धनबाद। नगर निगम किराये के मकान, फ्लैट में रहने वालों के लिए भी लाइट हाउस बनाने जा रहा है। एक एकड़ में बनने वाले इस लाइट हाउस में लगभग 200 फ्लैट होंगे। यह जी प्लस आठ लाइटहाउस अपार्टमेंट होगा। ऐसे लोगों को लाइट हाउस योजना का लाभ मिलेगा जो किराये के मकान में रहते हैं। वार्षिक आय तीन लाख से अधिक नहीं है। लाभुक का देशभर में कहीं भी पक्का का मकान नहीं होना चाहिए। ऐसे लाभुक ही लाइट हाउस योजना के हकदार होंगे। नगर निगम ने लाइट हाउस योजना के लिए जिला प्रशासन से एक एकड़ जमीन मांगी है। जिला प्रशासन से जमीन मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। इस योजना के तहत लाभुक को फ्लैट के लिए छह लाख 79 हजार रुपये देने होंगे। एक फ्लैट की लागत 13 लाख 29 हजार रुपये है। इसमें छह लाख 50 हजार रुपये सरकार सब्सिडी देगी।
जी प्लस आठ के लाइट हाउस अपार्टमेंट बनेंगे, सभी ब्लाक में एक लिफ्ट होगी, एक फ्लैट 315 वर्ग फीट का होगा, इसमें एक बेडरूम, एक लिविंग रूम, एक किचन, एक बाथरूम, एक बालकनी और एक शौचालय होगा, एक पार्किंग भी होगी व लाइट हाउस में एक कम्यूनिटी हाल भी बनाया जायेगा। जून 2015 से पहले नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले ही लाइट हाउस के फ्लैट के लिए पात्र होंगे। योजना में लाभुक परिवार में पति-पत्नी और अविवाहित बच्चे शामिल होंगे। आवेदक को अपना आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र और वोटर आइडी, देश में कहीं भी पक्का का मकान नहीं है, इसका सहमति पत्र देना होगा।