Morning news diary-23 April: उग्रवादी का भाई अरेस्ट, गोली मारी, चेन छिनतई, पंचायत चुनाव, कोयला जब्त, अन्य
1. लातेहार: जेजेएमपी सुप्रीमो के भाई समेत दो अरेस्ट, गये जेल
लातेहार। लातेहार सदर पुलिस स्टेशन एरिया के तरवाडीह पंचायत से पुलिस ने जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सुप्रीमो पप्पू लोहरा के भाई जुलेश्वर लोहरा व रविन्द्र लोहरा समेत दो को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सुप्रीमो पप्पू लोहरा के भाई सह तरवाडीह पंचायत के पूर्व मुखिया जुलेश्वर लोहरा अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतार कर लोगों से इस पंचायत से दूसरे प्रत्याशी का नामांकन नहीं करने का दबाव बना रहा है।एसपी ने एसडीपीओ संतोष मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर सदर थाना क्षेत्र के कोने स्थित इनके घर से जुलेश्वर लोहरा व रविन्द्र लोहरा को अरेस्ट किया गया। पुलिस ने इन दोनों के पास से आर्म्स बरामद किया है।
2. रांची: नामकुम में जमीन कारोबारी को मारी गोली
रांची। राजधानी रांची के नामकुम पुलिस स्टेश एरिया के खिजरी चौक स्थित अमेठिया नगर में बाइक सवार बदमाशों ने जमीन कारोबारी मुन्ना सिंह को गोली मार दी। फायरिंग के बाद क्रिमिनल बाइक से भाग निकले। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायल सदाबहार चौक निवासी मुन्ना सिंह को हॉस्पिटल पहुंचाया। मुन्ना के गर्दन के नीचे पीठ में गोली लगी है।
3. हाईटेक होंगे झारखंड के सात पुलिस स्टेशन अभेद होगी सिक्युरिटी
रांची। झारखंड में सात फोर्टिफाइड पुलिस स्टेशन का निर्माण पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की ओर से किया जा रहा है। इसके लिये टेंडरकी प्रकिया चल रही है. टेंडर प्रकिया पूरी होने पर जल्द ही इसका निर्माण कराया जायेगा। इन पुलिस स्टेशन में किले की तर्ज पर विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं। फोर्टिफाइड पुलिस स्टेशन में विशेष तरह के इंतजाम किये जायेंगे। इन पुलिस स्टेशन में मॉर्डन कम्यूनिकेशन टूल लगाया जायेगा। इन पुलिस स्टेशन को सुरक्षा के मापदंडों का पालन करते हुए बनाया जा रहा है। सिमडेगा, जामताड़ा, धनबाद और रांची में सात थानों का निर्माण कराया जायेगा. सिमडेगा जिले के ओरगा, जामाताड़ा जिले के बागडेहरी, रांची के बरियातू और नगड़ी, धनबाद जिले के मनिडीह और हरिहरपुर और बोकारो जिले के सेक्टर- 4 थाना फोर्टिफाइड पुलिस स्टेशन बनाया जायेगा। सिमडेगा, जामताड़ा, रांची, बोकारो और धनबाद में बनने वाले इस किलाबंद थाने के निर्माण में 35.48 करोड़ रुपये खर्च होंगे। झारखंड पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन इन थानों का निर्माण कर रही है. साल भर में इन पुलिस स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा।
4. छत्तीसगढ: कार में लगी आग, वाइफ-हसबैंड व तीन बेटियों की जलकर मौत
रायपुर। छत्तीसगढ में राजनांदगांव-खैरागढ़ मार्ग पर ठेलकाडीह पुलिस स्टेशन एरिया के सिंगारपुर के पास शादी समारोह से कार में सवार होकर घर लौट रहे एक परिवार के पांच लोग की जलकर मौत हो गई। मृतकों में वाइफ-हसबैंड व तीन बेटियां शामिल हैं। शादी समारोह से लौटने के दौरान आधी रात रास्ते में कार पुलिया से टकराकर पलट गई और उसमें आग लग गई। आग ने तत्काल इतना भयावह रूप ले लिया कि कोई निकल नहीं पाया और उनकी जलकर मौत हो गई।राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ स्थित गोलबाजार निवासी सुभाष कोचर अपनी पत्नी व 20 से 27 साल की तीन बेटियों के साथ शादी समारोह में शामिल होने बालोद गए थे। शादी समारोह में शामिल होकर पांचों कार से देर रात घर लौट रहे थे।राजनांदगांव-खैरागढ़ मार्ग पर कार पलटने के बाद उसमें आग लग गई। आग ने मिनटों में इतना भवावह रूप ले लिया कि कोई बाहर नहीं निकल पाया। सुभाष कोचर उनकी पत्नी व तीन बेटियों की जलकर मौत हो गई। कार भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
5. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 : 406 महिला सहित 730 ने किया नामांकन
धनबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम व द्वितीय चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए 406 महिला व 324 अन्य को लेकर कुल 730 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।वार्ड सदस्य के लिए तोपचांची प्रखंड से 127 महिला व 71 अन्य, टुंडी 78 महिला व 66 अन्य, पूर्वी टुंडी में 38 महिला व 22 अन्य, बाघमारा से 18 महिला व 10 अन्य, धनबाद में एक महिला व एक अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया।मुखिया के पद के लिए तोपचांची में 23 महिला व 44 अन्य, टुंडी में 22 महिला व 22 अन्य, पूर्वी टुंडी में 6 महिला व 4 अन्य, बाघमारा से 11 महिला व 15 अन्य, धनबाद से 2 महिला व एक अन्य ने नामांकन दाखिल किया।पंचायत समिति सदस्य के लिए तोपचांची में 28 महिला व 32 अन्य, टुंडी में 18 महिला व 17 अन्य, पूर्वी टुंडी में 9 महिला व 6 अन्य, बाघमारा से 6 महिला व 5 अन्य, धनबाद से 2 महिला व एक अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया।जिला परिषद सदस्य के लिए तोपचांची से 6 महिला व 5 अन्य, टुंडी से 4 महिला व 2 अन्य, पूर्वी टुंडी से 4 महिला, बाघमारा से 2 महिला व धनबाद से एक महिला ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
6. धनबाद: कालूबथान केथारडीह सीएमआर भट्टा में रेड, 50 टन कोयला जब्त,
धनबाद। एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार देर शाम काालूबथान ओपी एरिया के केथारडीह स्थित सीएमआर भट्टा में रेड कर 500 टन अवैध कोयला जब्त किया गया। भट्टा में पांच अवैध कोयला लदा ट्रक भी जब्त किया गया.। रेड में निरसा एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार भी मौजूद थे। एसडीएम प्रेम तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भट्टा मालिक अमन सिंह द्वारा अवैध कोयले का कारोबार किया जा रहा था। इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। जब्त कोयले को कालूबथान पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। कुछ दिन पूर्व में भी उक्त भट्ठे में रेड हुई थी। मामले में भट्टा संचालक अमन सिंह समेत अन्य के खिलाफ कोयला चोरी का मामला दर्ज किया गया है।
7. धनबाद: चासनाला में बाइकर्स गैंग टीचर के गले से चेन झपटा
धनबाद। बाइकर्स गैंग ने शुक्रवार को पाथरडीह पुलिस स्टेशन एरिया में सीएचसी चासनाला के समीप एक टीचर के गले से सोने की चेन झपट लिया। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन की। बताया जाता है कि मध्य विद्यालय डिगवाडीह 10 नंबर की शिक्षिका शीला कुमारी (55) कोविड का बूस्टर डोज लेने के लिए सीएचसी चासनाला गयी थी। बाइकर्स गैंग ने गले से चेन झपट धक्का देकर गिरा भाग निकला। नीचे गिरने से शिक्षिका के हाथों में फैक्चर आने की भी सूचना है। शिक्षिका धनबाद के बाबूडीह की रहने वाली हैं।शिक्षिका ने बताया कि चेन की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है।