Morning news diary-12 April: सीओ डिसमिस, मर्डर, इंज्यूरी रिपोर्ट, थानेदार लाइन क्लोज,शिक्षक नियुक्ति, MLC, अन्य

1. उत्तर प्रदेश: रेप के आरोपी तत्कालीन पट्टी सीओ नवनीत नायक डिसिमिस

उत्तर प्रदेश: रेप के आरोपी तत्कालीन पट्टी सीओ नवनीत नायक डिसिमिस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के पट्टी में सीओ के पद पर तैनात रहे नवनीत नायक सोमवार को डिसमिस कर दिया गया। उन पर यूनिसेफ में कार्यरत छतरपुर की एक युवती से शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप है। इससे पहले नवनीत नायक को सस्पेंड कर दिया गया था। युवती के आरोपों की जब जांच करायी गयी तो सभी आरोप सही पाये गये। इसके बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के निर्देश पर उन्हें डीजीपी ऑफिस से सम्बद्ध किया गया था। नवनीत कुमार नायक 2019 में प्रतापगढ़ में तैनात थे। इसी दौरान वह युवती के संपर्क में आये। युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। नवनीत ने युवती को भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी करेंगे, लेकिन बाद में उन्होंने दूसरी लड़की से शादी कर ली। जब युवती को इसकी जानकारी हुई तो उसने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत की।

2. बिहार: क्राइम केस में अब एप से मिलेगी इंज्‍यूरी रिपोर्ट, नालंदा में हुई शुरुआत

बिहार: क्राइम केस में अब एप से मिलेगी इंज्‍यूरी रिपोर्ट, नालंदा में हुई शुरुआत
बिहारशरीफ। बिहार में अब मारपीट,मर्डर के प्रयास, दुर्घटना में घायल या मौत मामले में इंज्यूरी रिपोर्ट लेने के लिए पुलिस या पीडि़त को भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। केस के आइओ चंद मिनट में एप से इंज्यूरी रिपोर्ट देख सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसार आरोपित पर धारा लगा सकेंगे तथा दुर्घटना में घायल या मृतक के मुआवजे की अनुशंसा कर सकेंगे। नालंदा इंज्यूरी रिपोर्ट इंफारमेशन नाम से बने एप को सोमवार को जिला जज डा. रमेशचंद्र द्विवेदी, डीएम शशांक शुभंकर व एसपी अशोक मिश्रा ने संयुक्त रूप से लांच किया। पुलिस व पीडि़त को सहूलियत देने वाले इस एप को बनाने वाला नालंदा राज्य का पहला जिला है। लांचिंग के मौके पर मौजूद डाक्टरों को डीडीसी वैभव श्रीवास्तव ने एप के बारे में अहम जानकारियां दी।
रजिस्टर्ड लोग ही कर सकते डाउनलोड
रजिस्टर्ड लोग ही इस एप को डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए जिला आइटी सेल से अनुमति जरूरी होगी। जिनके मोबाइल में एप अपलोड है अगर वह इंज्यूरी रिपोर्ट देखना चाहता है तो उसके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इसमें पारदर्शिता के साथ गोपनीयता भी रहेगी।

3. उत्तर प्रदेश:फतेहपुर में नमक बिजनसमैन की पीट-पीटकर मर्डर

उत्तर प्रदेश:फतेहपुर में नमक बिजनसमैन की पीट-पीटकर मर्डर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सोमवार की शाम बिंदकी कस्बे में कार सवार बदमाशों ने दुकान में धावा बोलकर नमक बिजनसमैन संत कुमार अग्रवाल की पीट-पीटकर मर्डर कर दिया। बदमाशों ने दुकान पर बैठे बिजनसमैन के बेटे को भी लहूलुहान कर दिया। घटना से बाजार में सनसनी फैल गई। घायल बेटे ने लाखों की लूट की आशंका जताई है। 
 
कस्बे के मीरखपुर मोहल्ला निवासी संत कुमार अग्रवाल नामक कारोबारी सोमवार शाम वह बैलाही बाजार, रामलीला मेला मैदान में कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी के नाम अपनी दुकान में बेटे शैलेंद्र कुमार साथ बैठे थे। कार में सवार चार बदमाश अचानक दुकान में आ धमके। दुकान पर पहुंचते ही खाली पड़ी बोरी से बेटे का मुंह बंदकर पीटते हुए दुकान के अंदर के हिस्से में ले गये।  व्यापारी पकासिर दीवार में पटककर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद बदमाश व्यापारी का शव फेंककर जेब और गुल्लक में रखी कैश  निकालकर फरार हो गये। बदमाशों के भागने के बाद बेटा दुकान से बाहर निकलकर चिल्लाने लगा तो लोगों को जानकारी मिली। सूचना मिलते ही एसपी राजेश कुमार सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच छानबीन की।

4. पाकिस्‍तान की जेल से 12 साल बाद रिहा होकर देस लौटेगा छवि, घरवालों ने कर दिया था श्राद्ध

पाकिस्‍तान की जेल से 12 साल बाद रिहा होकर देस लौटेगा छवि, घरवालों ने कर दिया था श्राद्ध
पटना। बक्सर जिले के चौसा ब्लॉक के खिलाफतपुर से भटककर 12 साल पहले पाकिस्तान चले गये छवि मुसहर की मंगलवार को घर वापसी होने वाली है। छवि को पंजाब के गुरुदासपुर से लाने के लिए बक्सर से एक टीम भेजी गई है। दो दिन पूर्व पाकिस्तानी सैनिकों ने अटारी बार्डर पर छवि मुसहर को बीएसएफ के जवानों के सुपुर्द किया था। अभी वह पंजाब के गुरुदासपुर जिला प्रशासन की निगरानी में है। एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि बक्सर से पुलिस टीम तमाम कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रविवार को ही छवि को गुरुदासपुर से बक्सर लाने के लिए चल चुकी है। बेटे के घर लौटने की खुशी में मां वृति देवी के मुंह से बोल नहीं फूट रहे। कहा, भगवान ने उनकी फरियाद सुन ली है। बेटे के घर आने पर वह कुल देवता की पूजा करेंगी, साथ ही मोहल्ले में भोज करेंगी। बड़े भाई रवि ने ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त किया। छोटे भाई गोरख ने बताया कि रविवार को भाई से बात हुई थी, उसने बताया कि वह बिल्कुल ठीक है। 2009 में चौसा के खिलाफतपुर का रहने वाला शादीशुदा छवि मुसहर अचानक घर से गायब हो गया था। तमाम खोजबीन के बाद कहीं पता नहीं चलने पर उसे मृत समझकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था। छवि के अंतिम संस्कार के बाद उसकी पत्नी ने भी किसी दूसरे के साथ शादी कर अपना घर बसा लिया। वह अपने साथ अपने एकमात्र पुत्र को भी लेते गई। 

5. बिहार: JDU में शामिल हो सकते हैं नवनिर्वाचित MLC अशोक यादव

बिहार: JDU में शामिल हो सकते हैं नवनिर्वाचित MLC अशोक यादव
पटना। नवादा से विधान परिषद चुनाव में नवनिर्वाचित MLC अशोक यादव ने सोमवार को पटना में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है। उर्जा मंत्री विजेंद्र यादव से भी उन्होंने मुलाकात की है। सीएम समेत जदयू के बड़े नेताओं के मुलाकात के बाद उनके जदयू में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। अशोक यादव ने कहा कि नवादा का विकास पिछले 18 सालों से अवरुद्ध है। इसलिए जिले के तीव्र विकास को लेकर सीएम से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि चुनाव में कई लोगों का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष समर्थन मिला है। सभी का पूरा साथ मिला है। इससे पहले अशोक ने राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। टिकट से वंचित किए जाने पर अशोक ने राजद से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत मिली। निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें छह सालों के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था। 

6. बिहार: आरा-मोहनिया हाइवे पर एक्सीडेंट, सीतामढ़ी के तीन लोगों की मौत

बिहार: आरा-मोहनिया हाइवे पर एक्सीडेंट, सीतामढ़ी के तीन लोगों की मौत
आरा। बिहार के भोजपुर (आरा) जिले में रोड एक्सीडेंट में तीन लोगों की जान चली गई है। जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-मोहनिया हाइवे पर कौरा गांव के समीप सोमवार की देर शाम अनियंत्रित स्कार्पियो ने सड़क पार कर रहे तीन लोगों को रौंद दिया। ड्राइवर स्कार्पियो लेकर फरार हो गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, तीसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। सभी तीनों मृतक सीतामढ़ी जिले के निवासी है।
 मृतकों में सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना के जुरयाही गांव निवासी मो. सकुर खान के 52 वर्षीय पुत्र नूर मोहम्मद खां,  लाल देव महतो के 20 वर्षीय पुत्र जमादार महतो व बैरगनिया थाना के भटवलिया गांव निवासी  फेकन दास के 40 वर्षीय पुत्र नवल दास शामिल हैं। हादसे की वजह अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है।

7. झारखंड: 39 साल से फरार 99 वर्षीय व्यक्ति ने सरेंडर कर मांगी बेल

झारखंड: 39 साल से फरार 99 वर्षीय व्यक्ति ने सरेंडर कर मांगी बेल
रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस सुभाष चांद की अदालत में हत्या के मामले में 99 वर्षीय आरोपित अमारात मियां उर्फ अमारात हुसैन की बेल पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने सरकार के जवाब के बाद आरोपित को जमानत देने से इन्कार कर दिया है। सरकार की ओर से कहा गया कि 39 साल फरार रहने के बाद प्रार्थी ने कोर्ट में सरेंडर किया। इसके बाद उसकी ओर से उम्र का हवाला देते हुए अदालत से जमानत की गुहार लगाई गई है।
कोर्ट ने उम्र को आधार मान कर जमानत देने से इन्कार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि आरोपित ने कोर्ट की शर्तों का उल्लंघन किया है। जमानत की सुविधा का दुरुपयोग किया है। इस कारण उसे जमानत नहीं दी जा सकती है। आरोपित पर वर्ष 1983 में मर्डर का आरोप था। यह मामला पलामू के मनातू थाना से संबंधित है। मर्डर के मामले में आरोपित को निचली अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई थी। कोर्ट ने उसे हर तिथि को अदालत में मौजूद रहने की शर्त पर जमानत दी थी। लेकिन जमानत मिलने के बाद आरोपित किसी भी तिथि को अदालत में हाजिर नहीं हुआ। इसके बाद अदालत ने उसकी अग्रिम जमानत रद कर दी। पुलिस की रिपोर्ट के बाद निचली अदालत ने वर्ष 2013 में उसे भगोड़़ा भी घोषित कर दिया। लगभग 39 साल बाद उसने वर्ष 2022 में निचली अदालत में सरेंडर किया। बेल देने का आग्रह किया। लोअर कोर्ट ने उसे बेल देने से इन्कार कर दिया। इसके बाद उसने हाई कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई।

8. पटना: तीन थानेदार लाइन कोल, इजी ने निरीक्षण में पाई कई बड़ी गड़बड़‍ियां

पटना: तीन थानेदार लाइन कोल, इजी ने निरीक्षण में पाई कई बड़ी गड़बड़‍ियां
पटना। सेंट्रल रेंज के आइजी राकेश राठी ने एसके पुरी, गर्दनीबाग और दानापुर थानों का औचक निरीक्षण किया। तीनों थानों में भारी अनियमिताएं पायी गयी। इसकेबाद तीनों थानों के थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया गया। आइजी ने बताया कि एसके पुरी थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, गर्दनीबाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार और दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा को लाइन हाजिर किया गया है। इनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है। साथ ही विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है। आइजी के अनुसार, औचक निरीक्षण के दौरान इन थानों में चार बिंदुओं पर जांच की गई। तीनों थानों की स्टेशन डायरी अपटूडेट नहीं मिली। इसके अलावा मद्य निषेध के मामलों में सूचना संकलन की कमी के साथ कार्रवाई की व्यवस्था भी लचर थी। नियमित रूप से गश्ती भी नहीं की जा रही थी। वारंट का निष्पादन भी नहीं किया जा रहा था। संगीन मामलों में गिरफ्तारी नहीं हो रही थी। इन सारे बिंदुओं जांच के बाद कार्रवाई का आदेश दिया गया। कर्तव्यहीनता और लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

9. झारखंड: वाइएस रमेश बने जैप-1के कमांडेंट

झारखंड: वाइएस रमेश बने जैप-1के कमांडेंट
रांची। 2010 बैच के आइपीएस अफ,र वाइएस रमेश को जैप 1 का कमांडेंट बनाया गया है। गोड्डा एसपी के पद पर रहे वाइएस रमेश का पांच अप्रैल को ट्रांसफर कर गवर्नर का एडीसी बनाया गया था। होम डिपार्टमेंट उस आदेश को विलोपित करते हुए जैप-1 का कमांडेंट नियुक्त किया है।

10. झारखंड: 11 जिलों में शिक्षक नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट का आदेश

झारखंड: 11 जिलों में शिक्षक नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट का आदेश
रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने 11 जिलों में शिक्षक नियुक्ति मामले में सुनवाई  सुनवाई के दौरान ग़ैर अनुसूचित जिलों में शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश दिया है। गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, गोड्डा और देवघर ग़ैर अनुसूचित जिल है। जस्टिस डॉ एसएन पाठक की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने आठ सप्ताह में 11 जिलों में शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि जिनकी अनुशंसा की गई है, उनकी नियुक्ति जल्द किया जाये। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि जिनका रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुआ है, उनका परिणाम जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू किया जाये। कोर्ट ने कहा कि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में कोई भी याचिका लंबित नहीं है। इसलिए सरकार नियुक्ति पर यह कह कर रोक नहीं लगा सकती।

11. गया: निर्दोषों को फंसा देता है अतरी थानेदार,कानून से बड़ा है दारोगा

गया: निर्दोषों को फंसा देता है अतरी थानेदार,कानून से बड़ा है दारोगा
गया। अतरी थानाध्यक्ष दोषी को पकड़ने की तलाश में निकलते तो है पर जब दोषी हाथ नहीं आता है तो वह निर्दोष को ही पकड़ कर जेल भेज देते हैं।   एक निर्दोष शख्स बीते तीन महीने से जेल में बंद है। मामले में  कोर्ट ने थानाध्यक्ष को हाजिर को फरमान जारी किया है।वहीं थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार का अब भी यही कहना है कि हमने दोषी को ही जेल भेजा है। कोर्ट द्वारा सदेह हाजिर होने की बात कहने पर थानाध्यक्ष ने कहा कोई बात नहीं हाजिर होंगे। गांव में सत्येंद्र के नाम तीन लोग हैं। पहला सत्येंद्र नारायण सिंह पिता मैनेजर यादव, दूसरा सत्येंद्र यादव पिता परमेश्वर यादव और तीसरा सत्येंद्र यादव पिता मैनेजर यादव है। स्वर्गीय परमेश्वर यादव का लड़का सत्येंद्र यादव के ऊपर शराब के अवैध धंधे के मामले में 2019 में मुकदमा हुआ था। मुकदमा करने वाले भी अतरी पुलिस के वर्तमान थानाध्यक्ष ही थे। लेकिन तब से लेकर जनवरी 2022 तक अतरी पुलिस को भनक तक नहीं लगी। पांच जनवरी को अतरी पुलिस गांव में पहुंची और सत्येंद्र नारायण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के इस हरकत से गांव के लोग सत्येंद्र का परिवार सकते में पड़ गया। पुलिस के डर से गांव वालों ने भी उस समय कुछ भी नहीं बोला। लेकिन उसका परिवार जब भाग दौड़ करना शुरू किया तो गांव के लोगों की भी आंखें खुलीं। सत्येंद्र नारायण सिंह की पत्नी व बच्चे अतरी थाने में गुहार लगाई तो उन्हें गाली-गलौज कर भगा दिया गया।

12. धनबाद: किराये के घर में रहने वालों के लिए लाइट हाउस बनायेगा नगर निगम

धनबाद: किराये के घर में रहने वालों के लिए लाइट हाउस बनायेगा नगर निगम
धनबाद। नगर निगम किराये के मकान, फ्लैट में रहने वालों के लिए भी  लाइट हाउस बनाने जा रहा है। एक एकड़ में बनने वाले इस लाइट हाउस में लगभग 200 फ्लैट होंगे। यह जी प्लस आठ लाइटहाउस अपार्टमेंट होगा। ऐसे लोगों को लाइट हाउस योजना का लाभ मिलेगा जो किराये के मकान में रहते हैं। वार्षिक आय तीन लाख से अधिक नहीं है। लाभुक का देशभर में कहीं भी पक्का का मकान नहीं होना चाहिए। ऐसे लाभुक ही लाइट हाउस योजना के हकदार होंगे। नगर निगम ने लाइट हाउस योजना के लिए जिला प्रशासन से एक एकड़ जमीन मांगी है। जिला प्रशासन से जमीन मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। इस योजना के तहत लाभुक को फ्लैट के लिए छह लाख 79 हजार रुपये देने होंगे। एक फ्लैट की लागत 13 लाख 29 हजार रुपये है। इसमें छह लाख 50 हजार रुपये सरकार सब्सिडी देगी।
 जी प्लस आठ के लाइट हाउस अपार्टमेंट बनेंगे, सभी ब्लाक में एक लिफ्ट होगी, एक फ्लैट 315 वर्ग फीट का होगा, इसमें एक बेडरूम, एक लिविंग रूम, एक किचन, एक बाथरूम, एक बालकनी और एक शौचालय होगा, एक पार्किंग भी होगी व लाइट हाउस में एक कम्यूनिटी हाल भी बनाया जायेगा। जून 2015 से पहले नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले ही लाइट हाउस के फ्लैट के लिए पात्र होंगे। योजना में लाभुक परिवार में पति-पत्नी और अविवाहित बच्चे शामिल होंगे। आवेदक को अपना आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र और वोटर आइडी, देश में कहीं भी पक्का का मकान नहीं है, इसका सहमति पत्र देना होगा।

13. धनबाद: जगजीवन नगर बालाजी मंदिर का वार्षिक महोत्सव 16 से

धनबाद: जगजीवन नगर बालाजी मंदिर का वार्षिक महोत्सव 16 से
धनबाद। जगजीवन नगर स्थित बालाजी मंदिर का वार्षिक महोत्सव 16 व 17 अप्रैल को होगा। मंदिर समिति के सदस्यों ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों में महोत्सव सादगी से मनाया जा रहा था। इसबार इसे धूमधाम से मनाया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष केवीआर राव, कोषाध्यक्ष एनबी सुब्रमण्यम, प्रवक्ता एवं शिक्षाविद डाबी जगदीश राव आदि सहयोग करेंगे।

14. रेलवे हॉस्पिटल को पीपीपी मोड पर चलाने की तैयारी

रेलवे हॉस्पिटल को पीपीपी मोड पर चलाने की तैयारी
नई दिल्ली। रेलवे ने अपने हॉस्पिटल को भी पीपीपी मोड पर तैयारी शुरू कर दी है। रेल मंत्रालय से मिले ग्रीन सिग्नल के बाद रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक स्वास्थ्य (सामान्य) डा. के श्रीधर ने सभी जोन के प्रधान मुख्य स्वास्थ्य निदेशक और प्रधान मुख्य मेडिकल अफसरों को पत्र भी जारी कर दिया है। उन्होंने बताया है कि अस्पतालों को पीपीपी मोड पर शुरू करने के लिए कमेटी बनी है, जो पीपीपी मोड पर अस्पतालों के संचालन की फिजिबिलिटी देखेगी। इसके मद्देनजर 19 अप्रैल तक रेल अस्पतालों से संबंधित विवरण तलब किया गया है। रेल अस्पताल भवन, उपलब्ध सुविधाएं, डाक्टर, मेडिकल स्टाफ, मरीजों की संख्या, दवाओं की उपलब्धता और अस्पताल संचालन पर होने वाले खर्च वगैरह की रिपोर्ट तैयार कर जोन स्तर पर 19 अप्रैल तक भेजना होगा। पूर्व मध्य रेल के दूसरे रेल मंडलों के साथ-साथ धनबाद में भी इसकी तैयारी शुरू हो गई है।रेलवे अस्पताल के पीपीपी मोड पर संचालन शुरू होने से रेल कर्मचारी और उनके घर वालों के साथ साथ गैर रेल कर्मचारियों को भी इलाज की सुविधा मिल सकती है। झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तक फैले धनबाद रेल मंडल में तकरीबन 23,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं। इन कर्मचारियों और उनके घर वालों के इलाज के लिए धनबाद में एक डिविजनल रेलवे अस्पताल, पतरातू में सब डिविजनल रेलवे अस्पताल के साथ-साथ रेल मंडल के अलग-अलग जगहों पर 16 हेल्थ यूनिट भी हैं। पीपीपी मोड पर रेलवे हॉस्पिटल के साथ हेल्थ यूनिट भी संचालित होंगे या नहीं, इसकी फोटो अभी साफ नहीं है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा।

15. बीएमएस ने बीसीसीएल, ईसीएल, सीसीएल सहित 11 कंपनियों में नियुक्त किया समन्वयक 

बीएमएस ने बीसीसीएल, ईसीएल, सीसीएल सहित 11 कंपनियों में नियुक्त किया समन्वयक 
नई दिल्ली। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने बीसीसीएल, सीसीएल, ईसीएल सहित 11 कंपनियों में समन्वयकों की नियुक्ति की है। सभी समन्वयकों को कोल इंडिया और अनुषांगिक कंपनियों की जवाबदेही सौंपते हुए संगठनात्मक गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है। ये सभी अपने-अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में काम करेंगे।संघ के महामंत्री सुधीर घुरडे ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। बीसीसीएल के महेंद्र सिंह को सीसीएल व अयोध्या मिश्रा को एमपीडीआइएल का समन्वयक बनाया गया है।
 समन्वयकों की लिस्ट
 
महेंद्र सिंह को सीसीएल।
अशोक मिश्रा एनईसी व सीएमपीएफ।
नारायण राव सराटकर एनसीएल।
जयनाथ चौबे ईसीएल व कोल इंडिया मुख्यालय।
अयोध्या मिश्रा सीएमपीडीआइएल।
राजकुमार एसईसीएल।
मनोज रजक बीसीसीएल।
माधव नायक एनएलसीआइ।
आशीष मूर्ति एससीसीएल।
महेंद्र पाल सिंह डब्ल्यूसीएल।

16. धनबाद: फ्लैट बुक कराकर बिल्डर के साथ धोखाधड़ी मामले में हवलदार पर FIR

धनबाद: फ्लैट बुक कराकर बिल्डर के साथ धोखाधड़ी मामले में हवलदार पर FIR
धनबाद। हाउसिंग कॉलोनी में निर्मित शांति टावर में एक फ्लैट खरीदने के नाम पर 17 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी मामले में झारखंड पुलिस के हवलदार भरत कुमार के खिलाफ धनबाद पुलिस स्टेशन में FIR दर्गज की गयी है। बिल्डर के प्रतिनिधि गणेश यादव ने पुलिस को बताया है कि रोबोट्स कंस्ट्रक्शन के मालिक रोबिन थॉमस द्वारा हाउसिंग कॉलोनी में शांति टावर का निर्माण किया जा रहा है। कंपनी का वह अधिकृत प्रतिनिधि है। शांति टावर में ही एक फ्लैट भरत कुमार ने बुक कराया था। छह दिसंबर 2018 को एग्रीमेंट हुआ था। उसी दौरान भरत कुमार ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर विश्वास दिलाया था कि पैसे का भुगतान कर वह फ्लैट निबंधित करा लेगा और उसी दौरान फ्लैट को अपने कब्जे में ले लिया था। उसके बाद पैसे मांगने पर वह पुलिस को धौंस दिखाने लगा। मामले में गणेश यादव ने आठ अगस्त 2020 को भरत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। हालांकि फिर भरत कुमार के आग्रह करने पर 17 जनवरी 2021 को लिखित इकरारनामा के आधार पर इन दोनों के बीच सुलह हुई, जिसमें फ्लैट के एवज में बकाया 17 लाख 50 हजार रुपये का भुगतान तीन किस्त में चेक के माध्यम से करने की बात भरत कुमार ने कही। गवाहों के समक्ष भरत ने तीन चेक द‍िए भी, लेकिन जब बिल्डर ने बैंक में चेक जमा कराये तो तीनों चेक बाउंस कर गए। इसके बाद फिर भरत कुमार ने भरोसा दिलाया कि उसका लोन सैंक्शन हो चुका है, वह जल्द पैसे दे देगा। बातों में फंसाकर तीनों चेक भी वापस ले लिसे और चेक बाउंस का केस नहीं करने का आग्रह किया। उसकी बातों में आकर बिल्डर रुपये मिलने का इंतजार करता रहा, पर अब तक रुपये नहीं मिले। अब रुपये मांगने पर भरत कुमार उसे जान से मारने की धमकी देता है। मामले में धनबाद थाना की पुलिस ने गणेश यादव की शिकायत पर भरत कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR दर्ज की है।