Morning news diary-4 October: बोकारो पुलिस लाइन में गोली लगने से कांस्टेबल की मौत, ATM काटकर 25 लाख रुपये, चाईबासा मर्डर का खुलासा, अन्य
1. बोकारो: पुलिस लाइन में INSAS rifle से हुई फायरिंग, पुलिस कांस्टेबल सुशील द्विवेदी की मौत
बोकारो। पुलिस लाइन में रविवार की रात INSAS rifle से फायरिंग होने से पुलिस कांस्टेबल सुशील द्विवेदी की मौत हो गयी। उसके इंसास राइफल से गोली चलने की बात कही जा रही है। एसपी चंदन कुमार झा समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे व छानबीन की।
सुशील द्विवेदी सेक्टर-12 पुलिस स्टेशन से ड्यूटी कर बोकारो पुलिस लाइन जा रहा था। वह पुलिस लाइन में ही रहता था। इसी दाैरान इंसास राइफल से गोली चली और उसकी माैत हो गई। सुशील वर्ष 2011 में झारखंड पुलिस में बहाल हुआ था।
राइफल से गोली चलने की होगी साइंटिफिक जांच
एसपी चंदन कुमार झा ने बताया है कि मामले की जांच चल रही है । मृतक सुशील द्विवेदी के राइफल से गोली कैसे चली । इसकी तकनीकी व साइंटिफिक जांच की जायेगी। पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांंडेय ने कांस्टेबल की मृत्यु पर संवेदना प्रकट किया है। गोली मृतक के सीने को पार कर पीठ से निकल गई है।
धनबाद में रहता है फैमिली
सुशील द्विवेदी का पूरा परिवार हीरापुर के विनोद नगर में रहता है.। सुशील के पिता ब्रह्मदेव द्विवेदी माडा के रिटायर स्टाफ हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद वह भी बोकारो पहुंचे। सुशील की पत्नी का नाम नेहा द्विवेदी है। उसे एक तीन साल की बेटी है।
2. चाईबासा: एक ही फैमिली के एक बच्चे समेत चार लोगों की मर्डर का खुलासा, दो अरेस्ट
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम में हाटगम्हरिया पुलिस स्टेशन एरिया के केंदपोसी गांव के मोइकलोर टोला एक ही परिवार के चार लोगों की मर्डर मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पारिवारिक ईर्ष्या के कारण बदले की भावना को लेकर बड़े बेटे और उसके साथी ने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर जेेल भेज दियाहै। यह जानकारी एसपी अजय लिंडा ने प्रेस कांफ्रेस में दी।
एसपी अजय लिंडा ने 36 घंटे के अंदर इस मामले को सुलझा दिया है। पुलिस ने मामले में मारतोम खंडइत (27 वर्ष) ने उसके साथी राम सिंकु (30 वर्ष) को अरेस्ट किया है। दोनों ने मिलकर मारतोम के तीन साल के बेटे के साथ चार लोगों की मर्कर शुक्ररवार की रात कर दी थी। इसमें पिता ओनमो खंडइत उर्फ श्रीराम खंडइत (54 वर्ष), मां मानी खंडइत (37 वर्ष), छोटा भाई गोबरा खंडइत (22 वर्ष) और खुद के बेटे बासुदेव खंडइत (तीन वर्ष) की मर्डर कर दी थी। धारदार हथियार (कुलहाड़ी व चापड़) से गर्दन काटकर कर चारों की नर्रडर की गयी थी।
एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त खून लगा चापड़ व खून से सना टांगी, आरोपी मारतोम खंडइत का खून लगा टी-शर्ट व हाफ पैंट बरामद किया गया है।उन दोनों का मारतोम के बेटे को मारने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन घटना के वक्त मारतोम की मां के बगल में सो रहा उसका बेटा नींद से जग गया और चिल्लाने लगा। इससे डर कर राम सिंकु ने उसके बेटे के गर्दन पर भी चापड़ से प्रहार कर दिया और उसकी मौत हो गयी।
3. मुजफ्फरपुर: ATM काटकर 25 लाख रुपये लेकर भागे क्रिमिनल
मुजफ्फरपुर। सदर पुलिस स्टेशन एरिया के कच्चे-पक्की इलाके में शातिर चोरों ने एक्सिस बैंक के एटीएम को काटकर लगभग 25 लाख रुपये की चोरी कर ली है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। सीसीटीवी को खंगाला गया।
बताया जाता है कि शनिवार की देर रात चोर एक्सिस बैंक के एटीएम घुसकर चोरों ने गैस कटर मशीन से काटकर कैश बॉक्स की चोरी कर ली। एटीएम लगे सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर दिया।इसलिए आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया है। इसके पूर्व इसी एटीएम में कैश जमा करने के दौरान 25 लाख रुपये लूट लिये थे।
4. धनबाद: हीरक रोड पर आधा दर्जन बसों से लूटपाट का प्रयास
धनबाद। तेतुलमारी पुलिस स्टेशन एरिया के हीरक रोड में शनिवार की रात रांची, भागलपुर व गोड्डा आने-जाने वाली आधा दर्जन बसों पर क्रिमिनलों ने हमला कर लूटपाट का प्रयास। हमले में रांची जाने वाली महराजा बस (जेएच 02 बीडी 7800), रांची से भागलपुर जा रही कोहिनूर बस(जेएच 23 ए 1006) व रांची से गोड्डा जा रही आशीर्वाद बस(जेएच 09वी 1151)का शीशा चूर हो गया। बस संचालकों ने मामले की शिकायत तेतुलमारी पुलिस स्टेशन में की है। तेतुलमारी शक्ति चौक के पास चार-पांच नकाबपोश क्रिमिनलों का दल बस देख कर वे उन्हे रोकने की कोशिश करने लगे। जब ड्राइवर ने बस नहीं रोकी तो उन लोगों ने पत्थर से बसों पर हमला शुरू कर दिया। इस दौरान वहां से लगभग आधा दर्जन बसें गुजर रही थीं। घटना के बाद आगे जा रही पुलिस पेट्रोलिग टीम सूचना दी गयी, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक सभी क्रिमिनल भाग चुके थे।
5. धनबाद: डीसीए का डेलीगेशन झरिया एमएलए पूर्णिमा से मिला,
धनबाद। धनबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DCA) का एक डेलीगेशन प्रसिडेंट मनोज कुमार के नेतृत्व में झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह से मुलाकात की। एमएलए ने कहा वह खेलों के विकास के लिए हरसंभव कदम उठायेगी। जियलगोरा स्थित बीसीसीएल का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पूरे जिले का गौरव है। इसके विकास और रखरखाव को बेहतर बनाने के लिए वह हरसंभव सकारात्मक प्रयास करती रहेंगी। इसके लिए बीसीसीएल मैनेजमेंट से बात की जायेगी। ताकि यहां न सिर्फ बीसीसीआइ के मैचों का आयोजन हो सके बल्कि झरिया के साथ धनबाद को भी एक बेहतरीन स्टेडियम मिल सके। इससे यहां के बच्चे खेल के क्षेत्र में नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बना सके।
डीसीए अध्यक्ष ने धनबाद में इंटरनेशनल स्तर का एक स्टेडियम निर्माण पर पूर्णिमा के साथ विचार-विमर्श किया। कहा-झारखंड सरकार या जिला प्रशासन अगर जमीन मुहैया करा दें तो धनबाद में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जा सकता है। पूर्णिमा ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार से बात करने का आश्वासन दिया।
डीसीए प्रसिडेंट मनोज कुमार ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की ऐतिहासिकता के बारे में बताया और कहा कि यहां बीसीसीआइ के मैचों का अक्सर आयोजन होता रहा है। सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर, कपिलदेव जैसे कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी यहां खेल चुके हैं। लेकिन आज यह स्टेडियम रखरखाव के अभाव में जर्जर स्थिति में है। इसके अलावा बोर्ड मैचों के आयोजन के लिए मानक के अनुसार ड्रेसिंग रूम, अंपायर्स रूम, जिम, स्क्रीन बोर्ड नहीं है। कैशियर ललित जगनानी ने कहा कि विकेट मैदान का हिस्सा भी काफी खराब स्थिति में है। ऐसी परिस्थिति में यहां बोर्ड के मैचों का आयोजन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि जेएससीए और डीसीए ने बीसीसीएल प्रबंधन को पत्र लिखकर यह प्रस्ताव भी रखा कि वह इसके विकास और रखरखाव का जिम्मेदारी सौंप दें। इसके लिए वह बीसीसीएल प्रबंधन के साथ एमओयू करने को तैयार है। वह इसे सहर्ष करेगी जिससे यहां बड़े मैचों का आयोजन किया जा सके।
6. नौकरी को ले देश के लोगों को माइंडसेट बदलने की जरूरत : दिलीप सैकिया
धनबाद। बीजेपी के राषट्रीय. महासचिव व झारखंड प्रभारी दिलीप सैकिया ने कहा है कि बेरोजगारी शब्द का प्रयोग ही गलत है। भारत में लोगों के लिए काम की कमी नहीं है। लेकिन लोगों का रोजगार को लेकर नजरिया सरकारी नौकरी तक ही सिमट कर रह गया है। इस माइंड सेट को बदलने की आवश्यकता है। केवल सरकारी नौकरी से ही देश का विकास नहीं हो सकता। यदि ऐसा होता तो देश आत्मनिर्भर नहीं बन पाता।
दो दिवसीय धनबाद दौर आये सैकिया रविवार को बाघमारा एमएलए ढुल्लु महतो के बुलावे पर उनके पैतृक गांव चिटाही स्थित रामराज मंदिर में पूजा करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर किसी को सरकार रोजगार नहीं दे सकती। लोगों को इसके लेकर अपना नजरिया बदले की जरूरत है। सरकार के पास सीमित संख्या में सरकारी नौकरी है। जिनपर प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जाती है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ चला है। इसको लेकर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कामों की फेहरिस्त गिनाई। वहीं हेमंत सरकार पर निशाने साधते हुए महामंत्री ने कहा कि विधि व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार पूरी तरह से पंगु हो गई है। अपराधी जेल में बंद रहते हुए भी समानांतर सरकार चला रहे हैं। व्यवसायियों से खुले आम रंगदारी मांगी जा रही है और नहीं दिए जाने पर हत्या तक हो रही है। लेकिन राज्य सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। उन्होंने बाघमारा में रामराज मंदिर बनने और अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने पर कहा कि राम राज का मतलब गुड गवर्नेंस है। न्याय के साथ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाना ही राज राज्य है।
कार्यक्रम में बाघमारा एमएलए ढुल्लु महतो, धनबाद महानगर के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, धनबाद महानगर के प्रभारी अभय सिंह सहित अन्य नेता उपस्थित थे।