा। 22 साल के इस प्रोजेक्ट के लिए 2244.59 करोड़ टेंडर राशि रखी गई है। टेंडर निकाल दी गई है। माइंस के चालू होने से अप्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से करीब 25 हजार लोगों को लाभ होगा। आनलाइन टेंडर डालने की लास्ट डेट 16 अक्टूबर है। 18 अक्टूबर को टेंडरखोली जाएगी। वर्कआर्डर जारी होने के बाद तीन साल में माइंस को विकसित करना है। बीससीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में 25 अगस्त को माइंस को जल्द शुरू करने के संबंध में हाईलेवल बैठक रखी गई है। माइंस के कारण विस्थापित परिवारों को भी रोजगार देने की प्रबंधन की योजना है। सात सौ से अधिक युवाओं को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा। 

812.33 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण

बीसीसीएल माइंस को चालू करने को 812.33 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया है। हालांकि कई अड़चनों के कारण अभी कब्जा नहीं मिला है। ग्रामीणों के साथ बातचीत कर मामला हल करने की कवायद हो रही है। अंडर ग्राउंड माइंस चालू होने के साथ वाशरी का भी निर्माण होगा। निविदा संयुक्त रूप से की गई है। इसके लिए अलग से 26.86 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा। माइंस से प्रोडक्ट कोल को वाशरी में वाश कर डिस्पैच किया जायेगा।माइंस से 22 साल में 190.207 लाख टन कोयले की निकासी की जायेगी।