Morning news diary-11 October: गोरखरपुर में लव जिहाद, सीतामढ़ी में डकैती, बोकारो, गोविंदपुर सीओ ऑफिस का निरीक्षण, पहला कदम, अन्य
1. गोरखपुर: लव जिहाद, गुड्डू बनकर प्रेम जाल में फंसाने वाले हसन अरेस्ट, गया जेल
गोरखपुर। चिलुआताल पुलिस स्टेशन एरिया एक युवक ने धर्म छिपाकर प्रेम किया. जब शादी की बात आई तो युवक की असल पहचान सामने आ गई. धोखे का अहसास होने पर युवती ने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कराया. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
गोरखपुर के चिलुआताल पुलिस स्टेशन एरिया में हसन रजा गुड्डू बनकर लव जिहाद को अंजाम दिया है। धर्म छुपाकर हिंदु लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया। युवती कॉलेज आते-जाते युवक के संपर्क में आई. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। बात शादी तक पहुंच गई। यौन शोषण कर युवती को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा था। युवती जिसको गुड्डू समझ रही थी, वह हकीकत में हसन रजा निकला। युवती ने आरोपित युवक हसन रजा के खिलाफ रेप, धमकी व धर्म परिवर्तन का कोशिश का आरोप लगाते हुए पुलिस में कंपलेन की। पुलिस ने हसन रजा के खिलाफ रेप, धमकी और अन्य आरोप में सेक्शन 376, 452, 504, 506 3(5)1 आइपीसी में एफआइआर दर्ज कयिा। पुलिस ने आरोपी हसन रजा को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
2. बिहार: सीतामढ़ी चांदी राजवाड़ा गांव में डॉक्टर के घर 15 लाख की डकैती
सीतामढ़ी। परिहार के चांदी राजवाड़ा गांव में रविवार रात आर्म्स से लैश डकैतों ने डॉक्टर राम प्रसाद राय के घर धावा बोल पांच लाख रुपये कैश, ज्वलरी एवं तीन स्मार्टफोन समेत लगभग 15 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली। रामप्रसाद होम्योपैथिक के डॉक्टर हैं। वे गांव में ही क्लीनिक चलाते हैं।
भारत- नेपाल बर्डर पर बसा यह इलाका अर्से से डकैतों के निशाने पर रहा है। हाल के वर्षों में डकैती की वारदात अचानक बढ़ गई है।आम लोग भय एवं दहशत के माहौल में जी रहे हैं। पुलिस और प्रशासन कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।
3. पलामू का कुख्यात क्रिमिनल डब्लू सिंह रांची में अरेस्ट !, एके-47 बरामद
रांची। पलामू का कुख्यात क्रिमिनल डब्लू सिंह को एके-47 के साथ राजधानी रांची में एर्सेटि किये जाने का मामला सामने आया है। सोर्सेंज के अनुसार एटीएस की टीम ने डब्लू सिंह को सोमवार को रांची के मोरहाबादी मैदान के पास से अरेस्ट किया है। हालांकि इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है।पलामू में गैंगस्टर कुणाल सिंह मर्डर मामले में डब्लू सिंह कई माह से फरार चल रहा था। पलामू पुलिस के अलावा कई जिलों की पुलिस डब्लू सिंह की तलाश कर रही थी।
15 लाख की सुपारी देकर डब्लू ने कराई थी कुणाल की मर्डर
पलामू का कुख्यात क्रिमिनल डब्लू सिंह ने 15 लाख रुपये की सुपारी देकर कुणाल सिंह की मर्डर कराई थी। कुणाल सिंह और डब्लू सिंह गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। डब्लू सिंह को आशंका थी कि कुणाल उसकी मर्डर करा देगा। इसलिए उसने साजिश रची।. इसके लिए डब्लू सिंह ने 15 लाख रुपए की सुपारी दी थी। कुणाल सिंह मूल रूप से छतरपुर का रहने वाला था। वह हमीदगंज में रहता था. तीन जून 2020 को वह अपनी कार से विस्फुटा स्थित बालू घाट जा रहा था। रास्ते में एक टाटा सफारी गाड़ी ने उसकी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद क्रिमिनलों अंधाधुंध फायरिंग की। कुणाल सिंह को तीन गोलियां लगी थी। एक्सीडेंट का रूप देने के लिए कुणाल सिंह की कार में टक्कर मारी, फिर उसके सिर में गोली मारकर मर्डर कर दी थी।
4. धनबाद:पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने होटल लेमन चिलि में मनाया भव्य नवरात्रि उत्सव
धनबाद। नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने नवरात्रि उत्सव बाईपास रोड स्थित होटल लेमन चिली में हर्षोल्लास मनाया। रंग-बिरंगे गुजरात के आकर्षक पारंपरिक वेषभूषा में बच्चों ने खूब रंग जमाया। धनबाद एसएसपी के सहयोग से बस में लगभग 70 से अधिक बच्चे, स्कूल की संचालिका अनीता अग्रवाल, शिक्षकगण ,अभिभावक तथा वालेंटियर ने होटल लेमन चिली पहुंचकर नवरात्रि उत्सव मनाया।
दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने डांडिया का खूब रंग जमाया। उपस्थित सभी लोग बच्चों की खुशियों में रम गये। इस सुंदर आयोजन के लिए लेमन चिलि के जी एम डा.निर्मल का पहला कदम परिवार की ओर से खूब -खूब आभार। बच्चों के लिए स्वादिष्ट अल्पाहार तथा स्वल्पाहार की समुचित व्यवस्था की गई थी। बच्चों ने होटल के रमणीय गार्डन में खूब आनंदित होकर झूलों का लुत्फ़ उठाया। ' आवी गई रात, भूलो बधी वात, तथा ढोलिड़ा" की तर्ज़ पर खूब डांडिया किया। डा.निर्मल जी तथा रुपा ने अपने सुपुत्र आयांश का जन्म इन बच्चों के साथ मिलकर मनाया।
www.pahelakadam.in
5. डीसी ने गोविंदपुर सीओ ऑफिस का किया निरीक्षण, कई खामियां उजारर
धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने सोमवार को गोविंदपुर सीओ ऑफिस का निरीक्राषण किया। निरीक्षण के दौरान कई विभागीय खामियां उजार हुई। इस पर डीसी ने सीओ व राजस्व कर्मचारियों को जमकर फटकार लगायी।म्यूटेशन व ऑनलाइन मिली जनशिकायतों पर कार्रवाई नहीं करने पर डीसी ने सीओ को शो-कॉज किया। नापी के एक मामले को एक वर्ष से लंबित रखने तथा अन्य शिकायतों को लेकर अंचल अमीन मेघलाल महतो को गोविंदपुर से दूसरी जजगह ट्रासफर करने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि यदि जनता का काम लटकाकर रखा तो सीओ व हल्का कर्मचारी कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
कमरा बंद कर काम नहीं करेंगे गोविंदपुर सीओ: डीसी
डीसी ने सीओ को दरवाजा बंद कर काम नहीं करने और उनसे मिलने आनेवाली जनता को रोकने पर दोनों चौकीदारों को वहां से हटाने काे कहा है। उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय आनेवाले लोगों से मिलकर सीओ उसकी समस्याओं का समाधान करेंगे। मधुगोड़ा निवासी प्रमिला देवी की जमीन नापी मामले को एक वर्ष से लंबित रखने के लिए अंचल अमीन मेघलाल महतो को कड़ी फटकार लगाई। उसे शोकाज करने का निर्देश दिया। दरवाजा बंद करके काम करने और जनता को कार्यालय घुसने से रोकने के लिए दो चौकीदार रखने पर सीओ को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि गोविदपुर अंचल कार्यालय ने म्यूटेशन के सैकड़ों मामले रद किए हैं। सैकड़ों मामले आब्जेक्ट में रखे हैं। इस संबंध में एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गई है। किस म्यूटेशन को किस कारण से रिजेक्ट किया गया है और आब्जेक्शन में रखा गया है। यदि ठोस कारण नहीं मिलता है तो सीओ, सीआइ व संबंधित हल्का कर्मचारी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय में कायम जमाबंदी के आनलाइन करने के भी सैकड़ों मामले लंबित हैं। सीओ को इन मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया गया है। डीसी ने अंचल कार्यालय में आम जनता की शिकायतें सुनीं। कई लोगों ने म्यूटेशन रिजेक्ट कर देने, वर्षों से आनलाइन नहीं करने, राशि जमा करने के बाद भी सरकारी नापी नहीं करने संबंधित शिकायतों की झड़ी लगा दी।
6. बोकारो: काेरोना गाइडलाइन उल्लंघन कर हो रहा था डांडिया,SDM ने रोकवाया,मिलन मैरेज हॉल सील
बोकारो। बोकारो के सेक्टर 4 स्थित मिलन मैरेज हॉल में काेरोना गाइडलाइन उल्लंघन कर सोमवार की शाम डांडिया आयोजित किया जा रहा था। चास एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने मौके पर पहुंच सील कर दिया।हॉल संचालक संजय सिंह व मैनेजर को सेक्टर चार पुलिस के हवाले कर दिया गया।बाद में दोनों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।
एसडीएम ने बताया कि उन्नति फाउंडेशन ने प्रशासन को बिना सूचित किये डांडिया का आयोजन किया था। मैरेज हॉल का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा हैं। डांडिया में शामिल एक भी व्यक्ति ने मास्क नहीं पहना था।
7. धनबाद: बरमसिया में जुआ रोकने गये टाइगर पुलिस कांस्टेबल की पिटाई
धनबाद। धनसार पुलिस स्टेशन एरिया बरमसिया पुल के समीप सोमवार की शाम जुआ रोकने गये टाइगर फोर्स के कांस्टेबल नितेश कुमार कीसूरज यादव नामक युवक ने पिटाई कर दी।
बताया जाता है कि बरमसिया पुल के समीप कुछ युवक जुआ खेल रहे थे।इस दौरान किसी बात पर सूरज व एक युवक के बीच मारपीट हो गयी। टाइगर वान नितेश कुमार वहां जुआ रोकने पहुंचा। टाइगर जवान को देखते ही सभी जुआरी फरार हो गये। नितेश ने सूरज को पकड़ लिया। इस पर सूरज उससे उलझ गया व उसकी पिटाई कर दी।सूचना मिलते ही अन्य पुलिस कांस्टेबल सूचना पर अन्य जवान पहुंचे व सूरज की पिटाई कर धनसार पुलिस स्टेशन लाया गया। पुलिस जुआ संचालकर सेराज और सन्नी को खोज रही है।