झारखंड: जुमला साबित हुआ न खायेंगे, न खाने देंगे की बात: तारिक अनवर
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनवर ने बीजेपी एवं पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने रांची में रविवार को प्रेस कांफ्रेस में कहा कि पीएम मोदी की की न खायेंगे, न खाने देंगे की बात जुमला बनकर रह गई है। तारिक ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार चरम पर है। इस दौरान उन्होंने अमेजॉन रिश्वत कांड और गुजरात के बंदरगाह पर नशीली पदार्थों के पकड़े जाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना की।
रांची। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनवर ने बीजेपी एवं पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने रांची में रविवार को प्रेस कांफ्रेस में कहा कि पीएम मोदी की की न खायेंगे, न खाने देंगे की बात जुमला बनकर रह गई है। तारिक ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार चरम पर है। इस दौरान उन्होंने अमेजॉन रिश्वत कांड और गुजरात के बंदरगाह पर नशीली पदार्थों के पकड़े जाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना की।
किशनगंज : वर्ष 2025 तक राज्य में खुलेंगे 29 मेडिकल कॉलेज : मंगल पांडेय
बिहार में राजद के साथ गठबंधन मजबूत
तारिक अनवर ने कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने संबंधी एक प्रश्न के जवाब में कहा कि कन्हैया में कांग्रेस को भविष्य दिख रहा है। उन्होंने बिहार में राजद के साथ गठबंधन को मजबूत बताया। झारखंड के मुद्दे पर कहा कि एक-दो मुद्दों पर बात चल रही है, बाकी सब ठीकठाक है। तारिक अनवर ने कहा कि कन्हैया कुमार ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद स्पष्ट तौर पर कहा था कि कांग्रेस ही देश को बचा सकती है। हम ऐसे तमाम लोगों को साथ लेकर चलेंगे जो देश और धर्मनिरपेक्षता के साथ हैं।
उन्होंने अमेजॉन रिश्वत कांड की जांच की मांग करते हुए कि विदेशी कंपनियों को देश में कारोबार करने देने का विरोध करनेवाली भाजपा ने सौ प्रतिशत तक निवेश की अनुमति प्रदान कर दी। अमेजॉन के साथ हुए करार के लिए सौदेबाजी में 8546 करोड़ रुपये की घूसखोरी पर सवाल उठाते हुए इसकी जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि इस करार से देश के छोटे-छोटे लाखों कारोबारी को अपना काम समेटना पड़ रहा है।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में देश में नौ करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं। केंद्र सरकार को इसकी सुध ही नहीं। गुजरात के पोर्ट पर नशीली पदार्थों के पकड़े जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देकर नशे की जद में धकेलना चाहती है। ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा का नारा देनेवाली पार्टी ने पूरे देश की संपत्ति को बेच दिया है। आजादी के बाद के वर्षों में जो संपत्ति अर्जित की गई थी, उसकी कीमत लगा दी गई है।
पंजाब में सीएमके बदले जाने से राजनीतिक हलचल पर अनवर ने कहा कि बीजेपी आधा दर्जन स्टेट के सीएम को बदला लेकिन मीडिया के एक वर्ग को कांग्रेस के सीएम के बदले जाने से ही आपत्ति है। यह हमारा अंदरूनी मामला है। मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर समेत अन्य मौजूद थे।