Morning news diary-19 March:एक्साइज टीम पर हमला, आइआइपीई डायरेक्टर एप्वाइंट, लड़की से छेड़खानी, पुलिस, अन्य

1. बिहार: पूर्वी चंपारण में एक्साइंज टीम पर शराब धंधेबाजों ने की फायरिंग

बिहार: पूर्वी चंपारण में एक्साइंज टीम पर शराब धंधेबाजों ने की फायरिंग
मोतिहारी। पिपराकोठी पुलिस स्टेशन एरिया के कुडिय़ा गांव में रेड करने गई एक्साइंज डिपार्टमेंट की टीम पर शराब धंधेबाजों ने फायर‍िंंग की। पथराव कर खदेड़ दिया। बरामद की गई शराब छीन ली। एक्साइंज टीम को जान बचाकर भागनी पड़ी। घटना में तीन एक्साइंज पुलिसकर्मी घायल हो गये। इसके बाद एक्साइज डिपार्टमेंट व पीपराकोठी पुलिस की ज्वाइंट रेड में चार लोगों कुड़ियी के गौरीशंकर सिह, रामाशंकर सिह, कृष्ण सिंह व नितेश सिंह को अरेस्ट किया गया है। बताया जाता हैं कि गुप्त सूचना इंस्पेक्टर अंकेश राज के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस टीम पीपराकोठी  के कुडिय़ा गांव में छापेमारी करने गई थी। पुलिस ने गांव के एक बंसवारी में रखी 20 पेटी शराब बरामद कर वाहन में रख रही थी। इसी दौरान दर्जनों लोग हरवे-हथियार से लैस होकर उत्पाद पुलिस पर हमला बोल दिया है। ग्रामीणों द्वारा ईंट, पत्थर फेंके जाने लगे।फायर‍िंंग भी की जाने लगी। इस हमले में तीन उत्पाद पुलिस अंजन कुमार, रामबाबू राय तथा मो.निजुबुद्दीन  घायल हो गये है।

2. IIT ISM के डिप्टी डायरेक्टर शालीवाहन बने आइआइपीई विशाखापत्तनम के डायरेक्टर

IIT ISM के डिप्टी डायरेक्टर शालीवाहन बने आइआइपीई विशाखापत्तनम के डायरेक्टर
धनबाद। आइआइटी आइएसएम के डिप्टी डायरेक्टर और अप्लाइड जियोफिजिक्स के प्रोफेसर शालिवाहन को भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान (आइआइपीई )  विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश का डायरेक्टर बनाया गया है। प्रोफेसर शालिवाहन कार्यकाल पांच वर्षों का होगा। प्रो. शालीवाहन को 2020 में जियोफिजिक्स एजुकेशन में उत्कृष्टता के लिए एप्लाइड जियोफिजिक्स द आउटस्टैंडिंग एजुकेटर अवार्ड-2020 से सम्मानित किया जा चुका है। प्रो. शालीवाहन को यह आवार्ड सोसायटी आफ एक्सप्लोरेशन जियोफिजिसिस्ट्रस, यूएसए की ओर से दिया गया था। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रो. शालीवाहन पहले इँडियन हैं। अब तक यह आवार्ड किसी भी भारतीय को नहीं मिला है। आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो. राजीव शेखर ने शालीवाहन को बधाई दी है। प्रो. शालीवाहन आइएसएम के डीन रिसर्च एंड डेव्लपमेंट के पद पर भी रह चुके हैं।प्रोफेसर शालिवाहन फ्रांस के वैज्ञानिकों के साथ शोध पर भी काम कर चुके हैं। पिछले वर्ष अप्रैल में फ्रांस के वैज्ञानिकों के साथ अनुभव साझा किया। ड्रिलिंग से संबंधित रिसर्च के लिए दो शोधकर्ता तीन से छह महीने के लिए कैंपस आये थे। आइआइटी आइएसएम में बज्र संकाय के रूप में फ्रांस के डा. युनिव आंद्रे बतौर फैकल्टी के रूप में आए थे।

3. धनबाद: नाबालिग लड़की को छेड़ रहे शोहदे की जमकर हुई पिटाई

  धनबाद: नाबालिग लड़की को छेड़ रहे शोहदे की जमकर हुई पिटाई
धनबाद।  सिटी सेंटर समीप आइटीआइ गली से बुधवार की रात गुजर रही एक नाबालिग से करण हाड़ी नशे की हालत में छेड़खानी कर रहा था। इसी दौरान मनइटांड निवासी आर्मी जवान शिवम सिंह वहां पहुंच गया। उसने नाबालिग को वहां से जाने को कहा। करण हाड़ी को फटकार लगायी। इस पर करण हाड़ी अपने कमर में रखे एयर गन से जवान को डराने की कोशिश की। एयर गन देख जवान ने करण की जम कर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जवान ने बताया कि वह अभी आर्मी के घातक कमांडो में है। वह जम्मू में पोस्टेड है। छुट्टी में वह घर आया है। अपने दोस्त से मिलकर आ रहा था तभी उसने यह सब होते देख लिया। सूचना पाकर धनबाद थाना की पुलिस पहुंची तो करणअपना पिस्टल नहीं निकाल रहा था। नशे की हालत में बार - बार सबको पिस्टल से मार देने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने जब पिस्टल निकाला तो देखा कि वह एयर गन है।

4. IIT ISM के दो स्टूडेंट को प्रतियोगी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता पुरस्कार

IIT ISM के दो स्टूडेंट को प्रतियोगी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता पुरस्कार
धनबाद। आइआइटी आइसएम  के 2018 बैच के पूर्व छात्र विकास महाजन वरामस्वरूप चौधरी को हाल ही में ट्रेंडसेटर्स-2022 के तहत आयोजित एक पुरस्कार समारोह प्रतियोगी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह आयोजन टाइम्स अप्लायड की ओर से राजभवन मुंबई में पिछले महीने हुआ। इसमें बतौर चीफ गेस्ट महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी और पद्मश्री कुमार शानू उपस्थिति हुए।दोनों छात्रों ने शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने और भावी पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में नित नए बदलावों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 2020 में विराज नाम से अपना शैक्षणिक संस्थान शुरू किया। इसे शुरू करने से पहले पांच वर्षों से अधिक समय तक शिक्षा के क्षेत्र काम किया। छात्रों और पेरेंट्स से संपर्क किया। इसके बाद एक ऐसा संगठन बनाने की आवश्यकता महसूस की जो न केवल छात्रों को उनके लक्ष्य की प्राप्ति में सही तरीके से मदद करे, बल्कि माता-पिता को इसके लिए जागरूक करे कि उनके बच्चे के लिए कौन सी प्रतियोगी परीक्षा बेहतर है। उददेश्य यही कि छात्र अपनी बुद्धिमता का परिचय देते हुए अपनी क्षमता के अनुरूप सही क्षेत्र का चयन कर सकें।
 विकास महाजन और रामस्वरूप चौधरी का कहना है कि कि टीम विराज (वीआरएजेड) छात्रों के लिए एक ऐसा वातावरण बनाने का प्रयास करती है जो न केवल उनके समग्र विकास में मदद करता है, बल्कि उन्हें अपनी पूरी क्षमता हासिल करने के लिए प्रेरित भी करता है। महामारी के दौरान स्थापित इस संस्थान ने अपने विजन और कड़ी मेहनत की बदौलत उत्कृष्ट परिणाम दिया। यह एक ऐसा संगठन भी बन गया है। इसपर कई माता-पिता और छात्र भरोसा कर रहे हैं। दो वर्ष की छोटी सी अवधि में वीआरएजेड अकादमी आइआइटी-जेईई और नीट के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक के रूप में उभरा है। इसके साथ ही प्री-फाउंडेशन पाठ्यक्रमों पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। विकास महाजन का मानना है कि प्री-फाउंडेशन कोर्स छात्रों के दिमाग का पोषण करता है और उन्हें विभिन्न ओलंपियाड और प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में एक स्पष्ट रास्ता भी दिखाता है। ताकि छात्र उस दिशा में खुद को साबित कर सकें।

5. झरिया में देर रात पुलिस ने जेएमएस लीडर को घर से उठाया, मजदूरों ने किया हंगामा

झरिया में देर रात पुलिस ने जेएमएस लीडर को घर से उठाया, मजदूरों ने किया हंगामा
धनबाद। बीसीसीएल राजापुर प्रोजेक्ट के जेएमएस लीडर मनोज गोप को झरिया पुलिस बुधवार की देर रात उनके आवास बंगाली कोठी से पकड़कर पुलिस स्टेशन ले आयी। इससे नाराज ट्रक लोडिंग का कार्य करने वाले असंगठित मजदूरों ने गुरुवार को राजापुर में ट्रक लोडिंग, ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दिया। आक्रोशित मजदूर पुलिस स्टेशन पहुंच मनोज को छोड़ने की मांग की। सूचना पाकर बीजेपी रागिनी सिंह थाना पहुंची। रागिनी को झरिया थाना के इंस्पेक्टर पीके झा ने कहा कि डीएसपी के निर्देश पर ही मनोज को कस्टडी में लिया गया है। पूछताछ के बाद छोड़ा जायेगा। पूछताछ के बाद पुलिस ने मनोज को छोड़ दिया। इसके बाद मजदूर शांत हुए। रागिनी ने कहा कि रघुकुल के इशारे पर झरिया पुलिस मेरे कार्यकर्ताओं को बेवजह परेशान कर रही है। पुलिस सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि के प्रभाव में आकर मेरे बेकसूर कार्यकर्ता को पकड़कर परेशान कर रही है। जब से सत्ता इन लोगों के हाथ में आई है। तब से आउटसोर्सिंग व कोलडंप में कार्य करने वाले परेशान हैं। सत्ता पक्ष के लोग रंगदारी लेने में लगे हैं। मनोज को छोड़ने के बाद ट्रांसपोर्टिंग व कोयला ढुलाई का कार्य शुरू हुआ।