Morning news diary-15 June : बार बालाओं संग ठुमके, ट्रेन से शराब तस्करी, पकड़ुआ विवाह, डॉक्टर से मांगी रंगदारी
1. बिहार: कमर में पिस्टल खोस बार बालाओं संग पुलिस कांस्टेबल ने लगाये ठुमके
गया। अरवल जिले के सदर पुलिस स्टेशन एरिया के अरवल सिपाह में तिलक समारोह में बार बालाओं के साथ कमर में पिस्टल खोस कर डांस करते पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक तिलक समारोह में स्टेज पर भोजपुरी गानों पर बार बालाओं के द्वारा ठुमका लगाया जा रहा था। तिलक समारोह में भाग लेने आये पुलिस कांस्टेबल ने भी अपना आपा खो दिया और कमर में पिस्टल खोस कर स्टेज पर चढ़ बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने लगे। पुलिसकर्मी सादे लिबास में सरकारी पिस्टल को बेल्ट के अंदर खोस कर ठुमके लगा रहा था तभी उसके साथी पुलिसकर्मी ने उसके कमर से पिस्टल निकाल छिपा लिया। बताया जाता है कि पुलिसकर्मी अरवल सिविल कोर्ट में किसी जज का बॉडीगार्ड है। जिस पुलिसकर्मी ने उसकी कमर से पिस्टल निकाली, वह पैंथर मोबाइल में तैनात है। हालांकि वीडियो की अभी पुष्टि नहीं हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभु पासवान ने बताया कि फोटो और वायरल वीडियो की जांच करायी जायेगी। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी।
2. बिहार: ट्रेन से शराब तस्करी,दो कोच अटेंडेंट अरेस्ट
पटना। बिहार की राजधानी पटना में राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर मंगलवार को आरपीएफ ने डिब्रूगढ़ राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के दो कोच अटेंडेंट को शराब की तस्करी करते दबोच लिया। भागलपुर जिले कहलगांव के अठगांवा घोघा के कुंदन कुमार और मुंगेर के सिंधिया के सहदेव प्रसाद गुप्ता दोनों को रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया। रेल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया गहै।आरपीएफ इंस्पेक्टर एक्यू सिद्दीकी ने बताया कि दिन में एक बजे के आसपास उपनिरीक्षक सुनील कुमार, राघवेंद्र कुमार व हितेन्द्र कुमार राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी बीच 1.20 बजे गाड़ी संख्या 13281 डिब्रूगढ़ राजेंद्रनगर एक्सप्रेस आकर रुकी। दिल्ली छोर से दोनों पिट्ठू बैग लेकर आ रहे थे। आरपीएफ को देखते ही लौटने लगे। संदेह होने पर दौड़ा कर पकड़ लिया। उन्होंने अपना परिचय गाड़ी संख्या 13281 के कोच अटेंडेंट के रूप में दिया। उनकी बैग की तलाशी ली गई तो शराब की 11 बोतलें मिलीं। कुन्दन के पास से नेवी ब्लू रंग का पिट्टू बैग मिला, जिससे रायल स्टैग विदेशी शराब नौ बोतल एवं सहदेव प्रसाद गुप्ता के बैग से दो बोतल अंग्रेजी शराब मिली।
3. बिहार: बेगुसराय में डाक्टर का पकड़ुआ विवाह,वीडियो वायरल
बेगूसराय। बेगूसराय में ग्रामीण पशु चिकित्सक सत्यम कुमार काके पकड़ुआ विवाह किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पिढौली वार्ड संख्या नौ निवासी सुबोध कुमार झा ने तेघड़ा पुलिस स्टेशन में अपने पुत्र सत्यम कुमार का किडनैप कर शादी किये जाने का आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है कि उनके पुत्र ग्रामीण पशु चिकित्सक है। वह 13 जून की दोपहर घर से निकला थे। देर तक घर नहीं लौटने पर जब खोजबीन की गई तो, तेघड़ा वार्ड एक स्थित हसनपुर निवासी विजय कुमार सिंह की पुत्री से जबरन शादी किए जाने की जानकारी हुई। विवाह के नीयत से पुत्र का अपहरण की शिकायत पर तेघड़ा पुलिस ने हसनपुर स्थित विजय कुमार सिंह के घर दबिश दी और लड़का, लड़की के नहीं मिलने पर पुलिस ने उनके भाई राजकुमार सिंह उर्फ फोनी को कस्टडी लिया है। ग्रामीण इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रहे हैं। ग्रामीणों की मानें तो गाय का इलाज करने के क्रम में विजय सिंह की लड़की मौसम के ग्रामीण पशु चिकित्सक को प्यार हो गया। मौसम इंटर की छात्रा है और स्वजनों ने उसके विवाह की पूरी तैयारी की थी। शादी के एक दिन पूर्व सत्यानारायण भगवान की पूजा का आयोजन किया गया था। ग्रामीणों को शादी किए जाने की जानकारी दी गई लेकिन दूल्हा के संबंध में कुछ नहीं बताया गया था। घर पर शादी का मड़वा, पंडाल और जेनरेटर की भी व्यवस्था की गई थी इसी बीच लड़की पक्ष के द्वारा शादी का एक वीडियो भी वायरल किया गया है। इसमें ग्रामीण पशु चिकित्सक को शादी करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में सत्यम के साथ एक लड़की बैठी हुई है और पंडित मंत्र पढ़ा रहे हैं। आस-पास लोगों की भीड़ थी और शादी की रस्में निभाई जा रही थीं। इससे जाहिर होता है यह अपहरण का मामला नहीं है। लड़की वालों ने सुबह में सत्यम की मां के मोबाइल पर वीडियो भेजा, इसमें शादी का वीडियो था। तेघड़ा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस प्रेम प्रसंग मानकर मामले की जांच कर रही है। यह शादी गढ़पुरा पुलिस स्टेशन एरिया के मोरतर गांव में हुई है, जहां लड़की की मौसी का घर है। वहीं यह शादी कराई गई है।
4. सीतामढ़ी में डॉक्टर से मांगी 50 लाख की रंगदारी, मुकेश पाठक के नाम से धमकी
सीतामढ़ी। जिले के मेहसौल ओपी एरिया के प्रताप नगर में ईएनटी सर्जन डॉ. प्रवीण सिंह से रंगदारी मांगी गयी है। क्लिनिक में फोन कर मुकेश पाठक के नाम पर रंगदारी मांगी गयी है। रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग करने की धमकी दी। डॉक्टर ने मेहसौल ओपी में कंपलेन किया है। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार परएक युवक को कस्टडी में लिया है। डॉ. प्रवीण सिंह ने बताया कि सुबह मेरे क्लिनिक के नंबर पर फोन आया, जो कंपाउंडर आदित्य ने उठाया। उससे सामने वाले ने बोला कि मैं मुकेश पाठक का आदमी बोल रहा हूं। रंगदारी चाहिए। नहीं देने पर फायरिंग करने व अंजाम भुगतने की धमकी दी। रंगदारी के रकम को लेकर पुलिस को दिए आवेदन में उल्लेख नहीं किया गया है। हालांकि सूत्रों के अनुसार 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी है।